Saturday , April 27 2024

खेल

कोच गोरान इवानिसेविच से अलग हुए टेनिस खिलाड़ी नोवाक, 2018 के बाद जीते 12 ग्रैंड स्लैम खिताब

दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच अपने कोच गोरान इवानिसेविच से अलग हो गए हैं। 2018 में कोच गोरान से जुड़ने के बाद नोवाक ने 12 ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किए थे। कोच से अलग होने की जानकारी नोवाक ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से दी। बुधवार को इंस्टाग्राम पर प्रकाशित एक पोस्ट में, जोकोविच ने कहा कि उन्होंने “कुछ दिन पहले” इवानिसेविक के साथ काम करना बंद कर दिया था। उन्होंने लिखा, “कोर्ट पर हमारी केमिस्ट्री में उतार-चढ़ाव आए,” लेकिन हमारी दोस्ती हमेशा मजबूत रही।

इवानिसेविच की मदद से जोकोविच ने 12 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत जिसके बाद उनके नाम 24 खिताब दर्ज हो गए हैं। हालांकि, वह अभी तक 2024 में कोई खिताब नहीं जीत पाए हैं, जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में और इस महीने इंडियन वेल्स में तीसरे दौर में हार गए थे। जोकोविच अब क्ले-कोर्ट सीजन की तैयारियों में जुटे हैं। इवानिसेविच ने 2001 में वाइल्ड-कार्ड प्रविष्टि के रूप में विंबलडन जीता था।

होली पर कोहली के बल्ले से बरसे रिकॉर्ड, धवन को छोड़ा पीछे, धोनी के बराबर पहुंचे, जानें उपलब्धियां

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (आरसीबी) के बल्लेबाज विराट कोहली ने पंजाब किंग्स के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलकर कई कीर्तिमान अपने नाम किए। कोहली ने 77 रनों की अपनी पारी के दौरान 11 चौके लगाए और दो छक्के जड़े। कोहली की इस पारी की मदद से फाफ डुप्लेसिस की कप्तानी वाली आरसीबी ने पंजाब को हराकर आईपीएल 2024 में अपनी पहली जीत दर्ज की। कोहली इस मैच में पूरी तरह लय में नजर आए और उन्होंने मौके का पूरा फायदा उठाया। कोहली चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ पहले मैच में प्रभावित नहीं कर सके थे, लेकिन इस मैच में उन्होंने पूरी कसर निकाली और जमकर रन बनाए। होली की शाम कोहली के बल्ले से सिर्फ रन ही नहीं बरसे, बल्कि उन्होंने अपनी इस पारी से कई रिकॉर्ड भी ध्वस्त किए।

आईपीएल सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाले भारतीय बने
कोहली ने पंजाब के खिलाफ आईपीएल का 51वां अर्धशतक जड़ा। इसके साथ ही वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा पचासा लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए। कोहली ने इस मामले में शिखर धवन को पीछे छोड़ा जिनके नाम आईपीएल में 50 अर्धशतक हैं। दिलचस्प बात यह रही कि कोहली ने पंजाब के खिलाफ यह कारनामा किया जिसकी कप्तानी शिखर धवन ही कर रहे थे। हालांकि ओवरऑल आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के नाम है। वॉर्नर इस टूर्नामेंट में अबतक 61 अर्धशतक लगा चुके हैं। कोहली और वॉर्नर के बीच 10 अर्धशतकों का अंतर है। आरसीबी के पूर्व कप्तान कोहली अगर इस सीजन अपने चिर परिचित अंदाज में दिखे तो वह वॉर्नर से आगे निकल सकते हैं।

कोहली ने बताया दो महीने तक ब्रेक के दौरान कहां बिताया समय, किए चौंकाने वाले खुलासे

