Monday , May 13 2024

बिज़नेस

यदि आप भी हैं ई-श्रम कार्ड धारक तो जरुर पढ़ ले ये खबर, अगली किस्त का इंतजार इस दिन होगा खत्म

कोरोना वायरस संक्रमण काल में आम लोगों को बड़ा आर्थिक नुकसान भुगतना पड़ा है, जिसे पूरा करने को हर कोई एड़ी से चोटी तक जोर लगा रहा है। ऐसे में हर कोई पैसा कमाकर घर का खर्च चलाना चाहता है।

आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद को सरकार आगे आ रही है।इस बीच अगर आपका नाम ई-श्रम कार्ड से जुड़ा है तो फिर आपकी मौज आने वाली है। असंगठित वर्ग से जड़े श्रमिकों अब अगली किस्त का इंतजार खत्म होने वाला है। अब 500 रुपये की अगली किस्त खाते में ट्रांसफर होने शुरू हो जाएंगे।

ई-श्रम योजना भी एक ऐसी योजना है, जिसमें लोगों को आर्थिक मदद समेत कई अन्य तरह के फायदे दिए जा रहे हैं। ऐसे में सरकार की ओर से पहली किस्त जारी कर दी गई है।

ई-श्रम में किस्त के साथ-साथ इसमें कई तरह की सुविधाएं जैसे, किस्तों में आर्थिक फायदे, 2 लाख रुपये का बीमा कवर, घर बनाने के लिए आर्थिक मदद, कई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आदि श्रम विभाग की स्किम्स के तहत दिए जाएंगे।

 

पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने किया बड़ा इजाफा, यहाँ चेक करें रेट

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की श्रीलंका स्थित सब्सिडियरी ने श्रीलंकाई रुपये के बहुत अधिक अवमूल्यन के कारण पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतें बढ़ा दी हैं.

आज से श्रीलंका में पेट्रोल और डीजल के दाम में भारी इजाफा हो गया है. एक महीने में यह तीसरी बार है जब कंपनी ने फ्यूल प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ाए हैं.

लंका इंडियन ऑयल कंपनी (एलआईओसी) ने कहा कि डीजल की खुदरा कीमत 75 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल की 50 रुपये प्रति लीटर बढ़ाई गई है. अब यहां पेट्रोल के दाम 254 रुपये प्रति लीटर और डीजल के 214 रुपये प्रति लीटर है.

एलआईओसी के प्रबंध निदेशक मनोज गुप्ता ने कहा कि सात दिन के भीतर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले श्रीलंकाई रुपये में 57 रुपये की गिरावट आई है. तेल और गैसोलिन उत्पादों की कीमतों पर इसका सीधा असर पड़ा है.

मनोज गुप्ता ने कहा कि तेल की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऊंची कीमतों के कारण हमें अभी बहुत घाटा उठाना पड़ रहा है, ऐसे में कीमतें बढ़ाने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है. दाम बढ़ाने के बावजूद भारी घाटा वहन करना होगा.

 

सोने और चांदी की बढती कीमतों में आज लगा ब्रेक, फटाफट चेक करें आज का रेट

सोने और चांदी के दामों में बीते दिनों से जारी तेजी पर गुरुवार को ब्रेक लग गया और दोनों कीमती धातुओं के दाम बुरी तरह टूट गए।

55 हजार के स्तर को छूने के बाद सोना एक बार फिर टूटकर 52 हजार के स्तर पर आ गया, वहीं 73 हजारी होने के बाद चांदी का भाव भी गिरकर 70 हजार के नीचे आ गया। अगर आप आभूषण खरीदने का मन बना रहे हैं ।

इसके चलते जहां एक ओर सोने का दाम टूटा है तो दूसरी ओर चांदी की कीमत में भी कमी आई है। चांदी में आज 0.09 फीसदी की गिरावट आई है और इसके साथ ही यह कीमती धातु 69, 515 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई है।

आभूषण बनाने के लिए ज्यादातर 22 कैरेट का ही इस्तेमाल होता है। कुछ लोग 18 कैरेट सोने का भी इस्तेमाल करते हैं। आभूषण पर कैरेट के हिसाब से हॉल मार्क बना होता है। 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999 लिखा होता है।

5 राज्यों में वोटो की गिनती के बीच कच्चे तेल के दामों में बड़ी गिरावट, यहाँ देखें Petrol Diesel Price

पेट्रोल डीजल के दामों  में बढ़ोतरी की आशंका से डरे, देशवासियों के लिए थोड़ी राहत की खबर है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में बड़ी गिरावट आई है. कच्चे तेल के दाम जो 130 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर कारोबार कर रहा था.

ब्रेंट फ्यूचर  पर कच्चे तेल की कीमत 13 फीसदी घटकर 111 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई है. दरअसल संयुक्त अरब अमीरात  जो तेल उत्पादक देशों का का संगठन ओपेक  देशों का सदस्य है वो कच्चे तेल के उत्पादन में बढ़ोतरी करेगा.

