Friday , March 29 2024

admin

शराब के नशे में पति ने पत्नी पर किया चाकू से जानलेवा हमला

संवाददाता/रायबरेली।देर रात शराब के नशे में पति ने पत्नी पर किया चाकू से जानलेवा हमला मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सीएमओ ऑफिस के पास का है जहां देर रात किराए के मकान में अपने पति से अलग रह रही महिला को उसके पति ने शराब के नशे में घर में घुसकर चाकू से हमला कर दिया पति के हमले में पत्नी सीमा के गले पर गंभीर चोटें आई हैं और वह बुरी तरह से घायल हो गई पत्नी के चिल्लाने पर मुहल्ले वालों ने आरोपी पति को पकड़कर पुलिस को सौंपा वहीं पत्नी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है

150 वर्ष पुरानी ग्राम समाज की जमीन पर बने मंदिर पर दबंगों का कब्जा

संवाददाता /माधव संदेश रायबरेली।उत्तर प्रदेश के जनपद रायबरेली में दबंगों का जमीनों पर कब्जा बदस्तूर जारी है हद तो तब हो गई जब डेढ़ सौ साल पुराने ग्राम समाज की जमीन पर बने मंदिर पर दबंगों ने कब्जा कर लिया जब ग्राम वासियों ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने ग्रामीणों को जान से मारने की धमकी दी जहां आज दर्जनों के ऊपर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई ।जहां रायबरेली की जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने उचित जांच करा कर ग्रामीणों को न्याय दिलाने की बात कही है मामला रायबरेली के थाना गुरबक्श गंज ग्राम पूरे वंशीवट मजरे रसूलपुरा गुण्डा सदर तहसील का है।

बताया जा रहा है ग्राम समाज की जमीन पर शीतला माता का बहुत पुराना मंदिर जो कि लगभग डेढ़ सौ वर्ष पुराना है और जो की आबादी की जमीन में बना हुआ है वहां विगत कई वर्षों से पूजा अर्चना एवं भंडारे का विशाल आयोजन किया जाता है यह सब आयोजन ग्राम वासियों के सहयोग से किया जाता है वही ग्राम वासियों ने उस मंदिर का चारों तरफ से भव्य निर्माण भी किया यह निर्माण ग्राम वासियों की मदद से चंदा लगाकर किया गया जिसमें चारों तरफ पिलर व नींव का निर्माण भी किया गया। मंदिर का निर्माण कार्य अभी भी ग्राम वासियों की मदद से चल रहा है यहां तक कि गांव के मौजूदा मुखिया ग्राम प्रधान से जब इस मामले में बात की गई तो ग्राम प्रधान ने भी बात को स्वीकार और कहा ये मंदिर आबादी की जमीन पर बना हुआ है जिसके कागज भी ग्राम वासियों के पास है बताया जा रहा है कि दबंगों द्वारा उपरोक्त भूमि गाटा बताकर जबरदस्ती मंदिर के कार्य को रुकवाया जा रहा है, वही ग्राम वासियों ने यह भी बताया है कि मंदिर के संबंध में 10 सितंबर 2021 को ग्राम वासियों एवं श्री कृष्ण के मध्य सुलह समझौता भी हो चुका है जिससे श्री कृष्ण से ग्राम वासियों का कोई वास्ता सरोकार नहीं है लेकिन इसके बावजूद भी दबंग श्री कृष्ण अपनी मनमानी कर रहा है और अपने गुर्गों के साथ मंदिर के निर्माण कार्य को रुकवा रहा है फिलहाल अब देखना है कि ग्राम वासियों को न्याय मिलता है या फिर दबंग अपने मकसद में कामयाब हो जाएंगे।

वर्ल्ड रैबीज डे पर आज सिटी सेंटर द्वारा 500 पालतू कुत्तों की अलग-अलग वैरायटी को रैबीज का टीका लगाया गया 