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने करीब दो महीने बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर ली है। कोहली इस साल जनवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ हुई तीन मैचों की घरेलू टी20 सीरीज के बाद सार्वजनिक जीवन से दूर थे। कोहली को लेकर कई तरह की बातें चल रही थीं और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान ही कोहली दूसरी बार पिता बने थे। कोहली अपने बेटे के जन्म से पहले ही परिवार के साथ समय बिता रहे थे। कोहली आईपीएल 2024 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (आरसीबी) टीम से जुड़ गए हैं और उन्होंने सोमवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार अर्धशतक लगाया था।

‘हम ऐसी जगह थे जहां हमें कोई जानता नहीं था’
पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के बाद कोहली ने कहा, हम भारत में नहीं थे। हम ऐसी जगह थे जहां लोग हमें जानते भी नहीं थे। मैं बस अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहता था और दो महीने तक सामान्य जीवन जीना चाहता था। बस अपने लिए और अपने परिवार के लिए। यह मेरे लिए शानदार अनुभव रहा। जाहिर है कि दो बच्चों के बाद चीजें पूरी तरह से अलग हो जाती हैं। अपने परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिला इसके लिए मैं भगवान को धन्यवाद देता हूं। यह एक अलग अनुभव है कि आप सड़क पर चल रहे हों और सामने से आ रहा व्यक्ति आपको नहीं पहचाने। मैं यह वादा उनसे किया था।

कोहली के लिए परिवार से बढ़कर कुछ नहीं
कोहली उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जो अपने परिवार के लिए कुछ भी कर सकते हैं। कोहली के लिए क्रिकेट काफी मायने रखता है, लेकिन साथ ही वह अपने परिवार को भी प्राथमिकता देते हैं। परिवार के साथ समय बिताने के कारण ही कोहली दो महीने तक क्रिकेट से दूर रहे थे। पंजाब के खिलाफ मैच के बाद भी यह देखने मिला कि कोहली एक पल भी अपने परिवार को खुद से दूर नहीं करना चाहते हैं।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफीः पर्थ टेस्ट से शुरू होगी भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज, देखें पूरा कार्यक्रम

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल के अंत में होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से होगी। दोनों टीमों के बीच होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की टेस्ट सीरीज के मुकाबले पर्थ, एडिलेड, ब्रिसबेन, मेलबर्न और सिडनी में खेले जाएंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से शुरू होने वाली इस सीरीज का अंतिम मुकाबला तीन से सात जनवरी के बीच खेला जाएगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को इसके कार्यक्रम की पुष्टि कर दी है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में होने वाले पहले मैच के बाद दूसरा मुकाबला छह से 10 दिसंबर तक एडिलेड में होगा। दोनों टीमों के बीच यह सीरीज का एकमात्र डे नाइट टेस्ट होगा जो गुलाबी गेंद से खेला जाएगा। इसके बाद तीसरा मुकाबला ब्रिसबेन में 14 से 18 दिसंबर तक होगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें फिर 26 से 30 दिसंबर तक मेलबर्न में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट में आमने-सामने होंगी। यह सीरीज का चौथा टेस्ट होगा। इस सीरीज का अंतिम मुकाबला तीन से सात जनवरी 2025 के बीच सिडनी में होगा।

पर्थ में बेहतर है ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड
पर्थ के नए टेस्ट वेन्यू में ऑस्ट्रेलिया ने अबतक चार टेस्ट मैच खेले है और उसे सभी मुकाबलों में जीत मिली है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2020-21 सीरीज की तरह ही इस बार भी एडिलेड में डे नाइट टेस्ट खेला जाएगा। पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम ने जब इस मैदान पर डे नाइट टेस्ट खेला था तो टीम सिर्फ 36 रन पर ऑलआउट हो गई थी और उसे मैच हारना पड़ा था। इस बार टीम के पास हालांकि तैयारियों के लिए नौ दिन का समय होगा क्योंकि पहले और दूसरे टेस्ट के बीच अच्छा फासला है। भारतीय खिलाड़ियों की नजरें गाबा मैदान पर एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ने पर होंगी। ब्रिसबेन का यह मैदान तीसरे टेस्ट की मेजबानी करेगा।

