Friday , May 17 2024

बिज़नेस

Hero MotoCorp जल्द मार्किट में उतारेगी अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर, देखें इसके फीचर्स

 Hero MotoCorp 7 अक्तूबर को अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने जा रही है। आगामी 7 अक्टूबर को हीरो मोटोकॉर्प के विदा ब्रैंड  का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च होने जा रहा है। जयपुर स्थित रिसर्च एंड डिवेलपमेंट सेंटर में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को दुनिया के सामने पेश किया जाएगा, जिसके बाद टीवीएस, बजाज, ओला इलेक्ट्रिक, ऐथर, ओकिनावा और सिंपल एनर्जी समेत अन्य कंपनियों के पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर के सामने बड़ी चुनौती पेश होगी।

आपको बता दें कि पिछले साल ही हीरो मोटोरकॉर्प ने जयपुर स्थित अपने आर एंड डी सेंटर पर एक प्रोडक्ट शोकेस किया था, आप स्कूटर के एक्सटीरियर लुक और साइज का अंदाजा लगा सकते हैं।

बाकी इस स्कूटर के बारे में जानकारी इसकी तस्वीरें सामने आने के बाद ही पता चलेगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च करजिसके बाद कयासों का दौर शुरू हो गया था और अब फेस्टिवल सीजन में इस विदा ब्रैंड के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को अनवील किया जाएगा और फिर इसकी कीमत का खुलासा किया जाएगा।

जानकारी के लिए बता दें हीरो मोटोकॉर्प ने विदा सब-ब्रैंड को 1 जुलाई 2022 को लॉन्च किया था। विदा सब-ब्रैंड के तहत आने वाला ये पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है। अपने इस प्रोडक्ट के जरिये कंपनी मास मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करने के साथ ही हीरो इलेक्ट्रिक और ओकिनावा जैसी कंपनी को कड़ी टक्कर देने की कोशिश करेगी।

11.79 लाख रुपये की कीमत के साथ भारतीय मार्किट में लांच हुई Tata Tiago EV, मिलेंगे ये सभी फीचर्स

टाटा मोटर्स ने भारत में अपनी नवीनतम इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की है भारत – टाटा टियागो ईवी।यह इंट्रोडक्ट्री प्राइस है जो केवल पहली 10,000 यूनिट्स बुकिंग पर मान्य है।

इसकी बुकिंग 10 से शुरू होगी और इसकी डिलीवरी जनवरी 2023 से मिलेगी। वर्तमान में यह भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है।इसे दो बैटरी आकार विकल्पों के साथ लॉन्च किया गया है और छोटे 12.2 kWh बैटरी पैक के लिए 8.49 लाख रुपये और बड़े 24 kWh बैटरी पैक के लिए 9.09 लाख रुपये की प्रारंभिक कीमत के साथ आता है।

टाटा मोटर्स का कहना है कि यह कीमत Tiago EV बुक करने वाले पहले 10,000 ग्राहकों के लिए लागू है। इनमें से टाटा नेक्सॉन ईवी और टाटा टिगोर ईवी के मौजूदा ग्राहकों के लिए 2,000 स्लॉट रखे गए हैं। Tata Tiago EV की बुकिंग 10 अक्टूबर से शुरू होगी और डिलीवरी जनवरी 2023 में शुरू होगी।रेगुलर आईसीई पावर्ड टियागो कार और टियागो इलेक्ट्रिक के डिजाइन में कोई ज्यादा अंतर नहीं है।

टियागो ईवी एक इलेक्ट्रिक कार है, ऐसे में इसमें कुछ ईवी स्पेसिफिक एलिमेंट्स दिए गए हैं, जिनमें क्लॉज्ड ग्रिल, ब्लू इनसर्ट, नए व्हील, नए कलर्स और ईवी बैजिंग आदि शामिल है। Tata Tiago EV, Tata Motors के Ziptron आर्किटेक्चर के साथ आती है और इसके परिणामस्वरूप, बैटरी पैक और मोटर को IP67 वाटरप्रूफ रेटिंग मिलती है। कंपनी 8 साल या 1.6 लाख किलोमीटर, जो भी पहले आए, की वारंटी देगी।

 

सैमसंग ने एक्सिस बैंक के साथ साझेदारी कर लांच किया अपना पहला क्रेडिट कार्ड, मिलेगा 10% कैशबैश

प्रमुख स्मार्टफोन ब्रांड सैमसंग ने एक्सिस बैंक के साथ साझेदारी में एक विशेष सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है. वीज़ा द्वारा संचालित, सैमसंग एक्सिस बैंक क्रेडिट  कार्ड ग्राहकों को सैमसंग के सभी प्रोडक्ट्स और सर्विसेज पर 10 फीसदी कैशबैक का लाभ मिलेगा.

