Saturday , April 20 2024

मनोरंजन

फिल्मों में कब वापसी करेंगे इमरान खान? अभिनेता ने खुद दिया जवाब, करियर के बारे में कह दी बड़ी बात

बॉलीवुड अभिनेता इमरान खान काफी लंबे समय से फिल्मों से दूर है। उनके चाहने वाले उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए तरस गए हैं। इमरान की वापसी को लेकर प्रशंसक सोशल मीडिया पर भी चर्चा करते रहते हैं। हाल ही में, खुद इमरान खान ने इस सवाल का जवाब दे दिया है कि वे फिल्मों में कब वापसी करेंगे।

करियर से जुड़े सवालों के दिए जवाब
इमरान खान ने हाल ही में दिए एक साक्षात्कार में अपने करियर से जुड़े कई सवालों का जवाब दिया। इनमें किसी नई फिल्म की स्क्रिप्ट मिलने और फिल्मों में वापसी करने का सवाल सबसे बड़ा था। इमरान ने अपना जवाब देते हुए कहा कि वे अभी भी फिल्मों में लौटने पर विचार कर रहे हैं। कुछेक चीजें मिली है, जो उन्हें पसंद आई है, लेकिन कोई ऐसा काम फिलहाल नहीं मिला है, जो बनने के लिए तैयार हो।

मेरी पहचान केवल बॉलीवुड अभिनेता होने से नहीं
इमरान खान ने फिल्मों से दूर होने का फैसला करने के सवाल का बड़ा ही दिलचस्प जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि जिंदगी करियर से कहीं ज्यादा है। मेरी पहचान केवल बॉलीवुड अभिनेता होने से ही नहीं है। वे सफलता को ज्यादा काम मिलने या कमाई करने से नहीं मापते हैं। उनका मानना है कि अहम बात यह है कि आखिर एक आदमी जीवन से क्या चाहता है। उन्हें हमेशा ऐसा लगता था कि अगर वे वाकई में ज्यादा काम या कमाई करना चाहते हैं, तो वे फिल्मों में लौटने का रास्ता ढूंढ सकते थे। अभिनय के अलावा वे निर्देशन या स्वतंत्र फिल्में भी बना सकते थे।

इन प्रमुख फिल्मों में कर चुके हैं काम
इमरान खान ने 12 फिल्मों में अभिनय किया है। उन्होंने फिल्म ‘जाने तू…या जाने ना’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। इस फिल्म में जेनेलिया देशमुख ने भी अहम भूमिका निभाई थी। इसके अलावा इमरान खान ने ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’, ‘आई हेट लव स्टोरी’, ‘गोरी तेरे प्यार में’, ‘लक’, ‘एक मैं और एक तू’ और ‘ब्रेक के बाद’ में भी काम किया है।

‘बजरंगी भाईजान 2’ पर आया बड़ा अपडेट, फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी तैयार लेकिन यहां फंस रहा पेंच

सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था, जिसके बाद से लगातार इसके सीक्वल पर चर्चा होती रहती है। एक बार फिर इस फिल्म का बहुप्रतीक्षित सीक्वल सुर्खियों में है। फिल्म को लेकर नई जानकारी सामने आई है, जिसे सुन सलमान खान के प्रशंसक काफी उत्साहित हो जाएंगे। फिल्म को लेकर नई जानकारी यह है कि निर्माताओं ने इसकी स्क्रिप्ट तैयार कर ली है, लेकिन फिल्म बनने में अभी भी रुकावट है।