‘इतनी दूरी?’ मुंबई के वीडियो में दूर-दूर नजर आए रोहित और हार्दिक, फैंस ने सोशल मीडिया पर किया रिएक्ट

मुंबई इंडियंस द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के शुरू होने से पहले ही सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। इस वीडियो में मुंबई इंडियंस के सभी क्रिकेटरों के साथ टीम की मालिक नीता अंबानी और मेंटर सचिन तेंदुलकर को दिखाया गया है। वीडियो के अंतिम कुछ सेकंड में टीम ने बीच में एक सोफे पर बैठे हुए रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या के साथ तस्वीर खिंचवाई। रोहित की जगह हार्दिक को कप्तान बनाए जाने के विवाद के बाद से सोशल मीडिया यूजर्स इसको लेकर काफी नाराज हैं। अब इस फोटो सेशन में फैंस को कुछ ऐसा दिखा, जिसने उन्हें चर्चा करने का विषय दे दिया है। सोशल मीडिया पर इसको लेकर काफी प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं।

हार्दिक ने रोहित को लेकर कही यह बात

हार्दिक पांड्या ने अपने एक बयान में कहा था कि उनके और रोहित के बीच आईपीएल 2024 के दौरान कुछ अजीब देखने को नहीं मिलेगा। हार्दिक ने कहा था कि उनके और हिटमैन के रिश्ते में कोई दरार नहीं है और उन्हें विश्वास है कि भारतीय कप्तान अपने अनुभव का इस्तेमाल करेंगे और पूरे सीजन में उनका समर्थन करेंगे। मुंबई के नए कप्तान ने कहा- सबसे पहली बात कुछ भी अलग नहीं होगा। अगर मुझे उनकी मदद की जरूरत होगी तो वह मेरी मदद जरूर करेंगे। साथ ही वह भारतीय टीम के कप्तान भी हैं, तो इससे मुझे काफी फायदा होगा। उन्होंने इस मुंबई टीम के साथ काफी कुछ हासिल किया है और मैं बस उस कामयाबी को आगे बढ़ाने आया हूं। इसलिए मुझे नहीं लगता कि यह अजीब होगा या कुछ भी अलग होगा। यह एक अच्छा अहसास होगा क्योंकि हम 10 साल से खेल रहे हैं। मैंने अपना पूरा करियर उनकी कप्तानी में खेला है और हां मुझे पता है कि वह पूरे सत्र में हमेशा मेरे कंधे पर हाथ रखेंगे।

गुजरात के खिलाफ जीत के साथ फाइनल में पहुंची दिल्ली, मूनी की सेना को सात विकेट से हराया

दिल्ली की सात विकेट से जीत
महिला प्रीमियर लीग के आखिरी लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जाएंट्स को हराकर फाइनल में एंट्री कर ली। अब मुंबई और आरसीबी के बीच 15 मार्च को इस टूर्नामेंट का एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में जीतने वाली टीम दिल्ली के खिलाफ 17 मार्च को दूसरे सीजन का फाइनल मैच खेलेगी। बुधवार को खेले गए मुकाबले में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 126 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली ने 13.1 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 129 रन बनाए और सात विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।

गुजरात द्वारा दिए गए 127 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की दमदार शुरूआत हुई। सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरी मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा के बीच पहले विकेट के लिए 31 रन की साझेदारी हुई। कप्तान को विकेटकीपर लाउरा ने रन आउट किया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आई एलिस कैप्सी बिना खाता खोले आउट हो गई।

उन्हें तनुजा कंवर ने चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर मन्नत कश्यप के हाथों कैच आउट कराया। तीसरे विकेट के लिए शेफाली वर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स के बीच 55 गेंदों में 94 रन की विशाल साझेदारी हुई। दाएं हाथ की महिला बल्लेबाज ने 37 गेंदों में सात चौकों और पांच छक्कों की मदद से 71 रन बनाए। उन्हें 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर तनुजा ने लीचफील्ड के हाथों कैच आउट कराया। गुजरात के खिलाफ जेमिमा (38) और मारिजैन कप (0) नाबाद रही। इस मैच में तनुजा को दो विकेट मिले।

फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी दिल्ली, शेफाली वर्मा ने खेली 71 रन की ताबड़तोड़ पारी

महिला प्रीमियर लीग के आखिरी लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जाएंट्स को हराकर फाइनल में एंट्री कर ली। अब मुंबई और आरसीबी के बीच 15 मार्च को इस टूर्नामेंट का एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में जीतने वाली टीम दिल्ली के खिलाफ 17 मार्च को दूसरे सीजन का फाइनल मैच खेलेगी। बुधवार को खेले गए मुकाबले में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 126 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली ने 13.1 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 129 रन बनाए और सात विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।

शेफाली और जेमिमा के बीच हुई विशाल साझेदारी
गुजरात द्वारा दिए गए 127 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की दमदार शुरूआत हुई। सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरी मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा के बीच पहले विकेट के लिए 31 रन की साझेदारी हुई। कप्तान को विकेटकीपर लाउरा ने रन आउट किया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आई एलिस कैप्सी बिना खाता खोले आउट हो गई। उन्हें तनुजा कंवर ने चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर मन्नत कश्यप के हाथों कैच आउट कराया।

तीसरे विकेट के लिए शेफाली वर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स के बीच 55 गेंदों में 94 रन की विशाल साझेदारी हुई। दाएं हाथ की महिला बल्लेबाज ने 37 गेंदों में सात चौकों और पांच छक्कों की मदद से 71 रन बनाए। उन्हें 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर तनुजा ने लीचफील्ड के हाथों कैच आउट कराया। इस विस्फोटक प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। गुजरात के खिलाफ जेमिमा (38) और मारिजैन कप (0) नाबाद रही। इस मैच में तनुजा को दो विकेट मिले।

भारती के अलावा नहीं चली कोई बल्लेबाज
महिला प्रीमियर लीग के आखिरी मैच में गुजरात जाएंट्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स ने घातक गेंदबाजी की। गुजरात का बल्लेबाजी क्रम इस मुकाबले संघर्ष करता नजर आया। सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरी कप्तान बिना खाता खोले पवेलियन लौट गई। वहीं, तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आई दयालन हेमलता सिर्फ चार रन बना सकी। गुजरात को तीसरा झटका लाउरा वोल्वार्ड्ट के रूप में लगा जो सिर्फ सात रन बना सकी।

AFC ने भट्टाचार्जी से सबूत मांगे, AIFF अध्यक्ष कल्याण चौबे पर लगाए थे भ्रष्टाचार के आरोप

एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अपदस्थ प्रमुख कानूनी सलाहकार नीलांजन भट्टाचार्जी से राष्ट्रीय महासंघ के प्रमुख कल्याण चौबे के खिलाफ लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों के सबूत सौंपने को कहा है। एआईएफएफ अध्यक्ष चौबे ने इस संबंध में छह मार्च को भट्टाचार्जी को कानूनी नोटिस भेजा था।

18 मार्च तक रिपोर्ट पेश करने को कहा
भट्टाचार्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में आरोप लगाया था कि चौबे ने निविदा प्रक्रियाओं में पारदर्शिता नहीं बरती और उन्होंने व्यक्तिगत खर्चों के लिए ‘महासंघ से पैसा निकालने’ का प्रयास किया। एएफसी ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए भट्टाचार्जी को 18 मार्च तक पूर्ण लिखित रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा।

AFC के लिसाट ने भट्टाचार्जी को लिखा पत्र
एएफसी अनुशासन और नैतिकता समिति के उप सचिव बैरी लिसाट ने मंगलवार को भट्टाचार्जी को संबोधित पत्र में कहा, ‘हम संलग्न मीडिया रिपोर्टों के संदर्भ में आपको यह पत्र लिख रहे हैं, जिनसे पता चलता है कि आपने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष कल्याण चौबे के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं।’ उन्होंने कहा, ‘इस मामले की गंभीरता को देखते हुए हम आपसे आग्रह करते हैं कि आप मामले में अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए एएफसी को 18 मार्च 2024 तक पूर्ण लिखित रिपोर्ट पेश करें।’

