Wednesday , October 23 2024

Editor

हिंदू पक्ष बोला- धार्मिक चरित्र के निर्धारण के लिए ज्ञानवापी के वजूखाने का सर्वे जरूरी; 8 नवंबर को सुनवाई

प्रयागराज:  इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मंगलवार को वाराणसी के ज्ञानवापी स्थित वजूखाने की एएसआई सर्वे की मांग वाली याचिका पर सुनवाई की। हिंदू पक्ष ने दलील दी कि विवादित स्थल के धार्मिक चरित्र के निर्धारण के लिए वजूखाने का एएसआई (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण) सर्वे आवश्यक है। वहीं, मुस्लिम पक्ष ने कहा कि वजूखाना क्षेत्र सुप्रीम कोर्ट के आदेश से सील किया गया है। इसका सर्वे नहीं किया जा सकता।

न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल की अदालत राखी सिंह की ओर से दाखिल पुनरीक्षण याचिका पर सुनवाई कर रही है। मामले की अगली सुनवाई आठ नवंबर को होगी। याची राखी सिंह की ओर से जिला अदालत में वजूखाने की सर्वे के लिए अर्जी दाखिल की गई थी। सुनवाई के दौरान जिला अदालत ने सुप्रीम कोर्ट के यथास्थिति बनाए रखने के आदेश के कारण अर्जी में हस्तक्षेप करने से इन्कार कर दिया था। इस आदेश को याची ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है।

सुप्रीम कोर्ट ने शिवलिंग सुरक्षित रखने के लिए कहा
याची के वकील सौरभ तिवारी ने मंगलवार को सुनवाई के दौरान दलील दी कि ज्ञानवापी परिसर की तरह वजूखाने का भी एएसआई सर्वे किया जाना चाहिए। यह भी दलील दी कि लक्ष्मी देवी की याचिका से यह भिन्न है। लक्ष्मी देवी मामले में सुप्रीम कोर्ट का आदेश इसमें लागू नहीं होगा। हमने वजूखाने की एएसआई सर्वे की मांग की है, शिवलिंग की नहीं। सुप्रीम कोर्ट ने शिवलिंग को सुरक्षित व संरक्षित करने का आदेश दिया है, न कि सील किया है। ऐसे में वजूखाने का सर्वे किया जा सका है।

मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता एसएफ नकवी ने एएसआई सर्वे की मांग का विरोध किया। दलील दी कि सुप्रीम कोर्ट ने पूरे क्षेत्र को सील किया है। ऐसे में यह याचिका पोषणीय नहीं है।

अयोध्या में 35 लाख दीप जला बनेगा विश्व रिकार्ड…त्रेतायुग की दिखाई जाएंगी झलकियां; कलाकार देंगे प्रस्तुति

लखनऊ:  अयोध्या में इस बार भी दीपोत्सव का विश्व रिकॉर्ड बनाया जाएगा। राम की पैड़ी पर 25 लाख दीप एक साथ जलाकर विश्व रिकार्ड बनाया जाएगा। वहीं, अयोध्या नगर क्षेत्र में भी 10 लाख दीप जलाए जाएंगे।

इस तरह 35 लाख दीप जलाए जाएंगे। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्रीराम, जानकी व लक्ष्मण स्वरूप का पूजन करेंगे। इसके साथ ही श्रीराम का प्रतीकात्मक राज्याभिषेक किया जाएगा।

पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दीपोत्सव की तैयारियों की समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पर्यटन व संस्कृति विभाग स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय करके 28 से 30 अक्तूबर तक अयोध्या के विभिन्न स्थलों पर रामायण के प्रसंगों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करेगा। इसमें देशी व विदेशी कलाकारों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे।

त्रेतायुग की झलकियां दिखाई जाएंगी
दस बड़े सांस्कृतिक मंचों का निर्माण किया जा रहा है। इन पर अत्याधुनिक तकनीकी से त्रेतायुग की झलकियां दिखाई जाएंगी। मुख्य आयोजन 30 अक्तूबर को रामपथ, रामकथा पार्क, राम की पैड़ी तथा सरयू तट आदि पर आयोजित किए जाएंगे। रामायण के विभिन्न प्रसंगों पर आधारित झांकियां व 30 कलाकारों के साथ दल द्वारा रामपथ सचल प्रदर्शन का शुभारंभ होगा। श्रीराम-सीता व लक्ष्मण के स्वरूपों का हेलीकाप्टर से रामकथा पार्क हेलीपैड पर प्रतीकात्मक पुष्प विमान द्वारा अवतरण होगा।

