जसवंतनगर( इटावा)। रमजान के पाक महीने के बाद शुक्रवार शाम जब इस्लाम अनुयायियों को चांद का दीदार हुआ तो उनमें खुशी की लहर फैल गई ।हर तरफ एक दूसरे को मुबारकबाद देने का सिलसिला चालू हो गया।

खुशी के इस मौके पर नगर की  मस्जिदो के आसपास के इलाकों में जमकर पटाखे गूंज लगे।
   चांद  दिखने को लेकर संशय उत्पन्न हो गया था, क्योंकि शाम से ही यहां जसवंत नगर इलाके के आसमान में बादल छा गए थे । अंधड़ चल रहा था। मगर 7:00 बजे के बाद पूर्वोत्तर की तरफ बादल  साफ हुआ और  छतों पर चांद के दीदार के लिए बेताब खड़े लोगों को  जैसे ही एक झलक चांद की दिखी,  एक दूसरे को मुबारकबाद देने का सिलसिला चालू हो गया ,साथ ही ईद शनिवार को मनाए जाने को लेकर लोग खरीद-फरोख्त के लिए बाजारों की ओर दौड़ पड़े।
*वेदव्रत गुप्ता

By Editor