सलमान की सहमति का इंतजार
खबर सामने आई है कि फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार है, लेकिन सलमान खान की मंजूरी का इंतजार है। दरअसल, हाल ही में आयुष शर्मा की आने वाली फिल्म ‘रुसलान’ के प्रचार कार्यक्रम में निर्माता केके राधामोहन ने एक रोमांचक खुलासा किया। उन्होंने बताया कि ‘बजरंगी भाईजान 2’ की स्क्रिप्ट तैयार है। बजरंगी भाईजान की कहानी के लेखक और एसएस राजामौली के पिता वी. विजयेंद्र प्रसाद की ओर मुड़ते हुए राधामोहन ने कहा कि स्क्रिप्ट जल्द ही सलमान खान को सुनाई जाएगी। एक बार सलमान स्क्रिप्ट सुन लें और अपनी सहमति दे दें तो फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। हालांकि, उन्होंने कहा कि वे ‘बजरंगी भाईजान 2’ का निर्माण नहीं कर रहे हैं। इस खबर से फैंस के बीच उत्साह की लहर दौड़ गई है।

2021 में हुई सीक्वल की घोषणा
सलमान खान ने 2021 में अपनी और करीना कपूर खान अभिनीत बजरंगी भाईजान के सीक्वल की घोषणा की। इसके बाद उन्होंने यह भी खुलासा किया कि केवी विजयेंद्र प्रसाद फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। कथित तौर पर फिल्म का नाम ‘पवन पुत्र भाईजान’ रखा गया है। चर्चा है कि पूजा हेगड़े को फिल्म के लिए मुख्य महिला के रूप में चुना गया है। हालांकि, खबर यह भी है कि फिल्म में करीना कपूर की जगह पूजा को लिया गया है। वहीं, अब देखना होगा कि पूजा फिल्म में करीना की जगह लेंगी या किसी और अहम किरदार में नजर आएंगी।

बजरंगी भाईजान की दमदार सफलता
वहीं बात करें ‘बजरंगी भाईजान’ की तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार सफलता हासिल की थी। फिल्म की कहानी एक मूक पाकिस्तानी बच्ची के इर्द-गिर्द घूमती है, जो गलती से सीमा पार कर भारत में आ जाती है। सलमान खान का किरदार मासूम लड़की को उसके परिवार से मिलाने की जिम्मेदारी लेता है। कबीर खान द्वारा निर्देशित इस फिल्म में करीना कपूर खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

कृष्णा की पत्नी कश्मीरा ने किया आरती सिंह के ब्राइडल शॉवर का आयोजन, पहुंचे ये सितारे

कृष्णा अभिषेक की बहन और बिग बॉस 13 फेम आरती सिंह दुल्हन बनने के लिए तैयार हैं। आरती सिंह की शादी बिजनेसमैन दीपक चौहान से हो रही है। शादी 25 अप्रैल को मुंबई के इस्कॉन मंदिर में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में होगी। हालांकि, शादी से पहले आरती की भाभी और कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह ने उनके लिए मुंबई में ब्राइडल शॉवर का आयोजन किया, जिसमें मनोरंजन जगत की कई हस्तियों ने शिरकत की।

कश्मीरा शाह ने होने वाली दुल्हन के लिए एक शानदार पार्टी का आयोजन किया। आरती को एक खूबसूरत नीली बॉडीकॉन ड्रेस में देखा गया, जबकि कश्मीरा शाह ने एक सुंदर बकाइन रंग की पोशाक पहनी थी। इस कार्यक्रम के लिए कृष्णा अभिषेक अपनी बहन के साथ नीले रंग में ट्विनिंग कर रहे थे। पार्टी में आरती अपनी मां के साथ पहुंचीं। इस पार्टी में टीवी इंडस्ट्री की भी कई हस्तियां शामिल हुईं।

आरती की चचेरी बहन और अभिनेत्री रागिनी खन्ना भी उनके ब्राइडल शॉवर का हिस्सा थीं। कश्मीरा द्वारा आयोजित पार्टी में माही विज, अयूब खान, दीपशिखा नागपाल, तनाज ईरानी, बख्तियार ईरानी, अपनी पत्नी के साथ गोविंद नामदेव भी शामिल हुए। आरती ने एक खूबसूरत केक काटा। उन्होंने ब्राइडल शॉवर में जमकर डांस भी किया। आरती सिंह के ब्राइडल शॉवर में रोहित वर्मा भी शामिल हुए।