इटावा। इटावा में फ्री सेंपलिंग फ्री टीकाकरण किया गया कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य ने केक काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की डॉ० राजेंद्र सिंह कुशवाहा ने रैबीज का टीका लगाकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया रैबीज एक विषाणुजनित संक्रामक बीमारी है । यह वायरस संक्रमित पशुओं के काटने और खरोंचने से मनुष्यों में फैलता है । यह एक जानलेवा रोग है । इसकी रोकथाम के लिए एंटी रैबीज का टीका ही बचाव का तरीका है । रैबीज एक तरह का संक्रमण है, जो संक्रमित जानवरों के काटने से मानव शरीर में फैलता है । संक्रमण मानव के मस्तिष्क तक पहुंच जाए, तो उसके दिमाग में सूजन आ जाती है । जिससे व्यक्ति कोमा तक में चला जाता है । उसे कभी-कभी पानी से डर लगता है, इसके अलावा लकवा भी हो सकता है । सही समय में इलाज न कराने पर संक्रमित व्यक्ति की जान तक जा सकती है । मुख्य लक्षण बुखार आना, सिर दर्द, घबराहट, बेचैनी, चिंता और व्याकुल रहना, भ्रम की स्थिति में रहना, खाना निगलने में मुश्किल होना, बहुत अधिक लार निकला रैबीज के लक्षण है। इसके आलावा पानी से डर लगना, पागलपन करना व अनिद्रा की समस्या भी संक्रमित व्यक्ति को होती है। कार्यक्रम में अंकित श्रीवास्तव अनिता श्रीवास्तव मनोज श्रीवास्तव के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे ।

*आवास विकास परिषद ने जमीन पर किया कब्जा*

इटावा। इटावा के सूट मील के किसानों ने आवास विकास परिषद के अधिकारियों पर उनकी जमीन हथियाने का आरोप लगाया है। जिसके चलते किसान अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन पर लगातार 12 दिन हुए बैठे है। लेकिन अभी तक किसी प्रशासनिक अधिकारी ने उनके पास जाना तो दूर उनकी समस्या सुनना भी मुनासिब नही समझा है। जबकि बीते दिन पीड़ित सौकड़ों किसानों ने परिवार सहित इटावा जिलाधिकारी कार्यालय पहुँच कर प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों से सम्बंधित एक ज्ञापन डीएम साहब को सौंप कर न्याय की गुहार लगाई जा चुकी है। लेकिन अभी तक किसी अधिकारी ने किसानों की इस समस्या का कोई हल नही निकाला है। ज्ञापन सौंपे हुए किसनों को पूरे 48 घण्टे हो गए हैं,लेकिन अधिकारियों के कान में जू तक नहीं रेंगी।

किसानों ने मांग की है कि आवास विकास परिषद अधिकारियों की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए और आवास विकास के भीतर जितना भी काम चल रहे हैं। उनके कार्यो को तत्काल रोका जाए।

बेचारे किसान जिनके पास रहने के लिए अपना घर तक नही है वो लगातार अपना हक मांग रहे हैं, लेकिन उनका हक आज तक नहीं मिल सका। कुछ बुजुर्ग किसानों ने सोचा था कि बीजेपी की सरकार में सभी गरीबों को समय रहते न्याय मिल जायेगा लेकिन इस सरकार ने भी गरीब और किसानों पर अत्याचार करके सड़क पर खड़ा कर दिया है।

किसानों ने बताया जिस जमीन पर बैठ कर आज वे धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हैं वह जमीन उनकी खुद की है,कभी वे इस जमीन पर फसलें उगाते थे। लेकिन क्या पता कि एक दिन उन्हें अपनी ही जमीन की पाने के लिए उसी जमीन पर धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा।

किसानों ने प्रशासन को ऐलानिया चेताया है यदि आगामी दिन शुक्रवार तक उन्हें न्याय नही मिला तो वे आवास विकास परिषद के किसी अधिकारी कर्मचारियों को अपनी जमीन के अन्दर किसी सूरत में घुसने नही देंगे।

*केंद्रीय विद्यालय में पुलिस ने किया छात्रों को जागरूक*

भरथना,इटावा। शासन की मंसानुसार प्रदेश भर में चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान व नारी सुरक्षा, नारी सम्मान और नारी स्वावलंबन के तहत भरथना के प्रभारी निरीक्षक मंसूर अहमद ने बुधवार को क्षेत्र के साम्हो अन्तर्गत केंद्रीय विद्यालय जवाहर नवोदय विद्यालय मेंं छात्र-छात्राओं को महिला सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण के बारे में जागरूक किया गया है।

