उन्नाव:उन्नाव की सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ले में एक शोहदे ने युवती के घर में घुसकर उस पर चाकू से हमला कर दिया। पेट, गर्दन और चेहरे पर चाकू घाव होने से उसे तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे कानपुर हैलट रेफर कर दिया गया। जहां उसने दम तोड़ दिया।

23 साल की युवती सदर कोतवाली क्षेत्र में अपने ननिहाल में परिवार के साथ रहती है। उनके पड़ोस में रहने वाले एक रिश्तेदार के यहां दीपक का आना जाना था। दीपक काफी समय से उसे परेशान कर रहा था। शनिवार सुबह युवती घर में वृद्ध नानी के साथ थी।

उनके माता, पिता, नाना, और दो भाई धान की रोपाई करने खेत गए थे। नानी ने बताया कि अचलगंज थाना क्षेत्र के गांव बंधूखेड़ा निवासी दिलीप ने सुबह करीब 10 बजे दरवाजा खटखटाया। नातिन ने जैसे ही दरवाजा खोला वह घर में घुस आया और बदसलूकी करने लगा।

शोर मचाने पर नानी कमरे के पास पहुंचीं तो गुस्साए दिलीप ने नातिन पर चाकू से कई वार कर दिए। इसके बाद वह छत से होकर पड़ोसी के प्लाॅट में फांदकर भाग गया। नातिन लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गई। नानी ने पड़ोस में रहने वाली अपनी दूसरी बेटी को आवाज देकर बुलाया और नातिन को जिला अस्पताल पहुंचाया।
जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें कानपुर हैलट रेफर कर दिया। शाम तीन बजे युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना पर शाम चार बजे सीओ सिटी सोनम सिंह, फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंची और जांच की।

प्रत्यक्षदर्शी नानी के बयान दर्ज
पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शी नानी के बयान दर्ज किए। कोतवाल अवनीश सिंह ने बताया कि मृतका की मां की तहरीर पर आरोपी युवक दिलीप के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। उसकी गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें लगाई गईं हैं। हत्यारोपी के कुछ दोस्तों से भी कोतवाली में पूछताछ की जा रही है।

हिदायत देने की कार्रवाई से बढ़ता गया आरोपी का हौसला
दोस्ती और फोन पर बातचीत से इन्कार करने पर शोहदे ने युवती की चाकू मारकर हत्या के मामले में पुलिस की लापरवाही रही है। थाने और महिला हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत के बाद सिर्फ आरोपी को हिदायत ही दी गई। जिससे उसके हौसले बढ़ते गए और वह बार-बार हरकत करता रहा। मृतका की मां का कहना है कि अगर पुलिस कार्रवाई करती तो बेटी जिंदा होती।

By Editor