हाल ही में आरती सिंह अपनी शादी का कार्ड लेकर कशी विश्वनाथ मंदिर पहुंची थीं। उन्होंने पहला निमंत्रण पत्र भगवान के चरणों में अर्पित किया। अब आरती 25 अप्रैल, 2024 को मुंबई में अपने प्यार दीपक चौहान के साथ शादी के बंधन में बंधने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। आरती सिंह और उनके परिवार का इंडस्ट्री में बड़ा कनेक्शन है, इसलिए उम्मीद है कि उनकी शादी में बड़े-बड़े सितारे शामिल होंगे। मशहूर अभिनेता गोविंदा निस्संदेह इस शादी में शामिल होंगे, जिसका खुलासा खुद अभिनेत्री आरती ने किया था।

बिपाशा बसु और उनके पति करण सिंह ग्रोवर कथित तौर पर आरती सिंह के साथ एक मजबूत रिश्ता साझा करते हैं और उनके शादी में पहुंचने की उम्मीद है। कॉमेडियन डॉली सिंह अपने परिवार के साथ शादी के दिन वहां मौजूद रहेंगी, क्योंकि उन्होंने निमंत्रण मिलने के बारे में अपने सोशल मीडिया पर खुलासा किया था। आरती की शादी में शामिल होने वाले अन्य कलाकार अयाज खान, रश्मि देसाई, समीर सोनी, नीलम कोठारी और शेफाली जरीवाला हैं।

घी वाली रोटी खाकर सबा आजाद ने बना लिए तगड़े एब्स, लोग हुए हैरान

अभिनेत्री सबा आजाद ऋतिक रोशन के साथ अपने अफेयर के चलते काफी चर्चा में रहती हैं। दोनों को अक्सर एक साथ देखा जाता है। दोनों की मुलाकात तस्वीर सामने आते ही सोशल मीडिया यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देना शुरु कर देते हैं। सबा आजाद फिर एक बार सुर्खियां बटोर रही हैं, लेकिन इस बार इसकी वजह ऋतिक रोशन और उनकी कोई नई तस्वीर नहीं है। सबा अपनी ही एक तस्वीर के कारण चर्चा में हैं।

सबा के एब्स की जमकर हो रही तारीफ
सबा आजाद ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक जिम सेल्फी साझा की है। इस तस्वीर में सबा को अपने दमदार एब्स दिखाते हुए देखा जा सकता है। सबा ने क्रॉप टॉप पहना हुआ है। उनके एब्स को देखकर सोशल मीडिया पर बवाल सा मच गया है। आम लोगों के अलावा फिल्मी सितारे भी इस फोटो पर कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। लोग सबा के एब्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं। सबा की सेल्फी पर सैफ अली खान की बहन से लेकर अभिनेत्री दीया मिर्जा और शिबानी दांडेकर ने भी कमेंट किया है। सबा की सेल्फी पर कमेंट करते हुए सबा अली खान ने लिखा, “काश! एक जैसा नाम एब्स के मामले में भी मेल खाता। हा!हा! हा! बहुत बढ़िया!” वहीं, अभिनेत्री शिबानी दांडेकर ने फायर इमोजी के साथ लिखा, “ओह यैस मैम।”

घी के साथ खाती हैं रोटियां
सबा ने अपनी तस्वीर को साझा करते हुए अपनी डाइट के बारे में भी जानकारी दी है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “मुझे रोटियों को घी के साथ, दो के मल्टीपल में खाना पसंद हैं। धन्यवाद। अब मैं आमतौर पर जिम से फोटो या वीडियो नहीं डालती हूं, लेकिन इस हफ्ते रोशनी काफी अच्छी है और अगर मैंने इंस्टाग्राम पर अपने एब्स नहीं दिखाए तो इसका मतलब यह नहीं है कि एब्स है ही नहीं।”