इस अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक जनाव अहमद ने छात्र-छात्राओं को बताया की प्रदेश सरकार चाहती है कि देश की नारी अपनी शक्ति को पहचाने और नारी होना पर गर्व महसूस करे। उन्होंने कहा है कि शासन और प्रशासन की दम पर महिलाएं किन किन ऊंचाइयों पर पहुँच गईं है। इतिहास में देखने की जरूरत है। आज उत्तर- प्रदेश पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण हेतु छत्राओ को जागरूक करने की दृष्टिगत अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मिशन शक्ति अभियान नारी सुरक्षा,नारी सम्मान, नारी स्वाबलंबन के अंतर्गत जनपद वार गठित किए गए महिला सुरक्षा विशेष दल के क्रम में बुधवार इस अभियान के तहत जवाहर नवोदय विद्यालय में छात्र-छात्राओं व खास कर महिला उत्पीड़न की रोकथाम संबंधी अधिकारों एवं महिला उत्पीड़न के संबंध में पुलिस द्वारा जानकारियां उपलब्द कराई जा रही हैं,साथ ही उनसे जुड़ी हकने वाली कार्यवाही के बारे में जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने छत्राओ से कहा कि पुलिस द्वारा चलाई जा रही हेल्पलाइन नंबर-1090, 1076, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-181,यूपी 112 आदि के बारे में जानकारी रखने की जरूरत है। किसी भी अप्रिय घटना के बारे में संदेह होने पर उक्त नंबर या तत्काल स्थानीय थाना पुलिस को सूचित कर सुरक्षित रहे।

पुलिस विभाग के इस जागरूकता अभियान व गोष्ठी में प्रमुख रूप से विद्यालय के प्रधानाचार्य रहुफ अहमद व विद्यालय सभी छात्र-छात्राओं के अलावा समस्त शिक्षक मौजूद व कर्मचारी मौजूद रहे।

*दुकानदार फुटपात खाली करदें-एएसपी ग्रामीण*

भरथना,इटावा। इटावा के अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने कहा है कि भरथना नगर क्षेत्र के व्यापारी हरहाल में अपनी दुकानों और अपने प्रतिष्ठानों के सामने पड़े फुटपात पर किसी प्रकार का कोई व्यापार न करें, बल्कि अपने सामने पड़े फुटपात पर किसी हाथठेला आदि फुटपात पर बैठ कर व्यापार करने वाले को कतई बैठने नही दें। उन्होंने साफ तौर पर व्यापारी व दुकानदारों को निर्देशित करते हुए कहा है कि फुटपात पर अतिक्रमण दिखा और नगर की सड़कों पर जाम लगा तो गृहस्वामी व दुकान स्वामी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी,इस लिए व्यापारी और गृहस्वामी सचेत हो जाएं।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सिंह बुधवार की शाम भरथना नगर में पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह व प्रभारी निरीक्षक मन्सूर अहमद व पुलिस बल की मौजूदगी में पैदल गस्त पर निकले हुए थे।

एएसपी ग्रामीण श्री सिंह ने पैदल गस्त के दौरान पुलिस कर्मियों को निर्देशित कर राह में जगह जगह खड़े कुछ युवाओं की जामा तलासी के साथ मार्केट में खड़ा होने और देर शाम बाजार में क्या काम है जैसी जानकारी हासिल की। साथ ही व्यापारियों और छोटे छोटे दुकानदारों से भी सुरक्षा व्यवस्था आदि को लेकर सम्वाद किया और जानकारी हासिल की उन्होंने व्यापारियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए वाहन चैकिंग कर आवश्यक कागजात लेकर चलने व हैलमेट लगाकर बाइक स्कूटी चलाने की सलाह भी दी है। पैदल गस्त के दौरान भरथना कस्बा पुलिस चौकी प्रभारी मलोक चंद,भरथना कोतवाली के एसएसआई व पुलिस फोर्स मौजूद रहा।

विशेष साज-सज्जायुक्त दरबार में माँ दुर्गा का मनमोहक भवन तैयार किया गया

भरथना।शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर मोहल्ला मोतीगंज स्थित राजाराम पोरवाल पीतल वालों के हाता में श्री नवदुर्गा पूजा महोत्सव (रजि0) भरथना के तत्वाधान में चल रहे 26वें श्री नवदुर्गा पूजा महोत्सव में भी विशेष साज-सज्जायुक्त दरबार में माँ दुर्गा का मनमोहक भवन तैयार किया गया है। जहाँ आचार्य अमित मिश्रा व राहुल दीक्षित द्वारा सांय पूजन अर्चन, आरती के साथ प्रतिदिन भक्तों के दर्शनार्थ खोले जाने वाले माँ दुर्गा के स्वरूपों के दर्शन कर श्रद्धालु भक्तजन सामूहिक रूप से पाण्डाल में उपस्थित होकर संगीतमयी आरती का गुणगान कर रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान समिति अध्यक्ष नेक्से पोरवाल, भरत पोरवाल, देवेन्द्र पोरवाल, दीपू अवस्थी, मोनू शुक्ला, राजू साँई, अनिल श्रीवास्तव, बृजकिशोर गुप्ता रूपे, राजीव पोरवाल, लॉली पोरवाल, प्रदीप गुप्ता आदि मौजूद रहे।

