Monday , January 20 2025

मनोरंजन

ग्रैंड फिनाले से पहले गर्म हुआ बिग बॉस के घर का माहौल, इस बात पर विवियन और करण में हुई नोंकझोक

बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले को लेकर फैंस बहुत उत्साहित हैं। ग्रैंड फिनाले के ग्रैंड एपिसोड से पहले करण वीर मेहरा और विवियन डीसेना के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली।

रोस्टिंग टास्क में हुई गरमा गर्मी
शो में रोस्ट सेगमेंट के दौरान टॉप 6 विजेताओं इन 6 कंटेस्टेंट्स को दो टीमों में विभाजित किया गया। करण वीर मेहरा, ईशा सिंह और रजत दलाल ने एक समूह बनाया, जबकि अविनाश मिश्रा, चुम दरंग और विवियन डीसेना दूसरे में थे। इस सेगमेंट को कृष्णा अभिषेक और सुदेश लेहरी ने होस्ट किया।

विवियन को आ गया गुस्सा
करणवीर मेहरा ने इस रोस्टिंग सेशल में विवियन को रोस्ट किया। उन्होंने कहा,” बच्चा बच्चा तुम्हें जानता है, लेकिन तुम्हारी अपनी बेटी भी तुम्हें नहीं पहचानती।” हालांकि, विवियन को ये बात अच्छी नहीं लगी और उन्होंने कहा कि ये बात निजी थी। ऐसे ह्यूमर उन्हें पसंद नहीं। इस बात पर करण ने तुरंत माफी मांगी। चुम दरांग ने करण वीर मेहरा और ईशा सिंह ने अविनाश मिश्रा को रोस्ट किया। घर में सभी लोग एक दूसरे के मजे लेते नजर आए।

इस दिन होगा फिनाले
आज यानी 19 जनवरी को बिग 18 का फिनाले होना है। इस ग्रैंड फिनाले में कुछ बड़े और जाने माने चेहरे शो में दिख सकते हैं। बिग बॉस 18 के टॉप 6 फाइनलिस्ट की लिस्ट में रजत दलाल, विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, चुम दारंग और ईशा सिंह का नाम शामिल है। आज रात 9.30 बजे से टीवी और ओटीटी पर बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले का लाइव प्रसारण देखा जा सकता है।

अनवर में दीप्ति के छोटे रोल से कैसे बनीं मिर्जापुर की बिना त्रिपाठी, रसिका के दिलचस्प किरदार

रसिका दुग्गल इन दिनों अपनी आगामी क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। मिर्जापुर में रसिका ने बिना त्रिपाठी का किरदार निभाया, जो मिर्जापुर सीरीज के हर एक प्रशंसक का पसंदीदा किरदार बन चुका है। रसिका ने बिना से पहले भी कई फिल्मों और सीरीज में बेहतरीन किरदार निभाए हैं, जिनमें उनके जबर्दस्त अभिनय ने दर्शकों का दिल जीता है। आज रसिका के जन्मदिन पर जानिए उनके द्वारा निभाए गए कई दिलचस्प किरदार।

मिर्जापुर-बिना त्रिपाठी
मिर्जापुर क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज में रसिका दुग्गल ने कालीन भैया की दूसरी पत्नी का किरदार निभाया था। यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। इसके बाद इसका दूरसा भाग मिर्जापुर 2 और अब जल्द ही मिर्जापुर 2 आने वाली है। इस सीरीज में बिना त्रिपाठी के किरदार से रसिका ने सभी का दिल जीत लिया है।

अनवर-दीप्ति
रसिका दुग्गल का जन्म 17 जनवरी 1985 को बिहार में हुआ। रसिका वैसे तो कई भारतीय फिल्मों और वेब सीरीज में अपनी बेहतरीन भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं। 2007 में रसिका ने फिल्म अनवर में एक छोटी भूमिका के साथ स्क्रीन पर शुरुआत की थी। इस फिल्म में रसिका ने दीप्ति नाम का किरदार निभाया था। यह एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म थी, जिसे मनीष झा ने लिखा और निर्देशित किया है। रसिका के अलावा इस फिल्म में सिद्धार्थ कोइराला और मनीषा कोइराला के साथ राजपाल यादव और नौहीद सिरुसी भी नजर आए।

