Thursday , June 1 2023

बिज़नेस

ड्यूरोफ्लेक्स ने इस भारतीय क्रिकेटर को चुना कंपनी का ब्रांड एम्बैसडर

ड्यूरोफ्लेक्स ने भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली को अपना ब्रांड एम्बैसडर बनाने की घोषणा की है। गद्दे आदि बेचने वाली कंपनी ने  यह जानकारी दी।

 इस गठजोड़ का उद्देश्य स्वस्थ व्यक्ति और अच्छी नींद के बीच के संबंध को दर्शाना है। खेलों की दुनिया के चर्चित चेहरे कोहली को उनकी ‘फिटनेस’ के लिए जाना जाता है।इस मौके पर कोहली ने ड्यूरोफ्लेक्स की नई पेशकश ‘न्यूमा’ को भी पेश किया।

कोहली ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘एक पेशेवर खिलाड़ी के तौर पर मैंने शुरू में ही जान लिया था कि नींद कितनी जरूरी है। मैं एक बात कहना चाहता हूं कि मैं अच्छी और लंबी नींद लेता हूं। शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों के लिए अच्छी नींद बेहद जरूरी है।”

 

भारत को एक वैश्विक औषधि केंद्र बनाने की सरकार की तैयारी, अब बनाया ये नया प्लान

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने भारतीय औषधि बाजार में बढ़ते अवसरों का लाभ उठाने के लिये जापानी कंपनियों को आमंत्रित किया।उन्होंने कहा है कि देश का औषधि उद्योग सस्ती और उच्च गुणवत्ता वाली दवाओं के भरोसेमंद आपूर्तिकर्ता के रूप में दुनियाभर में स्वास्थ्य परिणाम को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

मांडविया ने  तोक्यो में भारतीय दूतावास में जापानी दवा कंपनियों के प्रतिनिधियों और जापान फार्मास्युटिकल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (जेपीएमए) के सदस्यों के साथ बैठक में यह बात कही। बैठक में जेपीएमए के महानिदेशक जुनिची शिराशि और प्रबंध निदेशक सचिको नाकागावा में मौजूद थे।

उन्होंने कहा कि उत्पादन से जुड़ी नई प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना ने कंपनियों को वैश्विक बाजार में आपूर्ति करने के उद्देश्य से भारत में दवाओं के उत्पादन के लिये प्रोत्साहित किया है।मांडविया ने अपने संबोधन में कहा, ”देश का औषधि उद्योग सस्ती और उच्च गुणवत्ता वाली दवाओं के भरोसेमंद आपूर्तिकर्ता के रूप में सेवा कर दुनियाभर में स्वास्थ्य परिणाम को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इससे भारत को एक वैश्विक औषधि केंद्र के रूप में देखा जा रहा है।”

यूजीसी की वेबसाइट का नाम हुआ उत्साह पोर्टल, चेयरमैन प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने दी सूचना

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की वेबसाइट  उत्साह (अंडरटेंकिंग ट्रांसफॉरमेटिव स्ट्रेटेजी एंड एक्शन इन हायर एजुकेशन) पोर्टल में बदल जाएगी। यूजीसी चेयरमैन प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने बताया  को उत्साह पोर्टल को लॉन्च किया जाएगा।
उत्साह पोर्टल के माध्यम से राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 की सिफारिशों के तहत योजनाओं की जानकारी, लागू करने से लेकर उसको ट्रैक किया जा सकेगा। भारतीय परंपरा, डिजिटल लर्निंग, आउटकम की जानकारी भी मिलेगी।

प्रोफेसर कुमार ने बताया कि यूजीसी की वेबसाइट को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत रि-डिजाइन किया जा रहा है। इसमें छात्रों, कॉलेजों,

