Thursday , June 1 2023

विदेश

पश्चिमी देशों के दौरे पर जेलेंस्की, क्या मिल पाएगा रूस के खिलाफ लड़ने के लिए कोई साथी ?

रूस की आक्रामकता के बावजूद जंग के मैदान में यूक्रेन कड़ी टक्कर दे रहा है. वहीं ये जंग फिलहाल थमने वाली भी नहीं है. दूसरी तरफ यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की यूक्रेन के लिए समर्थन जुटाने के लिए पश्चिमी देशों के दौरे पर निकल गए हैं.

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का ब्रिटेन में प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने स्वागत किया. जेलेंस्की और सुनक की इस मुलाकात में ब्रिटेन ने सैन्य सहायता, रक्षा मिसाइल और सशस्त्र ड्रोन देने की पेशकश की अपने समर्थन को दोहराया.

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की पिछले कुछ दिनों से पश्चिमी देशों के दौरे पर हैं और समर्थन मांग रहे हैं. इसमें ब्रिटेन चौथा यूरोपीय देश है, जहां जेलेंस्की पहुंचे. इससे पहले वह जर्मनी, इटली और फ्रांस गए थे. वहीं रविवार को अचानक वह राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मिलने पेरिस पहुंच गए थे.

इसके मुताबिक दोनों नेताओं की मुलाकात के दौरान पीएम सुनक ने कहा कि यूक्रेन के युद्ध को न ही चुना और न ही उकसाया था. लेकिन अब उन्हें रूस के तेज हमलों से बचाव के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय के समर्थन की जरुरत है. सुनक के कहा कि हमें यूक्रेन को निराश और हताश नहीं होने देना चाहिए.

एमजी मोटर इंडिया की इलेक्ट्रिक कार Comet EV की भारत में शुरू हुई बुकिंग, ये रही कीमत

MG मोटर इंडिया ने हाल ही में अपनी छोटू इलेक्ट्रिक कार Comet EV का भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। कंपनी ने 15 मई 2023 से इस किफायती इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग भी शुरू कर दी।

कंपनी के मुताबिक जल्द ही इस कार की डिलीवरी भी शुरू की जाएगी। कंपनी ने पहले 5000 ग्राहकों के लिए इसकी इंट्रोडक्ट्री कीमत 7.98 लाख रुपये तय की है। कार की बुकिंग से जुड़ी घोषणा करते हुए एमजी मोटर इंडिया ने बताया कि उसने इंडस्ट्री फर्स्ट ‘ट्रैक एंड ट्रेस’ फीचर के साथ कॉमेट ईवी को पेश किया है

एमजी कॉमेट ईवी में IP67 रेटिंग और प्रिज्मैटिक सेल के साथ 17.3 kWh लिथियम-आयन बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक कार को एक बार फुल चार्ज करने पर 230 किलोमीटर तक चला सकते हैं।  मोटर 41.4 एचपी पावर और 110 एनएम टार्क जेनरेट करता है। कॉमेट ईवी को 3.3 kW चार्जर की मदद से घर पर ही 7 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।

भारत और ब्रिटेन के बीच अगले माह होगी एफटीए पर अगले दौर की बातचीत, व्यापार वार्ता के ये हैं मायने

भारत और ब्रिटेन के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर अगले दौर की बातचीत अगले महीने दिल्ली में होगी। दोनों ही पक्ष व्यापार वार्ता को जल्द पूरा करने की कोशिश में लगे हैं।

विदेश व्यापार महानिदेशक (डीजीएफटी) संतोष कुमार सारंगी ने  कहा कि व्यापार समझौते को लेकर होने वाली बातचीत में दोनों ही पक्ष एक-दूसरे से लेनदेन को लेकर बात करते हैं और इसका किसी भी देश में होने वाले चुनावों से कोई संबंध नहीं होता है।

सारंगी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ”हमारी कोशिश व्यापार वार्ता को तेज करने की है। पहले इसे पिछली दिवाली तक पूरा करने की समयसीमा रखी गई थी लेकिन कई वजहों से इसे आगे बढ़ाना पड़ा था। बहरहाल दोनों ही पक्षों की कोशिश वार्ता को जल्द-से-जल्द पूरा करने की है।”

उन्होंने उम्मीद जताई कि इस दौर में कुछ महत्वपूर्ण प्रगति देखने को मिलेगी। भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौता करने को लेकर बातचीत की प्रक्रिया 13 जनवरी, 2021 को शुरू हुई थी। इस वार्ता में 26 नीतिगत मुद्दे शामिल हैं।

इमरान खान ने शरीफ सरकार के ‘लंदन प्लान’ की खोली पोल-“पीटीआई को गैरकानूनी घोषित करना…”