दिल्ली क्राइम
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस क्राइम सीरीज ‘दिल्ली क्राइम’ में रसिका दुग्गल के काम ने दर्शकों का दिल जीतने में जरा सी भी कसर नहीं छोड़ी। इस सीरिज को रिची मेहता ने लिखा और निर्देशित किया है। इस सीरिज में रसिका के अलावा में शेफाली शाह, आदिल हुसैन और राजेश तैलंग नजर आए।

आउट ऑफ लव-डॉ. मीरा कपूर
रसिका दुग्गल के आउट ऑफ लव वेब सीरीज में भी बेहतरीन अभिनय किया है। यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुई थी। इस सीरीज में रसिका ने डॉ. मीरा कपूर की भूमिका निभाई थी। आउट ऑफ लव माइक बार्टलेट द्वारा डॉक्टर फोस्टर पर आधारित एक भारतीय थ्रिलर ड्रामा टेलीविजन सीरीज है। इसका निर्देशन तिग्मांशु धूलिया और ऐजाज खान ने किया है, जिसमें रसिका दुगल के अलाव पूरब कोहली मुख्य भूमिकाओं में नजर आए।

शोभना समर्थ से लेकर रवीना तक, इन बॉलीवुड हीरोइनों की बेटियां कर चुकी हैं फिल्मों में काम

बॉलीवुड में कई दिग्गज अभिनेत्रियों ने बॉलीवुड में अभिनय से खूब नाम कमाया। अपनी मां के इसी पेशन को फॉलो करते हुए इन अभिनेत्रियों की बेटियों ने भी बॉलीवुड में अभिनय के जरिए अपनी खास पहचान बनाई। इस लिस्ट में रतना बाई की बेटी शोभना समर्थ, शोभना समर्थ की बेटी नूतन, नूतन की बेटी तनुजा, तनुजा की बेटी काजोल के अलावा अब रवीना की बेटी राशा थडानी ने भी अपनी मां की राह को अपनाते हुए बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की है।

रतन बाई-शोभना समर्थ-नूतन
रतन बाई ने 1936 में मराठी फिल्म फ्रंटियर्स ऑफ फीडम में अभिनय की शुरुआत की। रतन बाई की बेटी शोभना समर्थ ने भी मां की राह थाम ली और अभिनय को अपना करियर बना लिया। शोभना ने बोलती फिल्मों के शुरुआती दिनों में अपना करियर शुरू किया। उनकी पहली हिंदी फिल्म निगाहें नफरत 1935 में रिलीज हुई थी। उन्हें ‘राम राज्य’ फिल्म में सीता के किरदार के लिए सबसे ज्यादा याद किया जाता है। शोभना ने अपने फिल्मी करियर में विलासी ईश्वर, निगाह-ए-नफरत, दो दीवाने, कोकिला जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में अभिनय किया। शोभना ने दो फिल्मों का निर्माण और निर्देशन भी किया, जिससे उनकी बेटी नूतन और तनुजा का करियर शुरू हुआ। फिल्म ‘हमारी बेटी’ में तनुजा ने अपनी बड़ी बहन नूतन के साथ अभिनय किया था।

तनुजा मुखर्जी-काजोल
फिल्म छबीली से तनुजा ने अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म का निर्देशन तनुजा की मां शोभना समर्थ ने ही किया था। तनुजा को ‘मेमदीदी’, ‘चांद और सूरज’, ‘बहारें फिर भी आएंगी’, ‘ज्वेल थीफ’ और ‘हाथी मेरे साथी’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में अभिनय के लिए जाना जाता है। तनुजा की बेटी काजोल और तनीषा हैं। काजोल के अलावा उनकी छोटी बहन तनिषा भी फिल्मों में काम कर चुकी हैं, लेकिन वह अपनी मां और बहन की तरह प्रसिद्धि हासिल नहीं कर पाईं। काजोल ने अपना फिल्मी सफर फिल्म बेखुदी से शुरू किया, लेकिन उन्हें प्रसिद्धि फिल्म बाजीगर से मिली। इसके बाद काजोल ने ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘कभी खुशी कभी गम’ जैसी कई बेहतरीन फिल्में कीं। काजोल अभी भी फिल्मों में सक्रिय हैं।

सैफ अली खान पर हमले से लेकर जांच के लिए टीमें गठित होने तक, जानें मामले में अब तक क्या-क्या हुआ