विश्वविद्यालयों और वर्ग के तहत सभी जानकारियां आसानी से देखी जा सकेंगी।
पोर्टल को विश्वविद्यालयों, प्रोफेसर और छात्रों की सुविधा के हिसाब से तैयार किया गया है, ताकि वे सभी अपनी जरूरत के आधार पर जानकारियों को समझ सकें।

गुणवत्ता युक्त उच्च शिक्षा, विश्वविद्यालय और कॉलेजों का ट्रांसफोर्म,कौशल विकास, इंटरर्नशिप, स्टार्टअप, स्कॉलरशिप, कोर्स, विश्वविद्यालय, पाठ्यक्रम, रैग्यूलेशन, प्लेसमेंट, विदेशी विश्वविद्यालय आदि की अलग-अलग विस्तार से जानकारियां मिल सकेंगी। गुलाम अहमद

क्या आपका स्मार्टफोन भी हो गुम तो नई फोन ट्रैकिंग प्रणाली शुरू कर सकती है सरकार

गर आपका मोबाइल फोन कहीं गुम हो गया है, तो उसे आप खुद ट्रैक कर सकेंगे और उसका दुरुपयोग रोकने के लिए ब्लॉक भी कर सकेंगे। इसके लिए सरकार नई ट्रैकिंग प्रणाली सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्ट्री (सीईआईआर) शुरू कर रही है।

भारत सरकार के सेंटर फॉर डवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (सी-डॉट) की तकनीकी शाखा की विकसित यह प्रणाली इसी सप्ताह शुरू हो सकती है।

दूरसंचार विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इसे दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक और उत्तर-पूर्वी दूरसंचार सर्किल में परख लिया गया है। सी-डॉट के सीईओ व अध्यक्ष राजकुमार उपाध्याय ने बताया, पूरे देश के लिए तकनीक जारी करने के लिए तैयार हैं। हालांकि इसकी तारीख तय नहीं है। उन्होंने दावा किया, नई प्रणाली से चोरी के फोन का उपयोग पूरी तरह बंद हो जाएगा। ज्यादातर कंपनियां एंड्रायड फोन में ट्रैकिंग प्रणाली की सुविधा नहीं देती हैं।

फोन की क्लोनिंग पकड़ी जाएगी
सीईआईआर प्रणाली में दूरसंचार नेटवर्क कंपनियों की मदद से फोन की क्लोनिंग पकड़ी जा सकेगी। सरकार फोन बेचने से पहले अंतरराष्ट्रीय मोबाइल उपकरण पहचान संख्या (आईएमईआई) अनिवार्य कर चुकी है। 15 अंकों की यह संख्या फोन उपकरण की विशिष्ट पहचान है। प्रमाणित आईएमईआई को दूरसंचार कंपनियां देख सकेंगी। उनके नेटवर्क का उपयोग कोई अप्रमाणित फोन करता है, तो पकड़ा जाएगा।

ट्विटर के व्यावसायिक संचालन पर ध्यान केंद्रित करेंगी नवनियुक्त सीईओ लिंडा याकरिनो

ट्विटर की नवनियुक्त सीईओ लिंडा याकरिनो इसके मालिक मस्क से बेहद प्रभावित हैं और उनकी सोच के अनुरूप ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में बदलाव लाने के लिए बेहद उत्साहित हैं।

उन्होंने लिखा, ‘मैं उज्ज्वल भविष्य को लेकर मस्क के विजन से प्रेरित रही हूं और इस विजन के अनुरूप ही ट्विटर में बदलाव लाने और साथ मिलकर बिजनेस आगे बढ़ाने के लिए उत्साहित हूं।’ बता दें, एलन मस्क ने शुक्रवार को उनकी नियुक्ति की घोषणा की थी।

लिंडा ने कहा कि बदलाव के साथ सामने आने वाले ट्विटर 2.0 को तैयार करने में यूजर्स की प्रतिक्रिया महत्वपूर्ण होगी। याकरिनो ऐसे समय पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की जिम्मेदारी संभालने जा रही हैं जब यह विज्ञापन राजस्व में गिरावट से उबरने की कोशिश कर रहा है।