कैशबैक स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप, टेलीविजन, रेफ्रिजरेटर, एसी और वाशिंग मशीन सहित सैमसंग के सभी प्रोडक्ट्स पर उपलब्ध होगा. कैशबैक सैमसंग सर्विसेज जैसे सर्विस सेंटर पेमेंट्स, सैमसंग केयर + मोबाइल प्रोटेक्शन प्लांस और एक्सटेंडेड वारंटी के लिए भी एलिजिबल होगा. 10 फीसदी कैशबैक बेनिफिट साल भर उपलब्ध होगा.

किसी भी कार्ड में कोई न्यूनतम ट्रांजैक्शन की अनिवार्यता नहीं है. ग्राहकों को कार्ड के जरिए हर खरीदारी पर एज रिवॉर्ड (Edge Reward) पॉइंट दिए जाएंगे. ग्राहकों को एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस, फ्यूल सरचार्ज छूट और डाइनिंग ऑफर भी दिए जाएंगे.सिग्नेचर वैरिएंट कार्डधारकों को 500 मूल्य के 2500 अंक मिलेंगे, जबकि अनंत वैरिएंट कार्डधारकों को एकमुश्त स्वागत लाभ के रूप में 6,000 मूल्य के 30000 अंक मिलेंगे.

Tecno ने ग्राहकों के लिए दमदार बैटरी वाला नया स्मार्टफोन किया लांच, मिलेंगे ये सभी फीचर्स

किफायती स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी टेक्नो का तगड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन जल्द ही भारत में एंट्री करने वाला है।  Tecno Pova Neo 2 कथित तौर पर जल्द ही भारत समेत अन्य वैश्विक बाजारों में अपनी जगह बनाने के लिए तैयार है।फोन में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.82 इंच की फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. ये लेटेस्ट टेक्नो फोन एंड्रॉयड 12 पर आधारित हाईओएस 8.6 पर काम करता है.

प्रोसेसर: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो जी85 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए माली जी52 जीपीयू का इस्तेमाल हुआ है.

रैम और स्टोरेज: टेक्नो पोवा नियो 2 में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी तक स्टोरेज दी गई है. माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाना संभव है.

चीनी स्मार्टफोन कंपनी द्वारा नए 4G फोन के लॉन्च की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है,  इससे पहले ही फोन के कलर ऑप्शन समेत मेन स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन सामने आ गए हैं।इस टेक्नो स्मार्टफोन की कीमत RUB 11,990 (लगभग 17,000 रुपये) है, ये दाम फोन के 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है.

Apple के iPhone 14 का निर्माण भारत में हुआ शुरू, देश की आर्थिक स्थिति को मिलेगा सहारा

कैलिफोर्निया की टेक कंपनी Apple ने अपनी iPhone 14 सीरीज इस महीने की शुरुआत में लॉन्च की है, जिसमें iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max मॉडल्स शामिल हैं। इससे आम जनता को काफी फायदा होगा और देश की आर्थिक स्थिति को भी सहारा मिलेगा.

लॉन्च से पहले ही संकेत मिले थे कि ऐपल नई सीरीज की मैन्युफैक्चरिंग भारत में शुरू कर सकती है और नई रिपोर्ट में सामने आया है कि कंपनी ने आईफोन 14 की मैन्युफैक्चरिंग अपने इंडिया प्लांट्स में शुरू भी कर दी है।Apple ने इस महीने की शुरुआत में अपनी नयी iPhone श्रृंखला – iPhone 14 मॉडल का अनावरण किया था.

इसकी विशेषताओं में एक बेहतर कैमरा, शक्तिशाली सेंसर और उपग्रह संदेश सुविधा शामिल हैं. इसके चार मॉडल हैं- iPhone 14, Plus, Pro और Pro Max. सूत्रों के मुताबिक अगले कुछ दिनों में भारत में बना आईफोन 14 स्थानीय ग्राहकों तक पहुंचना शुरू हो जाएगा.