 

 

जम्मू से लेकर दिल्ली तक निकाली जा रही तीसरी राष्ट्रव्यापी रथ यात्रा का भा.ज.पा के नेताओं ने किया स्वागत

इटावा अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के द्वारा आर्थिक आधार पर आरक्षण सामाजिक समरसता वा क्षत्रिय महापुरुषों के इतिहास के संरक्षण को लेकर जम्मू से लेकर दिल्ली तक निकाली जा रही तीसरी राष्ट्रव्यापी रथ यात्रा का स्वागत भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं क्षत्रिय महासभा के प्रदेश महामंत्री सर्वेश चौहान के द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर का जोरदार स्वागत किया गया।

वही चकरनगर के राजगढ़ी में कुलदेवी आशापुरा वाली माता के मंदिर में भूमि पूजन के कार्यक्रम में पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र सिंह तवर ने माता का आशीर्वाद लिया वही इस मौके पर प्रदेश महामंत्री सर्वेश चौहान ने राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उनकी समस्त टीम को पगड़ी पहनाकर एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष को तलवार भेट कर स्वागत किया वही इस मौके पर सर्वेश चौहान ने माता के भव्य मंदिर के निर्माण हर संभव मदद देने की बात कही।

वही इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर ने मीडिया से बात करते हुए कहां की कुछ एक राजनीतिक रूप से शक्तिशाली जातियों के दबाव के कारण संविधान के मौलिक स्वरूप संविधान की प्रस्तावना के विपरीत सरकार द्वारा जातिगत आरक्षण को बढ़ावा देने के लिए बार-बार संविधान में संशोधन करके देश एवं समाज को बांटने का काम किया गया है जो ना तो राष्ट्रीय हित में और ना ही देश के नागरिकों के हित में है आरक्षण केवल आर्थिक आधार पर ही देना चाहिए जिस की मांग को लेकर हम लोग तीसरी बार राष्ट्रव्यापी रथ यात्रा निकाल रहे हैं।

123 विद्यार्थियों का परीक्षण, 18 को मिले दिव्यांगता सर्टिफिकेट

जसवंतनगर(इटावा)। ब्लॉक संसाधन केंद्र जसवन्तनगर पर बुधवार को 123 दिव्यांग बच्चों का परीक्षण किया गया । इनमे 18 को दिव्यांगता प्रमाण-पत्र दिए गए। 70 बच्चों को जाॅच के लिए सैफई व जिला अस्पताल भेजा गया।

समग्र एवं समेकित शिक्षा तथा माध्यमिक शिक्षा अभियान के अन्तगर्त 6 से 18 वर्ष के दिव्यांग बच्चों हेतु मेडिकल एसेसमेंट कैम्प लगाया गया था। डाॅ बलराज सिंह नोडल चिकित्साधिकारी, डा. जे.पी. चौधरी नाक-कान, गला रोग विशेषज्ञ एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ डा विष्णु मेहरोत्रा, डाॅ सुशील कुमार द्वारा कुल 123 दिव्यांग बच्चों का परीक्षण करते हुए 18 को प्रमाण पत्र दिए गए। पूर्व में बने प्रमाण पत्र को लेकर दिव्यांगता प्रमाण पत्र यूनिक आईडी के लिए आनलाईन पंजीकरण होगा।

खंड शिक्षा अधिकारी प्रवीन कुमार ने इस दिव्यांगता प्रमाण पत्र का प्रयोग सरकारी बसों रेलवे रियायत प्रमाण पत्र आदि में करने तथा दिव्यांगता प्रमाण पत्र के महत्व तथा सरकार की अनेक प्रकार की सुबिधाओं से अवगत कराया।

——–

केंद्रीय कैबिनेट में मुफ्त राशन पर बड़ा फैसला, 3 महीने के लिए बढ़ाई गई योजना

*दिल्ली-*। *केंद्रीय कैबिनेट ने फ़्री राशन योजना तीन महीने के लिये बढ़ाई-*

*80 करोड़ लोग होंगे लाभान्वित*

*45 हजार करोड़ मात्र का आयेगा खर्च,अब तक इस योजना में 3 लाख 45 हजार करोड़ मात्र खर्च हो चुके हैं !!*