‘अब इंडस्ट्री में पक्षपात बहुत है…,’ काम न मिलने पर भावुक हो उठे ‘चंद्रकांता’ के कुंवर विक्रम

90 के दशक के मशहूर धारावाहिक ‘चंद्रकांता’ में कुंवर विक्रम सिंह का किरदार निभाकर घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाले अभिनेता शाहबाज खान बीते लंबे समय से पर्दे से दूर हैं। चंद्रकांता के अलावा उन्होंने ‘बेताल पच्चीसी’ में बेताल की भूमिका निभाकर भी खूब वाहवाही बटोरी। इसके अलावा उन्हें ‘राम सिया के लव-कुश’, ‘युग’, ‘अफसर बिटिया’, ‘कर्मफल दाता शनि’ जैसे सीरियल में दमदार अभिनय से लोगों का दिल जीतते देखा जा चुका है। एक वक्त पर अभिनेता कई बॉलीवुड फिल्मों का भी हिस्सा रहे। हालांकि, आजकल वह पर्दे से गायब हैं। वहीं अब अभिनेता ने खुद इसके पीछे का असली कारण बताकर हर किसी को दंग कर दिया है।

शाहबाज खान ने ‘राजू चाचा’, ‘चल मेरे भाई’, ‘बादल’, ‘जय हिंद’ और ‘मेहंदी’ जैसी फिल्मों में काम किया है। अभिनेता को उनके नेगेटिव रोल के लिए याद किया जाता है। हालांकि, उन्हें सबसे ज्यादा लोकप्रियता ‘चंद्रकांता’ में निभाए कुंवर विक्रम सिंह के किरदार से मिली। इस किरदार में शाहबाज खान के अभिनय को लोगों ने खूब सराहा। ये सीरियल ना सिर्फ 90 के दशक के सबसे लोकप्रिय धारावाहिकों में शुमार रहा बल्कि इसने रातोंरात शाहबाज को ऐसे स्टारडम से नवाजा कि उनका सितारा ही चमक उठा।

शाहबाज खान जाने-माने शास्त्रीय गायक उस्ताद आमिर खान के बेटे हैं। एक वक्त पर शाहबाज के लिए काम की लाइन लगी थी। हालांकि, कुछ वक्त से वह पर्दे से गायब नजर आ रहे हैं। इसी को लेकर अब अभिनेता ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। सालों से इंडस्ट्री से जुड़े अभिनेता का काम न मिलने पर दर्द छलक उठा है। शाहबाज खान, पर्दे से दूर इसलिए नहीं हैं कि वह इससे दूरी बनाना चाहते हैं, बल्कि अभिनेता पर्दे से दूर हैं क्योंकि उन्हें काम नहीं मिल रहा है।

अभिनेता ने काम न मिलने का जिम्मेदार कास्टिंग डायरेक्टर्स को ठहराया है। शाहबाज खान का कहना है कि वह केवल अपने लोगों को ही काम दिलाते हैं। अभिनेता ने एक हालिया इंटरव्यू में कहा, ‘इंडस्ट्री में कास्टिंग डायरेक्टर्स जो आ गए हैं, उनका अपना समूह है। अब इंडस्ट्री में पक्षपात बहुत है।’ हम जैसे जो अभिनेता हैं, जिन्होंने बीते समय में काफी काम किया है, उन्हें पक्षपात की वजह से काम नहीं मिल रहा है।’

फिर दिखा किंग खान का खास अंदाज, केकेआर के खिलाड़ी सुनील नरेन के साथ बिताया कीमती वक्त

कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान हर तरह से अपनी टीम के खिलाड़ियों के साथ नजर आते हैं। अपना समय निकालकर वह न सिर्फ मैदान में मैच देखने पहुंच रहे हैं, बल्कि मैच के बाद खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाते भी दिखाई देते हैं। हाल ही में ऐसा ही कुछ एक बार फिर देखने को मिला। शाहरुख खान की एक तस्वीर सामने आई है। इसमें वह केकेआर के खिलाड़ी सुनील नरेन और उनकी पत्नी के साथ नजर आ रहे हैं।

सुनील नरेन और अंजेलिया के साथ बिताया क्वालिटी टाइम
इस तस्वीर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शाहरुख खान के एक फैन पेज से साझा किया गया है। इसमें शाहरुख खान को नरेन और उनकी पत्नी अंजेलिया के बीच बैठे हुए देखा जा सकता है। तीनों कैमरे को पोज दे रहे हैं। शाहरुख ने सफेद शर्ट और ट्राउजर पहना है। वहीं, सुनील कैजुअल लुक में हैं। उनकी पत्नी अंजेलिया ऑल-ब्लैक लुक में नजर आ रही हैं। तीनों की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

इससे पहले भी जीत चुके हैं दिल
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में नरेन ने शतक लगाया था। इस मैच को शाहरुख खान ने स्टेडियम में बैठकर देखा था। अब उन्होंने स्पेशल वक्त निकालकर सुनील नरेन के साथ बिताया। मालूम हो कि इससे एक दिन पहले ईडन गार्डन्स में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कोलकाता नाइटराइडर्स की दो विकेट की हार के दौरान शाहरुख खान ने अपने दिल छू लेने वाले हाव-भाव से प्रशंसकों का दिल जीत लिया था। उन्होंने हार के बावजूद राजस्थान के खिलाड़ियों से मुलाकात की थी।

अन्य खिलाड़ियों का भी बढ़ा चुके हैं हौसला
इसके अलावा भी शाहरुख खान अपनी टीम के खिलाड़ियों के साथ अक्सर मैदान पर बातचीत करते दिखते हैं। अक्सर वह रिंकू सिंह के साथ नजर आते हैं। इसके अलावा पिछले दिनों वह सुयश शर्मा के साथ हंसी-मजाक करते दिखे थे। उन्हें सुयश का हेयरस्टाइल इतना पसंद आया था कि उन्होंने अपनी मैनेजर पूजा ददलानी से कह दिया था कि ‘पूजा मुझे ये वाला हेयरकट चाहिए’। वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान की अगली फिल्म ‘टाइगर वर्सेज पठान’ बताई जा रही है।

दर्शकों को लुभाने में कामयाब ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘मैदान’ सहित बाकी फिल्मों का रहा ऐसा

इन दिनों सिनेमाघर कई फिल्मों से गुलजार हैं। अप्रैल के महीने में ईद के मौके पर दर्शकों को दो फिल्मों का तोहफा मिला। अक्षय कुमार और टाइगर की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ईद पर रिलीज हुई और इसी के साथ आई अजय देवगन की ‘मैदान’। उससे पहले मार्च के महीने में रिलीज हुई फिल्म ‘क्रू’ भी सिनेमाघरों में लगी है। इसके अलावा हॉलीवुड फिल्म ‘गॉडजिला x कॉन्ग’ भी है। चलिए जानते हैं गुरुवार को किस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन किया।

‘बड़े मियां छोटे मियां’
ईद पर 11 अप्रैल को रिलीज हुई ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने पहले दिन बंपर ओपनिंग ली। इसके बाद सप्ताहांत में भी इसने जोरदार प्रदर्शन किया। फिर सोमवार के बाद फिल्म की कमाई में कुछ गिरावट आने शुरू हुई। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ने आठवें दिन गुरुवार को 1.60 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 50.15 करोड़ रुपये हो गया है। उम्मीद है कि आगामी वीकएंड में फिल्म की कमाई में एक बार फिर इजाफा होगा।