सैफ अली खान के मुंबई बांद्रा के घर में एक चोर ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में सैफ की रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें लग गईं। सैफ की गर्दन, पीठ और बांह में भी चोट आई। सैफ को इसके बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां ऑपरेशन के बाद उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

सैफ के घर पहुंची पुलिस
मामले पर दिन भर कई तरह की बातें सामने आईं। हालांकि, यह पता नहीं चला कि चोर घर से भागा कैसे? मामले में सैफ अली खान के घर रात 10 बजे करीब पुलिस की 20 टीमें पहुंचीं। हमलावर का पता लगाने के लिए पुलिस अपने मुखबिरों के नेटवर्क का इस्तेमाल कर रही है। पुलिस के अनुसार रात में किसी समय वह चुपचाप घर में दाखिल हुआ। उसने नौकरानी और सैफ दोनों पर हमला किया।

सामने आई चोर की तस्वीर
पुलिस के मुताबिक हमला गुरुवार तड़के मुंबई के बांद्रा स्थित ‘सतगुरु शरण’ इमारत में अपार्टमेंट में ‘चोरी के प्रयास’ के दौरान हुआ था। 2.33 बजे कैद की गई फुटेज में संदिग्ध युवक का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है। इमारत की छठी मंजिल पर सीढ़ियों से उतरते समय वह भूरे रंग की कॉलर वाली टी-शर्ट और लाल दुपट्टा या ‘गमछा’ पहने हुए दिखाई दे रहा है।

जेह के कमरे में घुसा था हमलावर
सैफ अली खान के घर में काम करने वाली स्टाफ नर्स ने पुलिस को इस मामले पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमला करने वाले ने अभिनेता से पहले एक करोड़ रुपये मांगे। केस की शिकायतकर्ता एलियामा फिलिप ने बताया, हमलावर सबसे पहले सैफ-करीना के छोटे बेटे जेह के कमरे में घुसा। मैं यह देखने के लिए उठी कि वहां कौन है तो पाया कि एक कम हाइट का पतला आदमी वहां से बाहर आ रहा था और जेह के बिस्तर की ओर बढ़ा। शोर मचाने पर सेफ कमरे में आए, तो उन पर भी चोर ने हमला कर दिया। पुलिस ने नौकरानी की शिकायत पर हत्या के प्रयास के साथ लूट, घर में जबरन घुसने सहित भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।

कौन हैं जावेद अख्तर की पहली मोहब्बत? पाकर भी साथ नहीं रह पाए गीतकार

सिनेमा, कला और साहित्य की दुनिया में जावेद अख्तर साहब का नाम बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है। इसके पीछे वजह है उनकी प्रतिभा, ज्ञान और उनका नाम। वह नाम जो उन्होंने संघर्ष के कड़े दौर से गुजर कर बनाया है। यूं तो मशहूर कवि, गीतकार और स्क्रीनराइटर जावेद अख्तर साहब का जन्म 17 जनवरी 1945 को ग्वालियर में मशहूर शायर रहे जांनिसार अख्तर के घर हुआ। इतनी बड़ी शख्सियत की औलाद होने के बाद भी जावेद साहब के हिस्से खूब संघर्ष आया। मुंबई में दर-दर भटके, कई रातें खुले आसमान के नीचें गुजारीं और मेहनत करते-करते आज वहां जा पहुंचे जहां उन्हें परिचय की जरूरत नहीं पड़ती। जावेद साहब अपने करियर के साथ-साथ अपने निजी जीवन के कारण भी खूब सुर्खियों में रहे हैं। शबाना आजमी के साथ उनकी मोहब्बत के किस्से तो सब जानते हैं। लेकिन, क्या आपको गीतकार की पहली मोहब्बत के बारे में मालूम है? चलिए जानते हैं

पहली मोहब्बत ने मुंबई में दिया पहला ठिकाना
आज हम आपको जावेद अख्तर की पहली मोहब्बत के बारे में बता रहे हैं। वह महिला, जिसने मायानगरी में जावेद अख्तर को रहने के लिए पहला घर दिया। मगर, किस्मत का खेल देखो एक मुकाम पर पहुंचने के बाद गीतकार उसे ही दगा दे बैठे। हालांकि, इसका उन्हें अफसोस भी खूब है। बीते वर्ष रिलीज हुई डॉक्यू सीरीज ‘एंग्री यंग मेन’ सीरीज में उस महिला का जिक्र करते हुए उनका यह दुख छलक आया और आखों में आंसू भर आए। आखिर कौन है जावेद अख्तर की जिंदगी में पहले प्यार के रूप में दाखिल हुई ये महिला?