पर्यटन विभाग के एप व काफी टेबल बुक का होगा विमोचन
जयवीर सिंह ने बताया कि इस मौके पर पर्यटन विभाग के एप व काफी टेबल बुक का विमोचन होगा। इस अवसर पर मलेशिया, म्यांमार, थाईलैंड, इंडोनेशिया, कंबोडिया तथा नेपाल के कलाकारों द्वारा रामलीला की प्रस्तुति की जाएगी। वहीं फरूवाही लोकनृत्य बहुरूपिया, अवधी लोकनृत्य, बमरसिया, थारू, लोकनृत्य, दीवारी लोकनृत्य, धोबिया नोकनृत्य, राई लोकनृत्य, ढेढिया नोकनृत्य, मयूर नृत्य, आदिवासी नृत्य के 250 कलाकारों द्वारा शोभायात्रा निकाली जाएगी।

बंगलूरू हादसे में मृतकों का आंकड़ा पांच हुआ, डिप्टी CM बोले- अवैध निर्माण पर सख्त कार्रवाई करेंगे

बंगलूरू:  बंगलूरू में निर्माणाधीन इमारत के ढहने से हुए हादसे में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर पांच हो गया है। अभी भी कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है, जिनके बचाव के लिए बचाव टीमें लगी हुई हैं। हादसे में पांच लोग घायल हुए हैं और 13 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। घटना मंगलवार शाम की है, जब बंगलूरू के पूर्वी इलाके में स्थित होरामावु अगारा इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत ढह गई। हादसे के वक्त मलबे में 20 लोग फंसे हुए थे।

अवैध निर्माण पर सख्ती के निर्देश
बुधवार की सुबह भी राहत और बचाव कार्य जारी है। डॉग स्वॉड की मदद से बचाव कार्य चल रहा है। घायलों में से चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने मंगलवार रात को ही हादसे वाली जगह का दौरा किया। उन्होंने कहा कि इमारत का अवैध तरीके से निर्माण किया जा रहा था, उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही। शिवकुमार ने कहा कि मैंने बंगलूरू में बिना इजाजत अवैध इमारतों के निर्माण पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। निर्माणाधीन इमारतों की जांच के लिए एक टीम गठित की जाएगी।

कर्नाटक में भारी बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त
गौरतलब है कि इन दिनों कर्नाटक में भारी बारिश का दौर चल रहा है। बंगलूरू शहर में भी भारी बारिश से आम जन जीवन अस्त-व्यस्त है। कई इलाकों में जलभराव की स्थिति है। जलभराव के चलते कई सड़कों पर आवाजाही बंद है। इमारत के ढहने के पीछे भी बारिश को वजह माना जा रहा है। एयरपोर्ट्स पर जलभराव के चलते कई उड़ानें प्रभावित हुई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बंगलूरू ग्रामीण इलाके में मंगलवार सुबह तक 176 एमएम बारिश हो चुकी है। वहीं बंगलूरू शहरी इलाके में 157 एमएम बारिश हुई है। बारिश और जलभराव के चलते शहर के स्कूल बंद रखे गए हैं। मौसम विभाग ने कर्नाटक के कई इलाकों में आज भी बारिश का अनुमान जताया है।

चक्रवाती तूफान दाना को लेकर हाई अलर्ट पर सरकार, 10 लाख लोगों को निकालने की तैयारी

पुरी: चक्रवाती तूफान दाना को लेकर ओडिशा और बंगाल सरकार हाई अलर्ट पर हैं। केंद्र सरकार भी हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है। चक्रवाती तूफान दाना के 25 अक्तूबर को ओडिशा के पुरी और बंगाल के सागर जिलों तक पहुंचने का अनुमान है। इस दौरान तूफान के असर से 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और भारी बारिश का अनुमान है।