लिंडा याकरिनो विज्ञापन राजस्व बढ़ाने में माहिर हैं। वे 2011 से एनबीसी यूनिवर्सल मीडिया के साथ जुड़ी हैं।  वैश्विक स्तर पर कंपनी के विज्ञापन मामलों की अध्यक्ष हैं। इससे पहले कंपनी के केबल मनोरंजन और डिजिटल विज्ञापन बिक्री विभाग का नेतृत्व कर चुकी हैं। लिंडा याकरिनो के पास विज्ञापन और डिजिटल मार्केटिंग में 19 वर्ष का लंबा अनुभव है।

3000 रुपये में मिल रही हैं Fire-Boltt Ninja 3 स्मार्टवॉच, देखें ऑफर्स

आज के समय में आखिर कौन स्मार्टवॉच नही लेना चाहता। लेकिन इसमें सबसे बड़ी बाधा बनती है इसकी कीमत जिसके कारण कई लोग इसे चाह कर भी नहीं ले पाते।

अगर आप भी दमदार फीचर्स से लैस और कम बजट में स्मार्टवॉच ढूंढ रहे हैं, तो आपके लिए ये खबर काफी मददगार साबित हो सकती है। हम आपको ऐसे ही कुछ स्मार्टवॉच के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप अपने बजट में तगड़े फीचर्स के साथ ले सकते हैं।

इन स्मार्टवॉच को आप इजली ऑनलाइन साइट से ऑर्डर कर सकते हैं। जो आपको कई ऑफर्स के साथ 3000 रुपये में मिल सकता है। तो आइए इन वॉच के बारे में आगे विस्तार से आपको बताते हैं।

तो सबसे पहले बात करते हैं Fire-Boltt Ninja 3 स्मार्टवॉच की जिसकी MRP 9,999 रुपये है। इस स्मार्टवॉच को अगर आप ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से खरीदते हैं, तो आपको इसपर 87% तक का डिस्काउंट मिल सकता है। इसकी कीमत महज 1,299 रुपये हो जाएगी। यह स्मार्टवॉच आपको शानदार डिजाइन के साथ कई तगड़े फीचर से लैस मिल रहे हैं।

80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दे रहा OnePlus Nord 3 5G

भारत में वनप्लस का नया 5जी स्मार्टफोन है जल्द लॉन्च हो सकता है। कंपनी की आधिकारिक भारतीय साइट पर आगामी स्मार्टफोन देखा गया है।

टिप्सटर मुकुल शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट से वनप्लस नोर्ड 3 5जी के बारे में एक ट्वीट शेयर किया है। इसके मुताबिक वनप्लस का आगामी फोन, वनप्लस नॉर्ड 3 5जी को कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर देखा गया है।

स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च होगा। टिपस्टर ने अपने ट्वीट के जरिए कहा है कि कथित हैंडसेट के साथ वनप्लस नॉर्ड बड्स 2आर भी लॉन्च होने की उम्मीद है।

वनप्लस नॉर्ड 3 5 जी की कीमत कथित तौर पर सामने आई है। भारत में ये फोन 30,000 रुपये से 40,000 रुपये के बीच में आ सकता है। पहले की रिपोर्ट में कहा गया था कि फोन 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी यूनिट पैक करेगा।

हीरो मोटोकॉर्प चालू वित्त वर्ष में रिकॉर्ड संख्या में नए मॉडल उतारने की कर रही तैयारी

टू-व्हीलर खरीदने की तैयारी में हैं तो थोड़ा इंतजार करना ठीक होगा।  हीरो मोटोकॉर्प विशेष रूप से प्रीमियम खंड में अपनी बाजार हिस्सेदारी मजबूत करना चाहती है। देश की सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी चालू वित्त वर्ष के दौरान कई नई बाइक पेश करेगी।