किस्मत में लिखा था वियोग
यह महिला कोई और नहीं, बल्कि गीतकार की पहली पत्नी हनी ईरानी हैं। मुंबई में संघर्ष के दौर में जावेद अख्तर लंबे वक्त तक बेघरों की तरह रहे। बाद में उन्हें जोगेश्वरी में कमाल अमरोही के स्टूडियो में रहने के लिए जगह मिली। वे वहीं रहते। फिल्म ‘सीता और गीता’ के सेट पर उनकी पहली मुलाकात हनी ईरानी से हुई थी। पहले दोस्ती हुई और फिर पता नहीं चला कि कब एक-दूसरे के करीब आते-आते जीवनसाथी बन गए। जावेद अख्तर और हनी ईरानी के दो बच्चे-फरहान अख्तर और जोया अख्तर हैं। हनी ईरानी ने जावेद अख्तर के मुश्किल दौर खूब साथ दिया। होना तो ये चाहिए था कि ये जोड़ी हमेशा-हमेशा के लिए साथ रहती, मगर किस्मत में वियोग लिखा था। जावेद अख्तर की जिंदगी में शबाना आजमी आ गईं और हनी ईरानी कहीं बहुत दूर चली गईं।

राम चरण का नहीं चल पा रहा जादू, लाखों में सिमटी ‘फतेह’; जानें किसने किया कितना कलेक्शन

बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों कमाई के मामले में सभी फिल्में लड़खड़ाती नजर आ रही हैं। हालिया रिलीज ‘गेम चेंजर’ और ‘फतेह’ की हालत भी ठीक नहीं चल रही। सोनू सूद की फिल्म की कमाई तो लाखों में सिमटती जा रही है। वहीं, ‘मुफासा’ और ‘पुष्पा 2’ के कलेक्शन में भी लगातार गिरावट जारी है। आइए जानते हैं किस फिल्म ने अब तक कितना कलेक्शन किया है।

गेम चेंजर
राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ को रिलीज हुए पूरे एक सप्ताह हो चुके हैं। फिल्म ने छठे दिन कुल 4.54 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। बुधवार की तुलना में फिल्म की कमाई में लगभग 35 प्रतिशत की कमी आई है। 450 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म ने पहले सप्ताह में 117.69 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।

फतेह
सोनू सूद की फिल्म ‘फतेह’ ने 10 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दिया है। फिल्म की कमाई लाखों में सिमट चुकी है। रिलीज के सातवें दिन फिल्म ने महज 66 लाख का कलेक्शन किया है। इसी के साथ ‘फतेह’ ने अब तक 11.01 करोड़ का कलेक्शन किया है।

मुफासा
हॉलीवुड फिल्म ‘मुफासा’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करते हुए भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अब तक 133.32 करोड़ का कलेक्शन किया है। अपने रिलीज के 28वें दिन फिल्म ने 25 लाख का कारोबार किया है। भारत में कलेक्शन के मामले में ‘मुफासा’ ने कई हॉलीवुड फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

20 जनवरी को होगा डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह, जानें कब और कहां देखें लाइव अपडेट

साल 2025 में डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह वाशिंगटन डी.सी. में तीन दिन का भव्य समारोह होने वाला है। 20 जनवरी को इस शपथ समारोह होने वाला है। इसका लाइव प्रासरण कब और कहां देख सकते हैं, आइए आपको बताते हैं।

ऐसे होगी समारोह की शुरुआत
शनिवार को राष्ट्रपति के स्वागत और आतिशबाजी के साथ-साथ कैबिनेट रिसेप्शन और उपराष्ट्रपति के रात्रिभोज से होगी। इसके बाद रविवार को अर्लिंग्टन नेशनल सेमेट्री में ट्रम्प अज्ञात सैनिक की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।

भाषण देंगे डोनाल्ड ट्रंप
वे कैपिटल वन एरिना में मेक अमेरिका ग्रेट अगेन विक्ट्री रैली में भाषण देंगे, जिसमें किड रॉक, द विलेज पीपल, बिली रे साइरस और ली ग्रीनवुड के प्रदर्शन शामिल होंगे। ट्रंप शाम को कैंडललाइट डिनर में भी बोलेंगे।

