Wednesday , June 7 2023

खेल

दूरदर्शन और अन्य फाइनेंस कंपनियों का था अमिताभ बच्चन पर कर्जा, 1990 में हो गए थे दिवालिया

बॉलीवुड सेलेब्स के लिए नब्बे का दशक बेहद खास रहा है. इस दौर में कई स्टार ऐसे हुए जिन्होंने स्टारडम का स्वाद चखा और अभी तक इसे एन्जॉय कर रहे हैं.

इस दौर में वह आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे और उनके दरवाजे पर लेनदारों का आना-जाना बढ़ गया था. उनपर 90 करोड़ रुपए का कर्जा हो गया था.अमिताभ बचन की कंपनी 1990 के दशक में दिवालिया हो गई थी. एक पुराने इंटरव्यू में बिग बी ने इस बात का भी खुलासा किया था कि उन पर 90 करोड़ रुपये का कर्ज था. इतना ही नहीं, उनका अपना घर भी कुर्क किया गया था.

उन्होंने कहा, “सारी प्रॉपर्टी कुर्क की गई थी. क्योंकि मैं कंपनी के पर्सनल गारंटी थे, जो पर्सनल गारंटर के तौर पर आपको ही भुगतान करने के लिए जिम्मेदार होते हैं. मुझे 90 करोड़ रुपए का भुगतान करना था.”

अमिताभ बच्चन ने कहा कि उनके खिलाफ 55 लीगल केस थे और हर दिन दरवाजे पर लेनदार आते थे. यह उनके लिए बहुत ही शर्मनाक और अपमानजनक था. उन्होंने कहा कि जो लोग पहले उनकी कंपनी से जुड़ने के लिए बहुत एक्साइटेड थे.

आईसीसी के लाभ साझा करने के प्रस्तावित मॉडल पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल आथर्टन ने उठाए ये सवाल

 इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल आथर्टन ने अगले चार साल (2024-2027) के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के लाभ साझा करने के प्रस्तावित मॉडल की आलोचना की है जहां भारत को सालाना 60 करोड़ डॉलर के राजस्व का 38.50 प्रतिशत हिस्सा मिलेगा।

यदि आईसीसी की वित्तीय और वाणिज्यिक मामलों (एफ एंड सीए) समिति द्वारा प्रस्तावित मॉडल को जून में वार्षिक सम्मेलन के दौरान पारित किया जाता है तो बीसीसीआई को सालाना 23 करोड़ 10 लाख डॉलर मिलेंगे जबकि इंग्लैंड 6.89 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ दूसरा सबसे अधिक राजस्व हासिल करने वाला देश होगा।

आथर्टन ने हालांकि कहा कि अन्य सभी देशों के राजस्व में भी उछाल देखने को मिलेगा इसलिए वैश्विक सम्मेलन के दौरान शायद ही कोई इस पर सवाल उठाए।आथर्टन ने एक कॉलम में लिखा- प्रस्तावित वितरण मॉडल पर जून में अगली आईसीसी बैठक में चर्चा की जाएगी लेकिन हर देश को अभी की तुलना में बड़ी राशि (धनराशि के लिहाज से) मिल रही है इसलिए प्रस्तावों को चुनौती देने की इच्छा कम हो सकती है।

दाएं हाथ के इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि जैसा कि आईसीसी के पूर्व अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष अहसान मनि ने इस सप्ताह कहा था- पैसा वहां जा रहा है जहां इसकी सबसे कम जरूरत है।

भुवनेश्वर कुमार की ताबड़तोड़ फॉर्म से सनराइजर्स हैदराबाद को मिली जीत, लेकिन फिर भी अधूरी रही…

भुवनेश्वर कुमार ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल 2023 के मुकाबले में कहर बरपा दिया.उन्होंने 4 ओवर में 30 रन देकर 5 विकेट लिए.  ओवर में तो उन्होंने विकेटों की झड़ी लगा दी. उन्होंने 5 में से 3 विकेट तो आखिरी ओवर में ही लिए.

भुवी के आखिरी ओवर में गुजरात को 4 झटके लगे. 20वें ओवर में लगातार 3 विकेट गिरे. इसके बावजूद भुवी की हैट्रिक नहीं हो पाई. दरअसल 20वें ओवर की पहली गेंद पर भुवी ने शुभमन गिल की पारी को 101 रन पर रोक दिया. उन्होंने गिल को अब्दुल समद के हाथों कैच आउट करवा दिया. अगली गेंद पर भुवी ने राशिद खान को हेनरिक क्लासन के हाथों आउट करवाया.