लिसाट ने बिना सबूत आरोप लगाने पर लगाई फटकार
पत्र में कहा गया है, ‘ऐसी रिपोर्ट में (बिना किसी सीमा के) आरोपों का संपूर्ण विवरण, ऐसे आरोपों की पुष्टि करने के लिए सबूत, एआईएफएफ (या किसी अन्य निकाय/व्यक्ति) पर आरोपों के मामले में आपके द्वारा उठाए गए कदम और इससे संबंधित कोई अन्य प्रासंगिक जानकारी या दस्तावेज शामिल होने चाहिए।’

यशस्वी जायसवाल का दोहरा शतक नहीं, बल्कि कोच राहुल द्रविड़ के लिए यह था सीरीज का सबसे खास पल

भारत और इंग्लैंड के बीच जब टेस्ट सीरीज की शुरुआत हुई थी और टीम इंडिया को हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में 28 रन से हार मिली थी, तो रोहित शर्मा की कप्तानी की जमकर आलोचना हुई थी। तब बेन स्टोक्स को बेहतर कप्तान और ‘बैजबॉल’ को सबसे बेहतर रणनीति बताया गया था। हालांकि, जैसे-जैसे सीरीज आगे बढ़ती गई और टीम इंडिया ने 4-1 से सीरीज अपने नाम की, वैसे-वैसे बैजबॉल की रणनीति फिसड्डी साबित हुई। साथ ही रोहित हीरो और बेहतर कप्तान बनकर उभरे।

 

रोहित एंड कंपनी ने बैजबॉल को ध्वस्त कर दिया। इस जीत से सबसे ज्यादा खुश टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ नजर आए और पांचवें टेस्ट के बाद उन्होंने इस युवा टीम की जमकर तारीफ की। मैच के बाद उनसे टूर्नामेंट के सबसे खास पल के बारे में भी पूछा गया। हालांकि, द्रविड़ ने यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक को न चुनते हुए एक ऐसे पल को चुना जिसने वाकई बीसीसीआई के प्रति फैंस के प्यार को और बढ़ा दिया था।’प्यारी टीम के साथ काम करने का मौका मिला’

मैच के बाद द्रविड़ ने कहा- मुझे एक प्यारी टीम के साथ काम करने का सौभाग्य मिला है। मैं हर समय उनसे कुछ न कुछ सीख रहा हूं। रोहित के साथ काम करना शानदार रहा है। मुझे लगता है कि वह शानदार कप्तान हैं और युवा खिलाड़ी उनकी तरफ आकर्षित होते हैं जो देखना शानदार है।’ द्रविड़ ने कहा कि भारत ने सीरीज में जीत दर्ज की और टीम में कई शानदार लम्हें आए, लेकिन फैमिली इमरजेंसी से रविचंद्रन अश्विन की वापसी पूरे टूर्नामेंट का सबसे खास पल था।

उन्होंने कहा, ‘मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि अश्विन ने इतना कुछ सहने के बाद जिस तरह से टीम में वापसी की (स्टैंड-आउट मोमेंट के रूप में) वह खास था। वह पारिवारिक आपातकाल के बावजूद वापस आना चाहते थे और टीम की जीत में योगदान देना चाहते थे। मुझे लगता है, मेरे लिए यह दर्शाता है कि यह टीम किस ओर बढ़ रहा है और इस टीम का चरित्र क्या है। मुझे लगता है कि यह मेरे लिए इस सीरीज का सबसे खास पल था। जिस तरह का माहौल तैयार किया गया है, उसके कोच के रूप में यह वास्तव में आपके दिल को खुश करता है।