‘मैदान’
फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के साथ ही अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ ने भी दस्तक दी। हालांकि, बॉक्स ऑफिस के मैदान में फिल्म ‘मैदान’ अक्षय की फिल्म से काफी पीछे चल रही है। गुरुवार को ‘मैदान’ ने 1.15 करोड़ रुपये कमाए। अजय देवगन की फिल्म की टोटल कमाई अब 28.25 करोड़ रुपये पहुंच गई है।

‘क्रू’
तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन अभिनीत फिल्म ‘क्रू’ ने 29 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। तीन हीरोइनों वाली इस फिल्म को दर्शकों ने खूब प्यार दिया है। यही वजह है कि फिल्म अभी तक सिनेमाघरों में टिकी हुई है। पहले सप्ताह में फिल्म ने 43.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। दूसरे सप्ताह में फिल्म ने 21.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। ताजा आंकड़ों के मुताबिक ‘क्रू’ ने 21वें दिन 44 लाख रुपये कमाए। फिल्म का टोटल कलेक्शन 71.83 करोड़ रुपये हो गया है।

‘गॉडजिला x कॉन्ग’
हॉलीवुड फिल्म गॉडजिला x कॉन्ग 100 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है। इस फिल्म को भी दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। हालांकि, अब इसकी कमाई घटकर लाखों में सिमट गई है। आंकड़ों के मुताबिक 21वें दिन इस फिल्म ने सिर्फ 19 लाख रुपये का कलेक्शन किया। भारत में फिल्म का टोटल कारोबार 90.76 करोड़ रुपये हो गया है।

विश्व विरासत दिवस पर जानें दुनिया की सबसे प्रसिद्ध धरोहरों के बारे में

प्रत्येक वर्ष 18 अप्रैल को विश्व धरोहर दिवस मनाया जाता है। 1982 में यूनेस्को द्वारा शुरू किया गया था। इस दिन का मुख्य उद्देश्य विश्व के महत्वपूर्ण स्मारकों और स्थलों के प्रमोशन और संरक्षण को बढ़ावा देना है। विश्व धरोहर दिवस के माध्यम से, लोगों को धरोहर की महत्वता, सांस्कृतिक विविधता, और ऐतिहासिक महत्व को महसूस कराया जाता है। इस दिन के अनुसार, विभिन्न आयोजनों, सेमिनार और कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिनमें लोगों को धरोहरों के महत्व पर जागरूक किया जाता है। इसके साथ ही, यह दिन विशेष रूप से धरोहर संरक्षण और प्रोत्साहन के लिए कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित करने का भी मौका प्रदान करता है। विश्व धरोहर दिवस के मौके पर दुनिया की सबसे प्रसिद्ध विरासत के बारे में जानिए।

गीज़ा के पिरामिड, मिस्र

मिस्र पिरामिडों के लिए मशहूर है। यहां 138 पिरामिड हैं, हालांकि गीजा का ‘ग्रेट पिरामिड’ विश्व के सात अजूबों में से एक है। दुनिया के सात अजूबों में से एकमात्र इस स्मारक को लेकर यह दावा दिया जाता है कि इसे चांद से भी देखा जा सकता है। यह पिरामिड दुनिया की सबसे ऊंची बनावट है, जिसकी लंबाई 481 फुट है।

माचू पिच्चू, पेरू

दक्षिण अमेरिकी देश पेरू में स्थित माचू पिच्चू दुनिया के सात अजूबों में से है। इसी रहस्यमयी शहर भी कहा जाता है। माचू पिच्चू इंका सभ्यता से संबंधित एक ऐतिहासिक स्थल है। यह एक पर्वत श्रृंखला पर स्थित है। माचू पिच्चू को लोग ‘इंकाओं का खोया हुआ शहर’ भी कहते हैं। इसके अलावा पेरू का एक ऐतिहासिक देवालय भी कहा जाता है। यूनेस्को ने इसे विश्व धरोहर स्थल के रूप में घोषित किया है।