भारत में बने फोन भारतीय बाजार और निर्यात, दोनों के लिए होंगे.ऐपल ने चेन्नई में स्थित अपने पार्टनर फॉक्सकॉन की फैसेलिटी में आईफोन 14 का प्रोडक्शन शुरू किया है।    ऐपल दो से तीन महीने में नए डिवाइस का प्रोडक्शन शुरू किया जाएगा, लेकिन ऐपल ने पहले ही इसकी शुरुआत कर दी है।

डिजिटल लेनदेन करना अब हुआ और भी आसान, RBI ने तीन नई पेमेंट सर्विसेज की लांच

भारत सरकार ने शुरुआत में जब UPI को लॉन्च किया था तो उसने पेमेंट सिस्टम में एक क्रांति ला दी, जिसे दूसरे देशों में भी इस्तेमाल किया जाने लगा.RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2022 में UPI लाइट, UPI पर RuPay क्रेडिट कार्ड और भारत बिलपे क्रॉस-बॉर्डर बिल पेमेंट को लॉन्च किया है.

पिछली मॉनेटरी पॉलिसी के ऐलान के दौरान केंद्रीय बैंक द्वारा इस पहल की घोषणा की गई थी.रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने NPCI के ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल में तीन नए पेमेंट सर्विस को लॉन्च किया.जिसमें पहला UPI में रुपे क्रेडिट कार्ड, दूसरा UPI LITE और तीसरा भारत बिल पे क्रॉस बॉर्डर बिल पेमेंट्स सिस्टम शामिल था.

UPI नेटवर्क से केवल डेबिट कार्ड को UPI से लिंक कर सकते थे. अब रूपे क्रेडिट कार्ड को भी लिंक किया जा सकेगा.UPI Lite की बात करें तो इसकी मदद से कस्टमर बिना इंटरनेट के भी पेमेंट कर सकते हैं. आरबीआई ने रुपे क्रेडिट कार्ड को यूपीआई और यूपीआई लाइट नेटवर्क पर लॉन्च कर दिया है. इसके आने के बाद अब लोग क्रेडिट कार्ड के जरिए भी यूपीआई से पेमेंट कर सकेंगे.

महाराष्ट्र के लक्ष्मी को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड का लाइसेंस RBI ने किया कैंसिल

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने महाराष्ट्र के लक्ष्मी को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड का लाइसेंस कैंसिल कर दिया है।आरबीआई ने यह भी कहा है कि लक्ष्मी सहकारी बैंक ने कायदे-कानूनों का ठीक से पालन नहीं किया. लिहाजा उसका लाइसेंस रद्द कर दिया गया है.

आरबीआई ने कार्रवाई के बाद एक बयान जारी किया. बयान में कहा गया, महाराष्ट्र के सोलापुर स्थित लक्ष्मी सहकारी बैंक लिमिटेड को बैंकिंग बिजनेस चलाने से रोक दिया गया है.महाराष्ट्र के सोलापुर स्थित लक्ष्मी सहकारी बैंक लिमिटेड को बैंकिंग बिजनेस चलाने से रोक दिया गया है।

इस रोक में ग्राहकों से डिपॉजिट लेने या रीपेमेंट भी शामिल है। बैंकिंग एक्ट, 1949 के तहत लक्ष्मी सहकारी बैंक के खिलाफ तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की गई है।DICGC Act के तहत मूलधन और ब्याज की राशि जोड़कर ग्राहक को 5 लाख रुपये तक दिए जाते हैं.

मान लें किसी ग्राहक के खाते में मूलधन 4,95,000 रुपये है और उस पर ब्याज के रूप में 4,000 रुपये की कमाई हुई है, तो बैंक डूबने पर ग्राहक को 4,99,000 रुपये मिलेंगेइस रोक में ग्राहकों से डिपॉजिट लेने या रीपेमेंट भी शामिल है. बैंकिंग एक्ट, 1949 के तहत लक्ष्मी सहकारी बैंक के खिलाफ तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की गई है.

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज हुआ बड़ा फेरबदल, फटाफट चेक करें आज का रेट

भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने हर रोज की तरह आज पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव जारी कर दिए हैं।शुक्रवार को ब्रेंट क्रूड की कीमत 86.15 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर बंद हुई हैं इसमें एक दिन के दौरान करीब 5 प्रतिशत की गिरावट रही है.जो कि 15 जनवरी के बाद से कीमतों का सबसे निचला स्तर है.