किफायती बाइक खंड (100-110सीसी) में कंपनी सबसे आगे है और वह 125 सीसी में उपस्थिति बढ़ाने और 160 सीसी और आगे के खंड में नए मॉडल लाने की तैयारी में है। गुप्ता ने एक विश्लेषक कॉल में कहा, ”हम चालू वित्त वर्ष की प्रत्येक तिमाही में नया उत्पाद लाएंगे। संभवत: इस वित्त वर्ष में हम कंपनी के इतिहास में सबसे अधिक नए मॉडलों की पेशकश करेंगे।”

गुप्ता ने कहा, ”हम वित्त वर्ष को लेकर उत्साहित हैं और अपनी बाजार हिस्सेदारी और मार्जिन में वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं। हम कई उत्पाद उतारने जा रहे हैं।प्रत्येक तिमाही में एक नया उत्पाद उतारा जाएगा।” कंपनी अपने इलेक्ट्रिक ब्रांड विडा के विस्तार की घोषणा पहले ही कर चुकी है।

आरबीआई ने इन नियमों का उल्लंघन करने पर केनरा बैंक पर लगाया 2.92 करोड़ रुपए का जुर्माना

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने विभिन्न नियमों का उल्लंघन करने को लेकर केनरा बैंक पर 2.92 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है।  कार्रवाई ब्याज दरों को रेपो दर जैसे बाह्य मानकों से संबद्ध करने और अपात्र इकाइयों के बचत खाते खोलने के संबंध में की गई।

एक अन्य बैंक की ओर से बड़ी धोखाधड़ी की शिकायत मिलने पर केंद्रीय बैंक ने जुलाई, 2020 में जांच की थी। वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान मंजूर और नवीनीकृत ‘फ्लोटिंग रेट’ आधारित रुपए के कर्ज पर ब्याज को अपनी कोष की सीमांत लागत (एमसीएलआर) से भी नहीं जोड़ सका।

आरबीआई ने कहा कि बैंक ने अपात्र इकाइयों के नाम पर कई बचत जमा खाते खोल दिए, कई क्रेडिट कार्ड खातों में फर्जी मोबाइल नंबर डाले गए और दैनिक जमा योजना के अंतर्गत जमा और खाता खोलने के 24 महीनों के अंदर समय से पहले रुपए निकालने पर पर ब्याज नहीं दिया गया।

रिजर्व बैंक ने कहा कि बैंक ने ग्राहकों से एसएमएस सेवा का शुल्क ले लिया,आरबीआई ने कहा, ‘इसके बाद बैंक को नोटिस भेजते हुए उसे कारण बताने के लिए कहा गया कि उस पर जुर्माना क्यों नहीं लगाना चाहिए।’ इसके बाद बैंक के लिखित एवं मौखिक जवाब पर विचार करने के बाद आरबीआई ने यह कार्रवाई की है।

सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज आज देखें 10 ग्राम का ताज़ा रेट

गातार तेजी के बाद इस हफ्ते सोने की कीमतों  में गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि, गोल्ड की कीमतें अभी भी 61 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के आंकड़े ऊपर है.

इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 12 मई को 61,037 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुईं. पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 5 मई 2023 को गोल्ड का भाव 61,739 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुआ था.

इस सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सोने का भाव 61,108 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. मंगलवार को कीमतों में हल्की तेजी देखने को मिली और ये 61,370 रुपये प्रति 10 पर पहुंच गया.  कीमतों में गिरावट आई और ये 61,037 रुपये पर क्लोज हुईं. पूरे हफ्ते कीमतें ऊपर-नीचे होती रहीं.

गोल्ड की कीमतें इस सप्ताह 702 रुपये प्रति 10 ग्राम कम हुई हैं. इस हफ्ते गुरुवार को सोना सबसे महंगा 61,539 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बिका और शुक्रवार को कीमतें सबसे कम 61,037 रुपये प्रति 10 ग्राम रहीं.