भुवी की हैट्रिक बॉल पर स्ट्राइक पर नूर अहमद थे. वो सिंगल लेने के लिए दौड़े, मगर नॉन स्ट्राइक छोर पर भुवी ने उन्हें रन आउट कर दिया. इसी के साथ टीम हैट्रिक तो हो गई, मगर भुवी की हैट्रिक नहीं हो पाई.  भुवनेश्वर आईपीएल में दूसरी बार 5 विकेट के क्लब में शामिल है.

IPL 2023 आज LSG vs MI मैच के नतीजे का अंक तालिका पर होगा असर, इस टीम को जीतने की जरूरत

IPL 2023 की प्लेऑफ अभी तय नहीं है. एलिमिनेटर मुकाबला भी अभी दूर है. लेकिन, उससे पहले अगर आपको एलिमिनेटर मुकाबले वाला फील लेना है तो आज की शाम मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स की टक्कर को देखना ना भूलें.

प्लेऑफ की रेस में दौड़ रही इन दोनों टीमों के लिए आज जीत और हार मायने रखने वाली है.IPL 2023 की अंक तालिका में अभी मुंबई इंडियंस के 12 मैच के बाद 14 अंक हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स के 12 मैच में 13 अंक हैं.

IPL 2023 में ये मुंबई और लखनऊ के बीच पहली टक्कर होगी. इससे पहले सिर्फ 2 बार दोनों टीमें टकराई हैं. IPL 2022 में खेले उन दोनों मुकाबले को लखनऊ ने जीता था. मतलब मुंबई को आज जीतना है तो उसके अपने हार के सिलसिले को तोड़ना होगा.

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ राजस्थान ने रिक्त पदों पर निकाली भर्ती

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ राजस्थान ने रिसर्च एसोसिएट और जूनियर रिसर्च फेलो के रिक्त पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की घोषणा की है।

रिक्ति विवरण

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ राजस्थान भर्ती 2023 के लिए उपलब्ध रिक्तियों की कुल संख्या तीन है। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना के माध्यम से जा सकते हैं और अंतिम तिथि से पहले नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं, जो कि 15 मई 2023 है। नौकरी का स्थान अजमेर है।

योग्यता: रिसर्च एसोसिएट और जूनियर रिसर्च फेलो पदों के लिए आवश्यक योग्यता M.A, M.Pharma, और M.Sc. है। इन योग्यताओं को रखने वाले उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

चरण 1: केंद्रीय राजस्थान विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

चरण 2: वेबसाइट पर सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ राजस्थान भर्ती 2023 के बारे में नवीनतम अधिसूचना देखें।

चरण 3: आगे बढ़ने से पहले अधिसूचना में दिए गए निर्देशों को पूरी तरह से पढ़ें।

चरण 4: अंतिम तिथि से पहले आवेदन पत्र को लागू करें या भरें।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए तैयार भारतीय टीम, ऑस्ट्रेलिया से होगा धमाकेदार मुकाबला

टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए तैयार है. पैट कमिंस की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम से भारत को यह मुकाबला खेलन है.

7 जून से यह मुकाबला इंग्लैंड में खेला जाना है.  रोहित, कोच राहुल द्रविड़ और बीसीसीआई तैयारी में कोई कमी नहीं रखना चाहता. इस बीच भारतीय टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा ने इंग्लैंड में बल्ले से कोहराम मचाया हुआ है.

कंगारू टीम की चिंता जरूर बढ़ा दी होगी. 2022 से अब तक काउंटी टीम ससेक्स से खेलते हुए पुजारा ने 8 शतक ठोके हैं. इसमें 3 दोहरे शतक भी शामिल हैं. पुजारा को टेस्ट टीम का नया उप-कप्तान बनाया जा सकता है.

इंग्लिश काउंटी टीम ससेक्स की कप्तानी कर रहे चेतेश्वर पुजारा ने लिस्टरशायर के खिलाफ पहली पारी में 77 रन की बेहतरीन पारी खेली. टीम की ओर से खेलते हुए पुजारा पहली बार 50 से अधिक रन बनाने के बाद 100 रन के आंकड़े को नहीं छू सके.

पंजाब किंग्स के युवा बैटर ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेली थी ताबड़तोड़ पारी, नाम सुनकर उड़ जाएंगे होश

पंजाब किंग्स के युवा बैटर ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुश्किल समय में बेहतरीन पारी खेलकर ना सिर्फ टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया बल्कि शानदार जीत भी दिलाई. इस मुकाबले से पहले प्रभसिमरन सिंह के बारे में ज्यादा चर्चा नहीं हो रही .

दूसरी ओर मुंबई इंडियंस के बैटर सूर्यकुमार यादव  ने भी गुजरात टाइटंस के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था लेकिन हमें यदि इन दोनों में से किसी एक को मई के दूसरे सप्ताह का ‘प्लेयर ऑफ द वीक’ चुनना हो तो वह प्रभसिमरन सिंह ही होंगे. शतक के अलावा भी इसकी कई वजह हैं.

दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल का 59वां मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पंजाब को पहले बैटिंग के लिए आमंत्रित किया.

पंजाब किंग्स की ओर से पारी की शुरुआत प्रभसिमरन सिंह और कप्तान शिखर धवन ने की. कुल स्कोर में अभी 10 रन जुड़े ही थे कि धवन साथी ओपनर प्रभसिमरन का साथ छोड़कर चले गए. इसके बाद पंजाब किंग्स का विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा.

सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट आते ही शेफाली वर्मा ने शेयर की अपनी मार्कशीट, 80 फीसदी अंक के साथ किया पास

भारत को पहला अंडर 19 महिला वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने वाली कप्तान शेफाली वर्मा पढ़ाई में भी अव्वल रही.उन्होंने 12वीं सीबीएसई बोर्ड में मुंबई वाला कमाल कर दिया. सीबीएसई ने 12वीं का रिजल्ट घोषित किया. इस रिजल्ट पर शेफाली की भी नजर थी. उन्होंने जैसे ही अपना रिजल्ट देखा, उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. रिजल्ट देखते ही उन्हें मुंबई वाला अपना कमाल याद आ गया.

शेफाली ने इंस्टाग्राम पर मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेली धमाकेदार पारी की भी एक फोटो शेयर की. उन्होंने लिखा कि 2023 में एक और 80+ स्मैश किया, मगर इस बार 12वीं बोर्ड में. उन्होंने आगे लिखा कि वो अपने रिजल्ट से काफी खुश हैं और वो अपने फेवरेट सब्जेक्ट क्रिकेट को अपना सब कुछ देने का इंतजार नहीं कर सकती

शेफाली ने 12वीं बोर्ड में 80 फीसदी अंक हासिल किए. अपनी मार्कशीट के साथ मैच की फोटो भी शेयर की. इसके पीछे वजह उनकी 84 रन की पारी है. दरअसल आईपीएल 2023 से पहले महिला प्रीमियर लीग का पहला सीजन खेला गया था. लीग के दूसरे मुकाबले में शेफाली ने दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से बैंगलोर के खिलाफ 45 गेंदों पर 84 रन की पारी खेली थी.

 

IPL 2023: आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से होगी राजस्थान रॉयल्स की भिडंत, देखें अपडेट

IPL 2023 के 60वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की टीम रविवार को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स का सामना करेगी. इस मुकाबले में RCB के सामने हर की हैट्रिक से बचने की कठिन चुनौती होगी.

साथ ही मेहमान टीम के लिए युवा यशस्वी जायसवाल को रोकने के लिए भी योजना बनानी होगी.जायसवाल इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और डुप्लेसी के बाद इस सीजन दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. डुप्लेसी ने 11 पारियों में 576 रन बनाए हैं जिसमें छह अर्धशतक शामिल हैं.

आरआर बनाम आरसीबी

  • तारीख और समय: 14 मई, 2023, दोपहर 3:30 बजे IST
  • स्थान: सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर
  • लाइव स्ट्रीमिंग: जियो सिनेमा
  • प्रसारण: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क

हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स ने 29 मैचों में एक-दूसरे का सामना किया है. आरसीबी ने अब तक 14 और आरआर ने 12 मैच जीते हैं. बाकी तीन मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला.

कोच एंडी फ्लावर की एक ऐसी तस्वीर हुई वायरल, LSG की टीम की बढ़ सकती हैं मुसीबतें

लखनऊ सुपर जायंट्स से विवाद जुड़ते ही जा रहे हैं. कुछ दिन पहले मेंटर गौतम गंभीर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली से मैदान पर भिड़ गए थे.

अब कोच एंडी फ्लावर की एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है. एंडी फ्लावर वायरल तस्वीर में अंपायर को मिडिल फिंगर दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले के दौरान नो बॉल को लेकर ऐसा बवाल मचा कि दर्शकों ने लखनऊ के डग आउट पर नट बोल्ट्स तक फेंके. लखनऊ का पूरा डग आउट मैदान में आ गया था. कोच और अंपायर के बीच काफी देर तक बातचीत होती रही. इस वजह से कुछ देर के लिए मैच को भी रोकना पड़ा.

इसी दौरान एंडी फ्लावर अंपायर को उंगली दिखाते हुए नजर आए.  इस फोटो की सच्चाई क्या है, इसे लेकर अभी तक किसी की तरफ से कोई बयान नहीं आया है. सोशल मीडिया के अनुसार कोच ने अंपायर को मिडिल फिंगर दिखाई,शायद वो अंपायर को कह रहे हैं कि दर्शकों में से किसी ने उंगली दिखाई.