चीन की विशाल दीवार

द ग्रेट वॉल ऑफ चाइना, यानी चीन की विशाल दीवार दुनिया के सात अजूबों में शामिल है। यह दुनिया की सबसे लंबी दीवार है। इस दीवार के निर्माण में ईंट, पत्थर, लकड़ी और धातुओं का इस्तेमाल हुआ है। इसे दुनिया की सबसे पुरानी मिट्टी और पत्थर की बनी दीवार भी कहा जाता है। एक राजकीय सर्वेक्षण के मुताबिक, ‘चीन की दीवार’ की कुल लंबाई 21,196 किलोमीटर है।

ताजमहल, भारत

भारत के आगरा शहर में बना ताजमहल भी सात अजूबों में से एक होने के साथ ही विश्व धरोहरों की सूची में शामिल है। ताजमहल मुगल वास्तुकला का बेहतरीन नमूना है। मुगल सम्राट शाहजहाँ ने अपनी पसंदीदा पत्नी मुमताज की याद में ताजमहल का निर्माण कराया था। बाद में इस सफेद पत्थरों से बने महल में शाहजहां और उनकी पत्नी मुमताज को साथ में दफनाया गया था।

क्राइस्ट द रिडीमर

रियो डी जेनेरियो में क्राइस्ट द रिडीमर की प्रतिमा स्थित है, जो विश्व धरोहर होने के सात ही दुनिया के सात अजूबों में से एक है। इस प्रतिमा की ऊंचाई 30 मीटर है। क्राइस्ट द रिडीमर स्टैच्यू को ईसाई धर्म का एक वैश्विक प्रतीक माना जाता है। इस प्रतिमा की वजह से ही रियो डी जेनेरियो शहर का पर्यटन उद्योग भी चलता है।

पेट्रा, जॉर्डन

जॉर्डन का ‘पेट्रा’ शहर अपनी विचित्र वास्तुकला के लिए मशहूर है। पेट्रा की गिनती दुनिया के सात अजूबों में होती है। पेट्रा में तरह तरह की इमारत है जो लाल बलुआ पत्थर से बनी हैं। यहा पर बनी इमारतों, दीवारों पर बेहतरीन नक्काशी की गई है। पेट्रा में 138 फुट ऊंचा मंदिर बना है, इसके अलावा सुंदर नहरें, पानी के तालाब हैं।

रोम का कोलोसियम

इटली के रोम शहर में कोलोसियम स्थित है, जिसे फ्लावियन एलिप्टिकल एंफ़ीथियेटर कहा जाता है। इस अद्भुत विशाल अखाड़े का निर्माण रोम के सम्राटों ने कराया था। यूनेस्को ने कोलोसियम को विश्व धरोहर का दर्जा दिया तो वहीं सात अजूबों में भी यह जगह शामिल है।

सलमान खान को मारना नहीं था आरोपियों का मकसद, क्राइम ब्रांच ने किया शूटरों की असली मंशा का खुलासा

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के आवास के बाहर 14 अप्रैल को गोलीबारी की घटना सामने आई। इसके बाद से ही अभिनेता की सुरक्षा के चाक-चौबंद किए गए हैं। बीते दिन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, सलमान खान से मिलने पहुंचे थे। कथित तौर पर घटना की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल ने ली है। वहीं अब मामले की जांच कर रहे मुंबई क्राइम ब्रांच ने इस पर बड़ा खुलासा किया है।

क्राइम ब्रांच का बड़ा दावा
मुंबई क्राइम ब्रांच का कहना है, ‘आरोपियों ने सलमान खान के पनवेल स्थित फार्महाउस की भी रेकी की थी। उनका इरादा सिर्फ उन्हें डराना था न कि उनकी हत्या करना। बिहार में दोनों आरोपियों के परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं। हरियाणा और दूसरे राज्यों से करीब 7 लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है, कार्रवाई लगातार जारी है।’