20 जनवरी को ऐसे होगी दिन की शुरुआत
रविवार को उद्घाटन दिवस की शुरुआत सेंट जॉन चर्च सेवा और व्हाइट हाउस में चाय पर चर्चा होगी। उसके बाद दोपहर 12 बजे ईटी के आसपास यू.एस. कैपिटल में वास्तविक शपथ ग्रहण समारोह होगा। इसके बाद पूर्व राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को विदाई, हस्ताक्षर समारोह, कांग्रेस का लंच, राष्ट्रपति द्वारा सैनिकों की समीक्षा, पेंसिल्वेनिया एवेन्यू से व्हाइट हाउस तक राष्ट्रपति परेड और ओवल ऑफिस में हस्ताक्षर समारोह जैसे समारोह होंगे।

सैफ के बेटे जेह के कमरे में घुसा था हमलावर, बोला- मुझे एक करोड़ चाहिए, नर्स ने किया खुलासा

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर में बुधवार देर रात एक शख्स ने अभिनेता पर घुसकर हमला किया। इस हमले में सैफ के साथ उनके बेटे की नैनी भी घायल हो गईं।

नर्स ने बताया हमलावर का हुलिया
बांद्रा पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई एफआईआर के अनुसार यह घटना सुबह करीब ढाई बजे हुई। उस समय सैफ का परिवार और स्टाफ सो रहे थे। सैफ की 56 वर्षीय नर्स इलियामा फिलिप ने पुलिस को घटना का विवरण देते हुए जानकारी दी कि हमलावर एक युवक था, जिसकी उम्र 30 साल के करीब थी। वह पतला था।

एक करोड़ की थी मांग
एफआईआर के मुताबिक हमलावर ने सैफ के चार वर्षीय बेटे जेह के कमरे में घुसकर पहले नर्स से एक करोड़ रुपये की मांग की। जब नर्स ने इसका विरोध किया, तो हमलावर ने उसे चाकू से हमला कर घायल कर दिया, जिससे उसके हाथ और कलाई में चोटें आईं।

तेज आवाज सुनकर जाग उठे थे सैफ
इस हंगामे की आवाज सुनकर सैफ की बेटे की नानी जूनु जाग गईं और शोर मचाया। इससे सैफ अली खान और उनकी पत्नी करीना कपूर खान मौके पर पहुंचे। सैफ ने अपने परिवार को बचाने के लिए घुसपैठिये का सामना किया, जिसमें वह घायल हो गए।

ये लव स्टोरी वाली फिल्में रही लीक से हटकर, दर्शकों ने भी खूब सराहा

जल्द ही श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर और आमिर खान के बेटे जुनैद खान की फिल्म ‘लवयापा’ रिलीज होगी। इस फिल्म के ट्रेलर से पता चलता है कि यह फिल्म एक न्यू एज लव स्टाेरी है। इसमें जेन जी (Gen Z) जनरेशन के एक लड़का-लड़की के बीच प्यार होता है लेकिन शादी से पहले लड़की के पापा शर्त रखते हैं कि दोनों अपना फोन अदल-बदल लेंगे। क्या इसके बाद भी इनका प्यार बना रहेगा, यही फिल्म की कहानी होने वाली है। इस तरह की लीक से हटकर लव स्टोरी पहले भी बॉलीवुड में बनी हैं, जिन्हें दर्शकों ने काफी पसंद भी किया।

जाने तू या जाने ना
रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ (2008) जब रिलीज हुई थी तो दर्शकों को यह काफी अलग किस्म की लव स्टोरी लगी। इसमें लड़का-लड़की दोस्त होते हैं, वह हमेशा दोस्त रहना चाहते हैं। लेकिन जब दोनों किसी और रिलेशनशिप में जाते हैं तो उन्हें अहसास होता है कि वे एक-दूसरे से प्यार करते हैं। फिल्म में इसी कहानी को कभी कॉमेडी तो कभी सीरियस अंदाज में दिखाया। फिल्म में लीड रोल में जेनेलिया और इमरान खान नजर आए थे।

ये जवानी है दीवानी
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी (2013)’ में भी हीरो अपनी शर्तों पर जिंदगी जीना चाहता है, वह कहीं बंधकर नहीं रहना चाहता है। बनी यानी रणबीर कपूर का किरदार जिंदगी को भरपूर जीना चाहता है। हीरो की यही सोच, उसे उसके प्यार यानी नैना से दूर कर देती है। इस लव स्टोरी फिल्म को भी ऑडियंस ने पसंद किया था क्योंकि कहानी को बड़े ही अलग ढंग से कहा गया।