एक तो रूस यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के चलते सप्लाई बाधित हुई है वहीं अमेरिका ने रूस से तेल आयात पर रोक लगा दिया है जिसके कच्चे तेल में कमी की आशंका जताई जा रही है.

बहरहाल संयुक्त अरब अमीरात के कच्चे तेल के उत्पादन बढ़ाने के फैसले से भारत को भी फायदा होगा जो बढ़ती कीमतों से सबसे ज्यादा परेशान है. भारत अपने खपत का 80 फीसदी कच्चा तेल आयात करता है. पिछले दिनों कच्चे तेल के दाम 140 डॉलर प्रति तक जा पहुंचे थे.

1 अप्रैल 2022 से पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम में निवेश करने वालों को लगेगा झटका !

अगर आपने पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम में निवेश किया है तो यह खबर आपके जरूरत की है. नियमों में बदलाव के कारण 1 अप्रैल 2022 से आपकी जेब पर बुरा असर पड़ने वाला है.

पोस्ट ऑफिस के बदले हुए नियमों के मुताबिक अब ग्राहकों को टाइम डिपॉजिट अकाउंट, सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम और मंथली इनकम स्कीम (MIS) में निवेश करने के लिए आपको सेविंग अकाउंट या बैंक अकाउंट ओपन करना अनिवार्य कर दिया गया है.

पोस्ट ऑफिस ने 1 अप्रैल 2022 से किसी भी तरह के स्मॉल सेविंग स्कीम जैसे सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम, मंथली इनकम स्कीम, टाइम डिपॉजिट अकाउंट आदि में निवेश करने के लिए अब एक बैंक खाता खोलने को जरूरी कर दिया है.

पोस्ट ऑफिस ने कहा है कि ग्राहक जल्द से जल्द अपने पोस्ट ऑफिस या बैंक सेविंग अकाउंट को खुलवाकर उसे पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम, MIS,टाइम डिपॉजिट अकाउंट आदि का ब्याज अब उस अकाउंट जमा किया जाएगा.

अगर आप पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट को SCSS/TD/MIS से लिंक करना चाहते हैं तो आप इसके लिए Automatic Transfer सर्विस का लाभ उठा सकते हैं.

रूसी तेल के आयात पर अमेरिका के प्रतिबंध लगाते ही कच्चे तेल की कीमतों में देखने को मिला ये बड़ा बदलाव

अमेरिका के रूसी तेल के आयात पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा के बाद बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि जारी रही। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने मंगलवार को रूसी तेल और अन्य एनर्जी आयात पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की घोषणा की, जबकि ब्रिटेन ने कहा कि वह 2022 के अंत तक रूसी तेल आयात को समाप्त कर देगा।

तेल की बढ़ती कीमतें भारत के लिए चिंता का विषय हैं क्योंकि भारत अपनी तेल मांग का 85% आयात करता है। वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों में लगातार वृद्धि ने ओमान, दुबई और ब्रेंट क्रूड सहित भारतीय एनर्जी ऊर्जा बास्केट को बढ़ा दिया है। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के पेट्रोलियम योजना और विश्लेषण के आंकड़ों के अनुसार, 7 मार्च को 126.32 डॉलर प्रति बैरल दर्ज किया गया था।

मीडिया को संबोधित करते हुए, पुरी ने यह भी कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि देश में कच्चे तेल की कोई कमी न हो। उन्होंने कहा, “तेल की कीमतें वैश्विक कीमतों से निर्धारित होती हैं और दुनिया के एक हिस्से में युद्ध जैसी स्थिति है और तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के पीछे यही कारक होंगे।”

रिपोर्ट में कहा गया है, “अगर वित्त वर्ष 2023 में कीमत औसत $130 पर रहीं तो CAD जीडीपी के 3.2% तक बढ़ जाएगा। मिंट ने पहले बताया था कि सरकार भू-राजनीतिक स्थिति का आकलन कर रही है, यदि कच्चे तेल की कीमतों में मौजूदा उछाल राज्य संचालित ईंधन खुदरा विक्रेता कंपनियों द्वारा अब्सॉर्ब किया जा सकता है तो वह ईंधन पर उत्पाद शुल्क में कटौती करने का फैसला करेगी।

सोने के दाम में फिर देखने को मिली भारी बढ़ोतरी, यहाँ जानिए आज का गोल्ड रेट

 वैश्विक बाजार में सोने की कीमतों में वृद्धि के चलते आज 9 मार्च को घरेलू बाजार में भी सोने की चमक बढ़ी है. सोने-चांदी की कीमतों में आज भी तेजी देखने को मिली है.