30 अगस्त के बाद से ब्रेंट क्रूड की कीमतें लगातार 100 डॉलर प्रति बैरल से नीचे बनी हुई हैं.  6 सितंबर के बाद से तेल 95 डॉलर प्रति बैरल के स्तर से नीचे है. दूसरी तरफ डब्लूटीआई क्रूड आज 80 डॉलर प्रति बैरल के स्तर से नीचे पहुंच गया है.तेल कंपनियों ने लगातार 126वें दिन आम लोगों को राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है।  आज भी तेज की कीमतें स्थिर है। जबकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के दाम में पिछले कई दिनों से लगातार नरमी देखी जा रही है।

इससे पहले 21 मई को सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी। पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी में 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 6 रुपये प्रति लीटर की कटौती कई गई थी। उसके बाद से पेट्रोल और डीजल की कीमत में कमी आई थी।कीमतों में गिरावट की मुख्य वजह दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों के द्वारा दरों में की जा रही तेज बढ़त है. गिरावट का ये सिलसिला जारी रहा तो पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी राहत मिल सकती है.

सप्ताह के आखरी कारोबारी दिन शेयर मार्किट में दिखी उथल पुथल, देखें आज का हाल

शेयर मार्केट  में लंबे समय से अस्थिरता जारी है. बाजार में जारी उथल-पुथल के बीच भी कुछ शेयर निवेशकों को शानदार रिटर्न दे रहे हैं. हर्षा इंजीनियर्स का आईपीओ सब्सक्रिप्शन 14 सितंबर को खुला था।

अपने बिडिंग प्रोसस के अंतिम दिन 16 सितंबर तक कंपनी के आईपीओ को 74.70 गुना तक ओवरसब्सक्राइब कर लिया गया था। बाजार में इसके शेयरों की लिस्ट 26 सितंबर को होनी है।इक्विटी मार्केट के जानकार हर्षा इंजीनियर्स की लिस्टिंग को बहुत सकारात्मक नजरिए से देख रहे हैं।

हर्षा इंजीनियर्स के आईपीओ में निवेशकों ने बढ़िया दिलचस्पी दिखाई थी। बाजार के जानकारों का मानना है कि कंपनी के शेयर इक्विटी मार्केट में 480 रुपये से 550 रुपये की कीमत पर लिस्ट हो सकते हैं।

एरिस्का इन्वेस्टमेंट फंड ने फिल्टेक्स फैशन में हिस्सेदारी खरीदी है। मॉरीशस स्थित इस कंपनी ने फिल्टेक्स फैशन के 7 लाख शेयरों को 64.2 लाख रुपये में अपने नाम किया है। इस खबर के बाद शुक्रवार को स्टॉक में 5 फीसदी तक की तेजी आई.

यह 52 वीक के हाई लेवल 9.66 रुपये तक पर पहुंच गया। कारोबार के अंत में शेयर का भाव 9.62 रुपये था, जो एक दिन पहले के मुकाबले 4.91% की तेजी को दिखाता है।अगर ऐसा होता तो निवेशकों को आईपीओ प्राइस प्राइस बैंड के ऊपरी छोड़ पर निवेशकों को 45 से 51 प्रतिशत का प्रमियम हासिल हो जाएगा।

TCS ने कर्मचारियों का वर्क फ्रॉम होम खत्म कर सप्ताह में तीन दिन ऑफिस आना किया अनिवार्य

देश की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक टाटा कंसल्टेंसी सर्विस  अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम से दफ्तर बुलाने की कोशिश में जुटी हैटीसीएस ने कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उसके वरिष्ठ कर्मचारी पहले से ही कार्यालय से काम कर रहे हैं.

ग्राहक भी टीसीएस कार्यालयों का दौरा कर रहे हैं.टीसीएस के 25 प्रतिशत से अधिक कर्मचारियों को एक निश्चित बिंदु पर कार्यालय से काम करने की आवश्यकता नहीं होगी, इसके नियम 2025 तक लागू होने की उम्मीद है.

पिछले दिनों टीसीएस ने कर्मचारियों को वापस ऑफिस बुलाने के लिए हैशटैग ‘TogetherWeBelong’ का इस्तेमाल किया था. साथ ही ऑफिस की पुरानी यादों को फिर से जगाने की कोशिश की थी. लेकिन कर्मचारी दफ्तर लौटने के लिए तैयार नहीं हैं.

इसके लिए प्रबंधक एक रोस्टर तैयार करेंगे और कर्मचारियों को सप्ताह में कम से कम तीन दिन कार्यालय से काम करना अनिवार्य होगा. इसके साथ ही कहा गया है कि रोस्टरिंग का पालन करना अनिवार्य है और साथ ही इसे ट्रैक भी किया जाएगा. इंटरनल ईमेल में कर्मचारियों के लिए ऑफिस वापस लौटने की कोई समय-सीमा तय नहीं की गई है. लेकिन उन्हें इस बारे में अपने मैनेजरों से बात करने की सलाह दी गई है.