24 अक्तूबर की रात से 25 अक्तूबर की सुबह तक पुरी के तट से टकरा सकता है
मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना कम दाब का क्षेत्र अब चक्रवाती तूफान दाना में तब्दील हो गया है। यह चक्रवाती तूफान पश्चिम-उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है। बुधवार की सुबह यह ओडिशा के पारादीप से करीब 560 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में और बंगाल के सागर द्वीप से करीब 630 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व में था। मौसम विभाग ने कहा, ‘इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 24 अक्टूबर की सुबह तक उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की आशंका है। 24 अक्टूबर की रात से 25 अक्टूबर की सुबह तक यह पुरी और सागर द्वीप के बीच उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों को पार करेगा, इस दौरान हवा की रफ्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है।’ आशंका है कि यह तूफान भारी तबाही मचा सकता है।

10 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने की तैयारी
चक्रवाती तूफान दाना के संभावित खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने एनडीआरएफ के 150 जवानों को भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से ओडिशा भेजा है। ये जवान पंजाब के भटिंडा से भेजे गए, जो बुधवार सुबह भुवनेश्वर पहुंच गए। ओडिशा सरकार ने तूफान के खतरे को देखते हुए 10 लाख लोगों को एहतियातन सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की तैयारी शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तूफान के चलते 198 ट्रेनें रद्द की गई हैं। ओडिशा सरकार ने सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं और स्कूल, कॉलेज और आंगनवाड़ी केंद्र 23 से 25 अक्तूबर तक बंद रखने का आदेश दिया है।

तटरक्षक बल भी हाई अलर्ट पर
तटरक्षक बल की ओर से मंगलवार को कहा गया कि तूफान के खतरों को देखते हुए वह हाई अलर्ट पर है और अपने पोत और विमानों को संभावित संवेदनशील इलाकों में तैनात कर दिया है। मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि पुरी से पश्चिम बंगाल के सभी पूर्वी तटीय क्षेत्रों के इस चक्रवात से प्रभावित होने की आशंका है। ओडिशा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने कहा कि राज्य सरकार ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। उन्होंने कहा कि सभी सुविधाओं से युक्त 250 राहत शिविरों को तैयार किया गया है।

कैटरीना कैफ को ससुराल वालों ने दिया है प्यारा सा नाम, बोलीं- ‘वो मुझे किट्टो कहकर बुलाते हैं’

कटरीना कैफ और विक्की कौशल की करवाचौथ की तस्वीरों को प्रशंसक बहुत पसंद कर रहे हैं। कैटरीना को अक्सर त्योहार पर परिवार के साथ ही देखा जाता है। त्योहार पर पूरा परिवार एक साथ रहता है। कैटरीना ने हाल ही में अपने घर का नाम बताया जो उनके ससुराल वाले प्यार से कहकर बुलाते हैं।
किट्टो कहकर बुलाते हैं ससुराल वाले
‘द कपिल शर्मा शो’ सीजन 2 में कैटरीना कैफ से पूछा कि उनके ससुराल वालों ने उन्हें क्या नाम दिया है, इस पर कैटरीना ने कहा कि ससुराल वाले उन्हें ‘किट्टो’ कहकर बुलाते हैं। इस शो में कैटरीना के साथ अभिनेता ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी भी पहुंचे थे।

ससुरालवालों के साथ शेयर की तस्वीर
कुछ दिन पहले ही कैटरीना ने ससुराल वालों के साथ करवा चौथ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं। इन तस्वीरों को प्रशंसकों ने पसंद किया है। अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने भी अपने पति विक्की कौशल के लिए करवा चौथ का व्रत रखा। इस दौरान उन्होंने पूरे कौशल परिवार के साथ एक प्यारी तस्वीर भी साझा की है। विक्की और कैटरीना ने 09 दिसंबर 2021 को शादी की थी।

विक्की कौशल करते हैं पत्नी के लिए व्रत
विक्की कौशल भी कैटरीना के लिए करवा चौथ का व्रत रखते हैं। इस बात को खुद कैटरीना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि मेरी लंबी उम्र और अच्छी सेहत के लिए विक्की करवा चौथ का व्रत करते हैं जबकि मैंने उनसे कभी नहीं कहा कि वह इस व्रत को करें। खुद कैटरीना भी शादी के बाद से करवा चौथ का व्रत कर रही हैं।

गौतम बेरी के साथ किरण खेर की पहली शादी को अनुपम खेर ने किया याद, बोले- वह बहुत मुश्किल वक्त से..