वेक अप सिड
रणबीर कपूर की ही एक फिल्म ‘वेक अप सिड (2009)’ भी थी, इसमें रणबीर का किरदार एक जिम्मेदारी ना लेने वाले लड़के का रहा। वहीं कोंकणा सेन शर्मा का किरदार फिल्म में एक महत्वकांक्षी राइटर का है। वह रणबीर के किरदार को जिंदगी जीना सीखाती है, फोकस रहने के लिए मोटिवेट करती है। साथ ही इनके बीच एक लव स्टोरी भी चलती है।

जब वी मेट
करीना कपूर और शाहिद कपूर की फिल्म ‘जब वी मेट (2007)’ भी एक अलग तरह की लव स्टोरी रही। इसमें गीत यानी करीना कपूर का किरदार, शाहिद कपूर के किरदार आदित्य को जिंदगी से फिर से प्यार करना सीखा देती है। फिल्म रोमांटिक कॉमेडी थी, इसे इम्तियाज अली ने निर्देशित किया था।

ये लव स्टोरी वाली फिल्में रही लीक से हटकर, दर्शकों ने भी खूब सराहा

जल्द ही श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर और आमिर खान के बेटे जुनैद खान की फिल्म ‘लवयापा’ रिलीज होगी। इस फिल्म के ट्रेलर से पता चलता है कि यह फिल्म एक न्यू एज लव स्टाेरी है। इसमें जेन जी (Gen Z) जनरेशन के एक लड़का-लड़की के बीच प्यार होता है लेकिन शादी से पहले लड़की के पापा शर्त रखते हैं कि दोनों अपना फोन अदल-बदल लेंगे। क्या इसके बाद भी इनका प्यार बना रहेगा, यही फिल्म की कहानी होने वाली है। इस तरह की लीक से हटकर लव स्टोरी पहले भी बॉलीवुड में बनी हैं, जिन्हें दर्शकों ने काफी पसंद भी किया।

जाने तू या जाने ना
रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ (2008) जब रिलीज हुई थी तो दर्शकों को यह काफी अलग किस्म की लव स्टोरी लगी। इसमें लड़का-लड़की दोस्त होते हैं, वह हमेशा दोस्त रहना चाहते हैं। लेकिन जब दोनों किसी और रिलेशनशिप में जाते हैं तो उन्हें अहसास होता है कि वे एक-दूसरे से प्यार करते हैं। फिल्म में इसी कहानी को कभी कॉमेडी तो कभी सीरियस अंदाज में दिखाया। फिल्म में लीड रोल में जेनेलिया और इमरान खान नजर आए थे।

ये जवानी है दीवानी
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी (2013)’ में भी हीरो अपनी शर्तों पर जिंदगी जीना चाहता है, वह कहीं बंधकर नहीं रहना चाहता है। बनी यानी रणबीर कपूर का किरदार जिंदगी को भरपूर जीना चाहता है। हीरो की यही सोच, उसे उसके प्यार यानी नैना से दूर कर देती है। इस लव स्टोरी फिल्म को भी ऑडियंस ने पसंद किया था क्योंकि कहानी को बड़े ही अलग ढंग से कहा गया।

वेक अप सिड
रणबीर कपूर की ही एक फिल्म ‘वेक अप सिड (2009)’ भी थी, इसमें रणबीर का किरदार एक जिम्मेदारी ना लेने वाले लड़के का रहा। वहीं कोंकणा सेन शर्मा का किरदार फिल्म में एक महत्वकांक्षी राइटर का है। वह रणबीर के किरदार को जिंदगी जीना सीखाती है, फोकस रहने के लिए मोटिवेट करती है। साथ ही इनके बीच एक लव स्टोरी भी चलती है।

जब वी मेट
करीना कपूर और शाहिद कपूर की फिल्म ‘जब वी मेट (2007)’ भी एक अलग तरह की लव स्टोरी रही। इसमें गीत यानी करीना कपूर का किरदार, शाहिद कपूर के किरदार आदित्य को जिंदगी से फिर से प्यार करना सीखा देती है। फिल्म रोमांटिक कॉमेडी थी, इसे इम्तियाज अली ने निर्देशित किया था।