अश्विन घर लौटे थे

अश्विन को राजकोट में तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन पारिवारिक आपात स्थिति के कारण चेन्नई जाना पड़ा था, लेकिन अनुभवी ऑफ स्पिनर तीसरे टेस्ट के चौथे दिन एक्शन में वापस आ गए थे। भारतीय टीम के दरवाजे ईशान किशन और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों के लिए अब बंद करने की बात हो रही है क्योंकि उन्होंने रणजी ट्रॉफी में खेलने के बीसीसीआई के फरमान की अवहेलना की थी, लेकिन द्रविड़ ने इसे स्वीकार नहीं किया। उन्होंने कहा, ‘रोहित और मैं प्लेइंग-11 का चयन कर रहे हैं। कई बार मैं यह भी नहीं जानता कि कौन अनुबंधित है और कौन नहीं। इसलिए कोई भी टीम इंडिया में आने के परिदृश्य से बाहर नहीं है।’

कुलदीप को लेकर द्रविड़ का बयान

कुलदीप यादव ने रिस्ट स्पिन से कहर बरपाया और जरूरत पड़ने पर लोअर ऑर्डर में सूझबूझ वाली बल्लेबाजी भी की। कुलदीप में सुधार को देखकर द्रविड़ काफी खुश थे। उन्होंने कहा, ‘कुलदीप यादव के लिए यह मुश्किल था। वह ऐसे समय में गेंदबाजी कर रहे हैं जब दो दिग्गज (अश्विन और रविंद्र जडेजा) टीम के लिए खेल रहे हैं। वह टीम में एक्स-फैक्टर लेकर आते हैं। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी पर भी कड़ी मेहनत की है जो बोनस है।’

लगातार दूसरे मैच में आरसीबी की शिकस्त, अमेलिया की मैच विनिंग पारी, अंक तालिका में बदलाव

महिला प्रीमियर लीग का नौवां मुकाबला मुंबई इंडियंस ने हरमनप्रीत कौर की गैरमौजूदगी में जीत लिया। टीम ने आरसीबी को 29 गेंदों के शेष रहते सात विकेट से मात देकर जीत दर्ज की। आरसीबी के खिलाफ मुंबई की इस सीजन में पहली जीत है। पिछले सीजन में मुंबई ने आरसीबी को दो बार हराया था। वहीं, आरसीबी की इस सीजन में ये दूसरी हार है।

आरसीबी द्वारा दिए गए 132 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत दमदार हुई। यास्तिका भाटिया और हेली मैथ्यूज के बीच पहले विकेट के लिए 23 गेंदों में 45 रन की साझेदारी हुई। भाटिया 15 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं, हेली 26 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। आरसीबी के खिलाफ मुंबई के सभी बल्लेबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आईं नैट सिवर ब्रंट ने चार चौकों की मदद से 27 रन बनाए। उन्हें वेयरहैम ने मोलिनेक्स के हाथों कैच आउट कराया।

अमेलिया कर का विस्फोटक प्रदर्शन
इस मुकाबले में अमेलिया कर ने विस्फोटक प्रदर्शन किया। उन्होंने पूजा वस्त्रकर के साथ अटूट साझेदारी निभाते हुए टीम को जीत दिलाई। 23 वर्षीय ऑलराउंडर ने 24 गेंदों में 40 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, भारतीय बल्लेबाज ने एक चौके की सहायता से आठ रन बनाए। वह भी नाबाद रहीं। आरसीबी के लिए सोफी डिवाइन, जॉर्जिया वेयरहैम और श्रेयंका पाटिल को एक-एक सफलता हासिल हुई।

मुंबई की गेंदबाजों ने बढ़ाई आरसीबी की परेशानी
स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस को 20 ओवर में छह विकेट खोकर 131 रन बनाए। इस दौरान एलिस पैरी और जॉर्जिया वेयरहैम के बीच 52 रन की साझेदारी हुई। मुंबई के खिलाफ आरसीबी की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई थी। सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरीं कप्तान स्मृति मंधाना नौ रन बनाकर आउट हो गईं। टीम को दूसरा झटका तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आईं सब्बिनेनी मेघना के रुप में लगा जो 11 रन बना सकीं।