अनुपम खेर और किरण खेर बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक हैं। उनकी शादी को लगभग 40 साल हो चुके हैं और वे अक्सर सार्वजनिक रूप से कई मौके पर एक-दूसरे के प्रति अपने प्रेम को जाहिर करने से नहीं कतराते हैं। वे चंडीगढ़ में कॉलेज के दिनों में एक-दूसरे के दोस्त बने और फिर जब मुंबई में फिर से मिले तो उन्हें एक-दूजे से प्यार हो गया। एक इंटरव्यू के दौरान, अनुपम खेर ने किरण खेर के साथ अपनी दोस्ती और प्यार के बारे में खुलकर बात की।

जब अनुपम उस समय किरण पहले से मिले तब किरण की शादी हो चुकी थी। उस समय अनुपम अपने फिल्मी के लिए संघर्ष कर रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अनुपम ने अपने और किरण के कुछ यादगार पलों को याद किया और बताया, “मैं उस समय शादीशुदा नहीं था, जबकि उस समय जह मैं किरण से मिला तो वह शादीशुदा थीं। हमारी 12 सालों की सबसे अच्छी दोस्ती रही। वह कॉलेज में मेरी सीनियर थीं। वह एक स्टार थीं। वह अपनी क्लास में पहले नंबर पर थीं। सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री थीं और भारत स्तर की बैडमिंटन खिलाड़ी भी थीं। मैं मुंबई चला गया और वह गौतम बेरी से शादी के बाद मुंबई आईं। संघर्ष करने वाले के रूप में, सतीश कौशिक और मैं अक्सर किरण और गौतम के घर डिनर के लिए जाते थे। वह हमें टैक्सी के लिए 50 रुपये देती थीं, लेकिन हम उस पैसे को बचाकर बस से समफर करते थे।”

अनुपम ने आगे बताया कि उनका और किरण का रिश्ता एक मजबूत दोस्ती के तौर पर शुरू हुआ था, जो बाद में प्यार में बदल गया। अनुपम ने कहा, “जब वह अपनी शादी में मुश्किल दौर से गुजर रही थीं मैं भी एक खराब रिश्ते से गुजर रहा था क्योंकि जिस लड़की के साथ मैं था उसने मुझे छोड़ दिया था। किरण और मैं प्यार में पड़ गए और फिर हमने शादी कर ली।”

जब उनसे पूछा गया कि किरण के बारे में उन्हें सबसे ज्यादा क्या पसंद है, तो अनुपम ने कहा, “वह सबसे ईमानदार इंसान हैं। वह बिंदास, ईमानदार, खूबसूरत, देखभाल करने वाली और उनका स्वभाव बहुत अच्छा है। हम अच्छे दोस्त थे और वह दोस्ती प्यार में बदल गई और फिर शादी में बदल गई।”

‘तीन तलाक’ पर बनी रानी चटर्जी की सीरीज का ट्रेलर जारी, औरत के सम्मान में उठाई आवाज

भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी की सीरीज ‘तलाक’ का ट्रेलर आज बुधवार 23 अक्तूबर को जारी हो गया है। इसकी जानकारी खुद अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है। रानी की ये सीरीज तीन तलाक पर आधारित है। इसमें वे एक मजबूत महिला की भूमिका में हैं, जो तीन तलाक का दंश झेलती है, लेकिन फिर अपनी बेटी को मजबूत बनाती है। सीरीज में महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा की बात की गई है।

ट्रेलर में दिखा एक्शन अवतार
ट्रेलर काफी धांसू है। इसमें महिला सशक्तीकरण का मुद्दा उठाया गया है, वहीं तीन तलाक जैसी कुप्रथा का जिक्र है। सीरीज में एक्शन का भी भरपूर डोज है। रानी चटर्जी एक ऐसी मां की भूमिका में हैं, जो तीन तलाक पीड़िता है, लेकिन अपनी बेटी को पुलिस ऑफिसर बनाती है।

