Sunday , May 19 2024

सिस हाट गांव में शॉर्ट सर्किट से घर में आग लगी, सबकुछ स्वाहा

 

फोटो :आंग से घर का सब कुछ स्वाहा

जसवंतनगर (इटावा)। रविवार रात ग्राम  सिसहाट में विद्युत की शॉर्ट सर्किट से एक मकान मेंभीषण आग लग गई जिससे घर  गृहस्थी के  सारे सामान स्वाहा  हो गए। लगभग दोलाख का का घरेलू सामान राख हुआ है। परिवार सड़क पर आ गया है।

   शॉर्ट सर्किट की जैसे ही सूचना यहां के विद्युत केद्र को  मालूम हुई, सिसहॉट गांव की बिजली काट दी गई और लाइनमैन बॉबी सिंह के नेतृत्व बिजली कर्मी गांव पहुंचे और आग बुझाने में साथ दिया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम निवासी हरीश यादव अपनी मां कलिंद्री देवी और बच्चों के साथ किसी शादी समारोह में गए हुए थे, तभी शॉर्ट सर्किट से आग लगी और जब धुंआ और तेज लपटें घर से उठने लगी तो ग्रामीणों ने अपने अपने समर चलाकर जैसे तैसे 1 घंटे के अंदर  बुझा ली। ग्रह मालकिन  कलिंद्री देवी पत्नी बलबीर सिंह और अन्य परिजनों का घटना से रो रो कर बुरा हाल है । गांव वाले उन्हें सांत्वना दे रहे थे। आग शाम 7 बजे के आसपास लगी बताई गई है। हजारों रुपए का गल्ला , कपड़ा टीवी फ्रिज कूलर अलमारी बेड आदि के अलावा कुछ नगदी  भी राख हुई है ।घटना से व्यथित परिवार और ज्यादा नुकसान के बारे में कुछ  बताने में असमर्थ था। जब तक दमकल की टीम आती, आग गांव वालों ने  आग बुझा कर घटना के शिकार परिवार के  लिए खाने पीने की व्यवस्था करना शुरू किया था।
* वेदव्रत गुप्ता