आज सोने की कीमत 1.67 फीसदी बढ़कर 55,128 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई। यानी आपको सोना खरीदने के लिए अपनी जेब का वजन बढ़ाना होगा और कम से कम 55 हजार रुपये रखना होगा।

दूसरी ओर चांदी के दाम मे भी आज तेल बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसका भाव गिरकर 2.15 फीसदी उछलकर 72,922 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गया है।

आभूषण बनाने के लिए ज्यादातर 22 कैरेट का ही इस्तेमाल होता है। कुछ लोग 18 कैरेट सोने का भी इस्तेमाल करते हैं। आभूषण पर कैरेट के हिसाब से हॉल मार्क बना होता है। 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999 लिखा होता है, जबकि 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है।

सोने-चांदी के भाव में बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है. सोना 54500 के पार निकल गया है, वहीं चांदी 72000 के पार निकल गई है. बता दें सोना अपने उच्च स्तर से थोड़ा नीचे कारोबार कर रहा है.

सिंगल चार्ज में 150 किमी का सफर तय करेगा Okinawa का ये हाई स्पीड ई-स्कूटर, देखें संभव मूल्य

इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी Okinawa ऑटोटेक भारत में अपना नया हाई स्पीड ई-स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इसका नाम Okhi 90 होगा. कंपनी ने एक बार फिर इस ई-स्कूटर का टीजर सोशल मीडिया पर जारी किया है.

Okhi 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में अभी ऑफिशियली कुछ नहीं बताया गया है. लेकिन, उम्मीद है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में क्लास-लीडिंग व्हीलबेस, डिस्क ब्रेक, अलॉय व्हील, बड़े टायर, एलईडी हैडलैम्प सहित कई बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे. इसकी लॉन्चिंग 24 मार्च 2022 को हो सकती है.

कंपनी का कहना है कि Okhi 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर इस सेगमेंट में उसकी बिक्री को बढ़ाएगी. बताया जा रहा है कि Okhi 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर में हाई-टेक फीचर्स, सिंगल चार्ज में 150 किमी से ज्यादा रेंज और कई दूसरे बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे.

ओकिनावा देश की टॉप-10 इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्युफैक्चर में एक है. यह अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में कई हाईटेक फीचर्स और पावरफुल बैटरी पैक देती है. इसके अलावा, इस स्कूटर में टर्न-बाई-टर्न नेविगेशन, व्हीकल अलर्ट, जियो-फेंसिंग, ई-कॉल, डायग्नोस्टिक्स, राइड बिहैवियर एनालिसिस जैसे फीचर्स भी होंगे.

 

फीचर फोन यूजर्स के लिए आरबीआई लेकर आया हैं एक बड़ी खुशखबरी, Digital Payment से जुडी हैं खबर

देश के करोड़ों फीचर फोन यूजर्स के लिए खुशखबरी है. अब डिजिटल पेमेंटकरने के लिए स्मार्टफोन और इंटरनेट  की जरूरी नहीं पड़ेगी. आरबीआई ने फीचर फोन्स के लिए यूपीआई आधारित पेमेंट्स प्रोडक्ट को लॉन्च कर दिया है. इससे फीचर फोन यूजर्स आसानी से डिजिटल पेमेंट कर पाएंगे.

देश में 40 करोड़ लोग हैं जो फीचर फोन का उपयोग करते हैं. जो यूपीआई पेमेंट करने से अब तक वंचित थे. इनमें से ज्यादातर लोग ग्रामीण इलाकों में रहते हैं.

ये लोग सस्ते फीचर फोन का उपयोग करते हैं वो भी केवल कॉलिंग व मैसेजिंग सुविधा के लिए. इन फीचर फोन में इंटरनेट की सुविधा नहीं होती है. ऐसे लोगों के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक फीचर फोन्स के लिए यूपीआई आधारित पेमेंट्स प्रोडक्ट लेकर आया है.

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने पिछले साल दिसंबर में फीचर फोन्स के लिए डिजिटल भुगतान सिस्टम लॉन्च करने का ऐलान किया था. देश में यूपीआई बेहद लोकप्रिय भुगतान प्रणाली है.

Poco M4 Pro की पहली सेल आज, 14,999 रुपये की कीमत में मिलेंगे ये सभी फीचर्स

Poco M4 Pro की भारत में आज यानी 7 मार्च को पहली सेल है। Poco M4 Pro को पिछले सप्ताह ही भारत में लॉन्च किया गया है। Poco M4 Pro को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2022) के बाद भारतीय बाजार में पेश किया गया है।

Poco M4 Pro में 4G कनेक्टिविटी है और इसमें 6.43 इंच की एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। Poco M4 Pro में मीडियाटेक Helio G96 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की स्टोरेज है।

Poco M4 Pro की कीमत Poco M4 Pro के 6 जीबी रैम के सात 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 14,999 रुपये, 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज 16,499 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की कीमत 17,999 रुपये है।

Poco M4 Pro की स्पेसिफिकेशन Poco M4 Pro में एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI 13 है। इसमें 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसकी ब्राइटनेस 1,000 निट्स और रिफ्रेश रेट 90Hz है।

Poco M4 Pro का कैमरा पोको के इस फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल दिया गया है। इसके अलावा इसमें 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर भी है। सेल्फी के लिए पोको के इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।