इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को भारतीय टीम का एलान कर दिया। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई ने शुभमन गिल को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है। इस टीम में करुण नायर की वापसी हुई है जबकि अर्शदीप सिंह और साई सुदर्शन नया चेहरा हैं। चयनकर्ताओं द्वारा चुनी गई 18 सदस्यीय टीम पर अब भारतीय दिग्गज प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आइये देखते हैं…

टीम चयन से खुश नहीं है संजय मांजरेकर?
पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर टीम के चयन से कुछ खास खुश नहीं है। उन्होंने एक्स पर लिखा- कुल मिलाकर टीम का चयन अजीब है। लेकिन भारत इंग्लैंड जाने से पहले कुछ भी नहीं खोना चाहता। यह टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है, इसलिए हम केवल इसके लिए शुभकामनाएं ही दे सकते हैं और हां, जब निवेश पर रिटर्न की बात आती है तो धैर्य रखें।

भारत को खलेगी शमी की कमी
पूर्व भारतीय खिलाड़ी इरफान पठान ने साई सुदर्शन, अर्शदीप सिंह और करुण नायर के टीम में चयन पर खुशी जताई। उन्होंने कहा- ‘साई सुदर्शन, अर्शदीप सिंह, करुण नायर को अंतिम प्रारूप और चुनौतीपूर्ण अंग्रेजी गर्मियों के लिए चुने जाने पर बहुत-बहुत बधाई। शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट कप्तान नियुक्त किए जाने पर बधाई।’ इस दौरान पठान ने मोहम्मद शमी को टीम में शामिल नहीं करने पर भी बात की। उन्होंने कहा- ‘लेकिन निश्चित रूप से टीम इंडिया को उन परिस्थितियों में मोहम्मद शमी की सेवाओं की कमी खलेगी।’

भज्जी ने दी गिल को बधाई
वहीं, हरभजन सिंह ने शुभमन गिल को टेस्ट टीम की कप्तानी मिलने पर बधाई दी। उन्होंने एक्स पर लिखा- बधाई हो शुभमन गिल। इंग्लैंड दौरे के लिए शुभकामनाएं।

आईपीएल में कर रहे हैं GT की कप्तानी
गिल भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान भी हैं। साथ ही आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कमान भी संभाल रहे हैं। उनकी कप्तानी में गुजरात ने 25 मैच खेले हैं और 14 में जीत हासिल की है। 11 मैचों में गुजरात को हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा शुभमन ने जिम्बाब्वे दौरे पर पांच टी20 में भारतीय टीम की कमान संभाली है। इसमें से चार मैच टीम इंडिया ने जीते थे। गंभीर जैसे कोच के होते हुए गिल वैसी ही कामयाबी हासिल कर सकते हैं, जैसी उन्हें आईपीएल में आशीष नेहरा के रहते मिली है।

By Editor