मुंबई: महाराष्ट्र विधान भवन में बीते दिनों एनसीपी (एसपी) के विधायक और भाजपा विधायक के समर्थकों के बीच झड़प हो गई। इस मामले के चलते पूरे राज्य में सियासी हलचल बढ़ गई। आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति भी तेज हो गई। ऐसे में अब इस मामले में महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने विधान भवन में दोनों विधायकों के समर्थकों के बीच हुई मारपीट के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को जिम्मेदार बताया। साथ ही उनके इस्तीफे की मांग भी की। उन्होंने कहा कि इस झड़प के लिए फडणवीस जिम्मेदार हैं और उन्हें प्रायश्चित के रूप में इस्तीफा देना चाहिए।

अब समझिए क्या है पूरा मामला
बता दें कि बीते गुरुवार को विधान भवन (मुंबई) में एनसीपी (एसपी) विधायक जितेंद्र आव्हाड और भाजपा विधायक गोपीचंद पडलकर के समर्थकों के बीच जोरदार झड़प हो गई थी। दोनों गुटों में मारपीट हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उस समय विधानसभा सत्र चल रहा था। इस घटना ने सरकार की छवि पर सवाल खड़े कर दिए।

विधानसभा बना WWE का अखाड़ा- सपकाल
सपकाल ने कहा कि लोग विधानसभा में अपने मुद्दे उठवाने के लिए प्रतिनिधि चुनते हैं, जिसमें किसानों की समस्या, बेरोजगारी, महिलाओं की सुरक्षा जैसे मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए थी, लेकिन वहां WWE जैसा नजारा देखने को मिला। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह गुंडों और बदमाशों को बढ़ावा देती है, और यही हिंसा अब लोकतांत्रिक संस्थानों में भी देखने को मिल रही है।

स्पेशल पब्लिक सिक्योरिटी बिल 2024 पर भी उठाया सवाल
साथ ही सपकाल ने हाल ही में पास हुए महाराष्ट्र स्पेशल पब्लिक सिक्योरिटी बिल 2024 पर भी सवाल उठाया। यह बिल अर्बन नक्सलवाद और गैरकानूनी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए लाया गया है, जिसमें 7 साल की सजा और भारी जुर्माना तक हो सकता है। उन्होंने पूछा कि क्या ये कानून बजरंग दल और आरएसएस पर भी लागू होगा? इसके साथ ही सपकाल ने कहा कि अभी तक मामले में उपमुख्यमंत्री अजित पवार चुप क्यों हैं?

By Editor