दिलेरी की कहानी दिखाई गई है
रानी चटर्जी ने आज बुधवार को इंस्टाग्राम पोस्ट में फिल्म का पोस्टर साझा किया है। इसके साथ लिखा है, ‘तीन तलाक पर बनी ये सीरीज जिसे टीनू वर्मा ने निर्देशित किया है, उसका ट्रेलर आ गया है। इसे जरूर देखें। ट्रेलर की शुरुआत में आवाज आती है, ‘ब्रह्मांड और पृथ्वी के बीच के सारे राज रहस्यों का ज्ञान तो हम पा लिए, लेकिन औरत का सम्मान करने का ज्ञान अभी तक हम नहीं पा सके। धरती पर ऐसे दिन रात कभी नहीं आए, जब किसी बेटी, किसी औरत का बलात्कार न हुआ हो। यह कहानी ऐसे ही एक राज्य की दिलेर और जिंदादिल औरत की है। अपने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर सदैव तैयार रहती है और उस पर्सनैलिटी का नाम है सुश्री माहीराव शेख’।

दर्शकों को पसंद आ रहा ट्रेलर
इसके बाद कहानी फ्लैशबैक में जाती है, जहां रानी चटर्जी को दूसरे धर्म के शख्स से प्यार होता है। दोनों निकाह करते हैं। प्रेम में पड़ी रानी कहती हैं, ‘आप मुझे पहली नजर में अच्छे लगे। बात यहां जिंदगीभर साथ निभाने की है। हम यहां एक-दूसरे को जान लें, पहचान लें….ताकि कुबूल है बोलना बेहतर लगे’। फिर होता है तलाक और इसी के साथ शुरू होती है एक मां की जिंदगी की जंग की शुरुआत। ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है।