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को शहबाज शरीफ सरकार के ‘लंदन प्लान’ के बारे में खुलासा किया, जिसका मकसद उनकी पार्टी पीटीआई को गैरकानूनी घोषित करना, उनकी पत्नी बुशरा बेगम को जेल में डालना और राजद्रोह कानून का इस्तेमाल करके उन्हें अगले दस साल तक जेल अंदर रखना है।

इमरान खान ने एक ट्वीट में कहा, “तो अब लंदन प्लान खत्म सबके सामना आ चुका है। जब मैं जेल के अंदर था, हिंसा के बहाने उन्होंने न्यायाधीश, जूरी और जल्लाद की भूमिका निभाई है।  दस सालों तक मुझे अंदर रखने का प्लान है।” इमरान खान ने कहा, “फिर पीटीआई नेतृत्व और कार्यकर्ताओं के पास जो कुछ बचा है, उसको पूरी तरह से धवस्त किया जाएगा।”

इमरान ने अपनी पार्टी पर संभावित प्रतिबंध की तुलना तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान, अब बांग्लादेश में अवामी लीग के प्रतिबंध से की। खान ने ट्वीट किया, “और आखिरकार वे पाकिस्तान की सबसे बड़ी और एकमात्र संघीय पार्टी पर प्रतिबंध लगा देंगे।”

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने पहले लंदन में पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) सुप्रीम नवाज शरीफ के निर्देश पर एक और दिन के लिए अपने प्रवास का विस्तार करने का फैसला किया था, जब वह किंग चार्ल्स के राज्याभिषेक के लिए गए थे।

इस्राइल और फलस्तीनी चरमपंथियों के बीच जारी हिंसा के बीच लागू हुआ संघर्ष विराम

स्राइल और फलस्तीनी चरमपंथियों के बीच पांच दिन तक चली हिंसा के बाद  को गाजा पट्टी में दोनों पक्षों के बीच संघर्ष विराम लागू होता प्रतीत हुआ। हिंसा में फलस्तीन के 33 और इस्राइल के दो लोगों की मौत हो चुकी है।

ताजा हिंसा बीते मंगलवार को शुरू हुई थी, जब इस्राइली विमानों ने इस्लामिक जिहाद के तीन शीर्ष कमांडरों को मार गिराया था। हमला गाजा से दागे गए रॉकेट की जवाबी कार्रवाई था। इसके बाद से दोनों पक्षों में हिंसा जारी थी,  मिस्र की मदद से शनिवार देर रात संघर्ष विराम समझौता हुआ।

पश्चिम बुर्किना फासो के योउलोउ गांव में संदिग्ध इस्लामिक चरमपंथियों ने खेत में काम कर रहे किसानों पर हमला कर दिया। इसमें 33 किसान मारे गए। प्रांतीय गवर्नर ने इसे कायराना व बर्बर हमला बताया है। गवर्नर की तरफ से जारी बयान में कहा गया है.

थाइलैंड के आम चुनावों के रुझानों में प्रधानमंत्री प्रयुथ चान-ओचा की सरकार की विदाई लगभग तय दिख रही है।  मतगणना फिलहाल जारी है। प्रयुथ ने वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री पद संभाला था और नौ साल बाद अब सत्ता विपक्षी दल को हासिल होती नजर आ रही है।

अमेरिका: पति को मौत के घाट उतारने वाली इस पत्नी को पुलिस ने किया अरेस्ट, पति को जहर देने का लगा आरोप

अमेरिका में  महिला को अपने पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।  समिट काउंटी की 33 वर्षीय कौरी डार्डन रिचिंस को 4 मार्च, 2022 को कामास में विलो कोर्ट में अपने घर पर अपने पति एरिक रिचिंस को जहर देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

हलफनामे के अनुसार कौरी डार्डेन रिचिंस ने पति की हत्या के बाद अपने घर पर अपने दोस्तों को एक पार्टी के लिए आमंत्रित किया था। सर्च वारंट के हलफनामे का हवाला देते हुए द साल्ट लेक ट्रिब्यून ने बताया,”कौरी ने पति एरिक की मौत के बाद अपने दोस्तों को अपने घर पर एक बड़ी पार्टी के लिए आमंत्रित किया। पार्टी के दौरान वह शराब पी रही थीं और जश्न मना रही थीं।”

कौरी को पिछले सप्ताह 4 मार्च 2022 को कामास में विलो कोर्ट में अपने पति एरिक रिचिंस को जहर देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। बता दें कि अपने पति की मौत के एक साल बाद उन्होंने “Are You With Me?” टाइटल से एक बच्चों की किताब प्रकाशित की। यह किताब अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

कैलिफोर्निया में नस्लवाद-विरोधी कानून ने 34-1 के मत से राज्य सीनेट को पारित कर दिया

मेरिका के सबसे बड़े राज्यों में से एक कैलिफोर्निया राज्य में जातिगत भेदभाव पर प्रतिबंध लगाने वाला कानून पारित किया गया है। इसके अतिरिक्त, कैलिफोर्निया अपने भेदभाव-विरोधी कानूनों में एक संरक्षित श्रेणी के रूप में नस्ल को शामिल करने वाला पहला अमेरिकी राज्य बन गया।