पुलिस अधिकारियों का खुलासा
16 अप्रैल को एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया था कि दो लोगों ने घटना को अंजाम देने से पहले अभिनेता के घर के आसपास तीन बार रेकी की थी। दोनों आरोपियों की पहचान बिहार के रहने वाले विक्की गुप्ता (24 वर्ष) और सागर पाल (21 वर्ष) के रूप में हुई है। रविवार सुबह बांद्रा इलाके के गैलेक्सी अपार्टमेंट में अभिनेता के घर के बाहर गोलीबारी की घटना के बाद से ही दोनों फरार चल रहे थे। पुलिस ने अपने बयान में कहा कि आरोपियों को सोमवार देर रात गुजरात के कच्छ जिले के माता नो मध गांव से पकड़ा गया।

पांच राउंड हुई थी फायरिंग
14 अप्रैल को आरोपियों ने पांच राउंड गोलियां चलाईं, जिसमें से एक दीवार पर और दूसरी सलमान खान के घर की गैलरी में लगी। घटना की जांच के दौरान गोलीबारी की जिम्मेदारी लेने वाला एक फेसबुक पोस्ट भी सामने आया था। पुलिस के मुताबिक, यह पोस्ट कथित तौर पर जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई ने अपलोड किया था। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अनमोल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

माइकल डगलस का खुलासा, एंटमैन एंड द वैस्प क्वांटमैनिया में अपने किरदार की चाहते थे खतरनाक मौत

माइकल डगलस हॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में से एक हैं। अपनी अदाकारी से वे वैश्विक स्तर पर काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं। वे मार्वल की साल 2023 में आई फिल्म एंटमैन एंड द वैस्प क्वांटमैनिया में नजर आए थे। इस फिल्म में डॉ. हैंक पाइम की भूमिका में उन्हें काफी पसंद किया गया था। हाल ही में अभिनेता ने इस फिल्म में अपने किरदार को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि वे फिल्म में अपने किरदार की मौत का एक गंभीर दृश्य चाहते थे और इसके लिए उन्होंने अनुरोध भी किया था।

डगलस का बड़ा खुलासा
एक बातचीत में अभिनेता ने कहा कि फिल्म के तीसरे भाग से पहले उन्होंने अपने चरित्र को मारने का अनुरोध किया था। डगलस ने कहा, “वास्तव में मैंने तीसरी फिल्म के ऐसा किया था। मैंने कहा था कि मैं स्पेशल इफेक्ट्स के साथ मौत चाहता हूं। कोई शानदार तरीका होना चाहिए, जहां मैं चींटी के आकार में सिकुड़ जाऊं और मुझमें विस्फोट हो जाए। कुछ भी हो जाए, लेकिन मैं उन सभी इफेक्ट्स का उपयोग करना चाहता हूं।

पेटन रीड ने किया था निर्देशन
एंट-मैन एंड द वास्प: क्वांटमैनिया का निर्देशन पेटन रीड ने किया गया था। वहीं, इसे जेफ लवनेस ने लिखा था। फिल्म में पॉल रुड, इवांगेलिन लिली, जोनाथन मेजर्स, कैथरीन न्यूटन, डेविड डस्टमालचियन, कैटी ओ’ब्रायन, विलियम जैक्सन हार्पर, बिल मरे, कोरी स्टोल और मिशेल फिफर ने अभिनय किया था।

2015 में पहली बार इस भूमिका में दिखे थे डगलस
डगलस ने 2015 की फिल्म एंट-मैन में हैंक पाइम की भूमिका की शुरुआत की और 2018 की एंट-मैन एंड द वास्प और 2019 की एवेंजर्स: एंडगेम में इसे फिर से निभाया। हैंक पाइम के रूप में उन्हें आखिरी बार साल 2023 की एंट-मैन एंड द वास्प: क्वांटमैनिया में देखा गया था।