आज का रासिफल : 23 अक्टूबर 2024

मेष राशि:
आज का दिन आपके लिए आय में वृद्धि वाला रहेगा। जीवनसाथी आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे। यदि आपको कोई टेंशन चल रही थी, तो वह भी बातचीत के जरिए दूर हो सकती है, लेकिन आपको किसी काम को लेकर सोच-विचार करना होगा। शेयर मार्केट से जुड़े लोग अच्छा इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं, लेकिन उसका लाभ उन्हे बाद में ही मिलेगा। आपकी परिवार के सदस्य से खटपट होने की संभावना है, इसलिए आप अपनी वाणी व व्यवहार पर संयम बनाए रखें।
वृष राशिः
आज का दिन आपके लिए लाभ भी योजनाओं पर ध्यान देने के लिए रहेगा। आपकी आय के स्रोत बढ़ेंगे। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। आपको किसी के साथ मेलजोल बहुत ही सोच समझकर बढ़ाना होगा। अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव सकते हैं। यदि आप नौकरी को लेकर संतुष्ट नहीं है, तो आप कहीं दूसरी जगह ट्राई कर सकते हैं। आपके घर किसी पूजा-पाठ का आयोजन होने से परिजनों का आना-जाना लगा रहेगा।
मिथुन राशि :
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आप अपने संतान के करियर को लेकर कोई निर्णय ले सकते हैं, जिसमें आपको समझदारी दिखाने की आवश्यकता है। जो विद्यार्थी पढ़ाई-लिखाई में थोड़ा कमजोर है, उन्हें अपनी पढ़ाई पर पूरा फोकस करना होगा, तभी वह परीक्षा में अच्छी सफलता हासिल कर सकेंगे। आपका किसी नए काम के प्रति रुचि जागृत हो सकती है, लेकिन आपके पिताजी उसे करने के लिए आपसे मना कर सकते हैं। आपको बड़ों की बात मानना बेहतर रहेगा।
कर्क राशि:
आज का दिन आपके लिए साहस और पराक्रम में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको कानूनी मामले में जीत मिलने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। ससुराल पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। आपको किसी से धन उधार सोच समझकर लेने की आवश्यकता है, क्योंकि आपको उसे उतारने में समस्या आएगी। आप अपनी माताजी से कुछ जरूरी कामों को लेकर बातचीत कर सकती हैं। आपको कोई नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है, लेकिन आप अपने कामों में ढील बिल्कुल ना दें।
सिंह राशि:
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। व्यापार में आपको अच्छा लाभ मिलने की संभावना है। आपकी कोई डील फाइनल होते-होते अटक सकती है, लेकिन फिर भी उससे आपकी इनकम पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। आप किसी नए मकान और दुकान आदि की खरीदारी कर सकते हैं। आपको अपने भाई-बहनों के कामों पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। प्रेम-सहयोग का भाव आपके मन में बना रहेगा।
कन्या राशि:
आज का दिन प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आप धर्म-कर्म के कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। आपको किसी काम को लेकर जल्दबाजी नहीं दिखानी है, उसमें आपसे गड़बड़ी होने की संभावना है। आप अपने पारिवारिक समस्याओं को लेकर अपने पिताजी से बातचीत कर सकते हैं। आपका कोई धन संबंधित काम यदि लंबे समय से अटका हुआ था, तो उसके भी पूरे होने की संभावना है। राजनीति में कार्यरत लोग अपने कामों से लोगों को हैरान करेंगे और उनके कामों की सराहना होगी।
तुला राशिः
आज का दिन आपके लिए मान-सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको अपने रुके हुए कामों को प्राथमिकता देनी होगी, तभी वह पूरे हो सकेंगे। आप कार्यक्षेत्र में किसी अजनबी पर भरोसा ना करें। आपके कुछ शत्रु आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है, जिससे आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको अपने किसी मित्र से लंबे समय बाद मिलने का मौका मिलेगा। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है।
वृश्चिक राशिः 
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप किसी वाद-विवाद से दूर रहें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। जीवनसाथी की सलाह आपके काम आएगी। आपको अपने परिवार के सदस्यों की जरूरतों पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। संतान के विवाह से संबंधित कोई फैसला आप जल्दबाजी में ना लें। आपको किसी नए काम के प्रति रुचि जागृत हो सकती है। आप किसी से धन का लेन-देन सोच समझकर करें, क्योंकि इससे आपका रिश्ता खराब हो सकते है।
धनु राशिः 
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आप किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। आपको यदि कोई धन संबंधित समस्या परेशान कर रहे थी, तो वह दूर होगी। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिससे आपकी छवि और निखरेगी। आपको किसी काम के समय से पूरा न होने का कारण मन में निराशा बनी रहेगी। आपकी कोई प्रिय वस्तु यदि खो गई थी, तो वह भी आपको प्राप्त हो सकती है।
मकर राशिः 
आज का दिन आपके लिए सुखमय रहने वाला है। दांपत्य जीवन में खुशियां रहेंगी। आपको अपने कामों को लेकर योजना बनाकर चलने की आवश्यकता है। भाई बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा, लेकिन आप किसी से कोई वादा करेंगे, तो उसे पूरा अवश्य करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको कोई पुरस्कार मिल सकता है। आपकी खुशी नए काम के प्रति रुचि जागृत हो सकती है। आपको अपने संतान से कोई मन की बात कहने का मौका मिलेगा। विद्यार्थियों को पढ़ाई-लिखाई पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है।
कुंभ राशिः 
आज का दिन आपके लिए निवेश संबंधी मामलों में अच्छा रहने वाला है। आपको किसी सरकारी योजना का पता चल सकता है, जिसमें आप अच्छा निवेश कर सकते हैं। शेयर मार्केट से जुड़े लोगों के लिए भी दिन अच्छा रहेगा। आपके जीवनसाथी को नौकरी में प्रमोशन मिलने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा और पारिवारिक कलह भी काफी हद तक दूर होगी और सभी सदस्य एकजुट नजर आएंगे। आपकी संतान को यदि आप कोई जिम्मेदारी देंगे, तो वह उस पर खरी उतरेगी। किसी कानूनी मामले में आपको थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता है।
मीन राशिः 
आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों को थोड़ा ध्यान देने के लिए रहेगा। आपको सावधानी से चलने की आवश्यकता है। आपकी कुछ समस्याएं उभर सकती हैं और आपको किसी जोखिम को उठाने से कोई बड़ा नुकसान होने हो सकता है। आप यदि किसी प्रॉपर्टी को खरीदने के लिए सोच विचार कर रहे थे, तो वह आपके लिए अच्छा रहेगा। आपके परिवार में किसी पार्टी का आयोजन हो सकता है। आपको अपने किसी मित्र की कोई बात बुरी लग सकती है।

गृह मंत्रालय ने तसलीमा नसरीन का निवास परमिट बढ़ाया, बांग्लादेशी लेखिका ने शाह को दिया धन्यवाद