कैलिफोर्निया अमेरिका के पश्चिमी तट पर स्थित है। कैलिफ़ोर्निया उत्तर में ओरेगॉन और दक्षिण में मेक्सिको से घिरा है। इस राज्य की राजधानी सैक्रामेंटो है। कैलिफोर्निया स्टेट सीनेट ने सीनेटर आयशा वहाब द्वारा प्रस्तुत जाति-विरोधी बिल SB-402 को मंजूरी दे दी है।

कास्ट-विरोधी विधेयक SB-403 के पारित होने पर, कैलिफोर्निया राज्य में सभी लोगों के लिए समान आवास, लाभ, सुविधाएं होंगी। SB-403 उन लोगों को स्पष्ट सुरक्षा प्रदान करता है

जिन्हें जातिगत पूर्वाग्रह और पूर्वाग्रह से व्यवस्थित रूप से नुकसान पहुँचाया गया है। सीनेट में इस विधेयक के पारित होने के बाद अब कैलिफोर्निया अमेरिका का पहला राज्य बन गया है जहां नस्ल के आधार पर भेदभाव को अवैध घोषित किया गया है।

पाकिस्तान में नहीं सुधर रहे हालात, पेशावर के ऐतिहासिक रेडियो केंद्र भवन में हुई तोड़फोड़

 पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की 9 मई को हुई गिरफ्तारी के बाद हुए उग्र प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने पेशावर स्थित रेडियो पाकिस्तान की ऐतिहासिक इमारत में भी तोड़-फोड़ व आगजनी की है।

प्रकाशित खबर के मुताबिक खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान उत्तर पश्चिमी शहर पेशावर स्थित इमारत में आग लगाने से पहले उसमें मौजूद उपकरणों को क्षतिग्रस्त कर दिया था।

गौरतलब है कि पिछले साल अप्रैल में पदच्युत इमरान खान को गत मंगलवार को अल-कादिर ट्रस्ट में कथित भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद पूरे पाकिस्तान में हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गए थे।

रेडियो पाकिस्तान के महानिदेशक ताहिर हुसैन ने पेशावर स्थित इमारत पर हिंसक प्रदर्शनकारियों द्वारा हमला किए जाने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने न्यूजरूम और रेडियो स्टेशन के अन्य हिस्सों में कहर बरपाया।

अश्विनी वैष्णव ने की गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई से बातचीत, ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम पर की चर्चा

सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गूगल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचाई से आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी के अमेरिका स्थित मुख्यालय में हाल ही में मुलाकात की है.

 उन्होंने कहा कि पिचाई के साथ ‘इंडिया स्टैक’ और मेक इन इंडिया कार्यक्रम पर चर्चा हुई. वहीं गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने ट्वीट करके कहा, ‘Googleplex में मंत्री अश्विनी वैष्णव का हमसे मिलने के लिए समय निकालने के लिए धन्यवाद.

सुंदर पिचाई ने कहा कि हम भारत के डिजिटल परिवर्तन और आगे के अवसरों पर एक साथ काम कर रहे हैं और कई तरीकों पर चर्चा कर रहे हैं. (भाषा इनपुट के साथ)

भारत का व्यापार घाटा रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा, अरबों भारतीय रुपया हुआ बर्बाद

रूस से बंपर तेल आयात के कारण भारत का व्यापार घाटा रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है यानी भारत रूस से सामान खरीद तो खूब रहा है लेकिन उसे बहुत कुछ बेच नहीं रहा.  चीन के बाद भारत का सबसे ज्यादा व्यापार घाटा रूस के साथ है.

रुपये-रूबल मैकेनिज्म में भारत रूस को रुपये में भुगतान करेगा और रूस भारत को अपनी करेंसी रूबल में. इससे भारत और रूस को व्यापार में डॉलर या यूरो जैसी किसी तीसरी करेंसी का सहारा नहीं लेना होगा.

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव का एक बयान पिछले कुछ दिनों से चर्चा में है. रूस के विदेश मंत्री ने कहा है कि भारतीय बैंकों में हमारे अरबों रुपये जमा हैं लेकिन हम उसका इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं.

भारत के लिए यह बयान इसलिए भी मायने रखता है क्योंकि भारत सरकार पिछले कई महीनों से लगातार रूस पर इस बात का दबाव बना रही है कि रूसी तेल खरीद के लिए जरूरी है कि रूस अपने भुगतान माध्यम में सुधार करे.

यूक्रेन के साथ युद्ध से पहले रूस ने भारत से रुपये में लेनदेन की बात कही थी.  युद्ध की शुरुआत और आर्थिक प्रतिबंध लगने के तुरंत बाद रुपये-रूबल व्यवस्था बहुत सफल नहीं रही.