नई दिल्ली: भारतीय गृह मंत्रालय ने बांग्लादेश की निर्वासित लेखिका तस्लीमा नसरीन का निवास परमिट बढ़ाने का फैसला किया है। इसके बाद तसलीमा नसरीन भारत में रह सकेंगी। तसलीमा नसरीन ने इस फैसले के लिए गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया। गौरतलब है कि तसलीमा नसरीन का भारत में निवास का परमिट एक्सपायर हो गया था। जिसके बाद तसलीमा नसरीन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर गृह मंत्री से मदद मांगी थी।

भारत को बताया दूसरा घर
तसलीमा नसरीन ने सोशल मीडिया पर साझा पोस्ट में लिखा कि ‘मेरा भारतीय रेजीडेंस परमिट जुलाई में एक्सपायर हो गया है, लेकिन गृह मंत्रालय उसे रिन्यू नहीं कर रहा है।’ तसलीमा नसरीन ने लिखा कि ‘भारत मेरा दूसरा घर है और 22 जुलाई के बाद से परमिट रिन्यू न होने से मैं परेशान हूं। अगर सरकार मुझे भारत में रहने देगी तो मैं शुक्रगुजार रहूंगी।’ अब जैसे ही गृह मंत्रालय ने बांग्लादेशी लेखिका का निवास परमिट बढ़ाया तो उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया।
विज्ञापन

फतवा जारी होने के बाद छोड़ दिया था बांग्लादेश
तसलीमा नसरीन साल 2011 से भारत में रह रही हैं। तसलीमा नसरीन के पास स्वीडन की भी नागरिकता है। पिछले महीने उन्होंने कहा था कि वे नियमित रूप से अपने आवेदन का स्टेटस ऑनलाइन चेक करती हैं, लेकिन यह अब भी ‘अपडेटिंग’ दिखा रहा है, जो इससे पहले कभी नहीं हुआ है। तसलीमा नसरीन की किताब लज्जा और उनकी आत्मकथा अमर मेयेबेला को लेकर बांग्लादेश में विवाद हुआ था, जिसके चलते उनके खिलाफ कट्टरपंथियों ने फतवा जारी कर दिया था।

प्रियंका गांधी के रोड शो में दिखेगा IUML का झंडा? वायनाड की सियासत में चर्चा तेज

वायनाड: वायनाड लोकसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी प्रियंका गांधी बुधवार को रोड शो करेंगी। उनके रोड शो में कांग्रेस और उनके सहयोगी दल IUML का झंडा दिखेगा या नहीं, इसे लेकर चर्चा का आलम है। वायनाड की सियासत में झंडा एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है। हालांकि कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि रोड शो में कांग्रेस या किसी सहयोगी दल का झंडा दिखाने पर कोई पाबंदी नहीं है।

दरअसल वायनाड में कांग्रेस उम्मीदवारों के रोड शो में साल 2019 से झंडे को लेकर सियासत खूब हुई है। 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के रोड शो में कांग्रेस और उसके सहयोगी दल आईयूएमएल के हरे रंग के झंडे खूब छाए हुए थे। इसे लेकर भाजपा नेता और मौजूदा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि यह समझना मुश्किल था कि यह रोड शो भारत में हुआ था या पाकिस्तान में।
विज्ञापन

इसके बाद जब इस साल अप्रैल 2024 में लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर राहुल गांधी ने रोड शो किया था तो किसी भी पार्टी का झंडा नहीं दिखाई दिया था। इसे लेकर माकपा ने कहा था कि लगता है कि कांग्रेस भाजपा से डर गई। वहीं भाजपा की ओर से कहा गया था कि राहुल गांधी आईयूएमएल से शर्मिंदा हैं, इसलिए उन्होंने रोड शो के दौरान पार्टी के झंडा तक का इस्तेमाल नहीं किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को इंडियन मुस्लिग लीग से शर्म आती है, तो वे उनका समर्थन वापस कर दें।

अब वायनाड में हो रहे लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार को नामांकन दाखिल करने से पहले रोड शो करेंगीं। इसे लेकर पार्टी सूत्रों का कहना है कि रोड शो में झंडे के प्रयोग पर किसी तरह की पाबंदी नहीं है।