Friday , May 17 2024

मनोरंजन

बिहू को बिहार का त्योहार बताकर बुरा फंसी हेमा मालिनी, यूज़र्स ने जमकर किया ट्रोल

मुंबई मेट्रो में सफर करने को लेकर हेमा मालिनी खूब चर्चा में रहीं। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने एक्ट्रेस और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी की तारीफों के खूब पुल बांधे। आज अचानक हर कोई उन्हीं हेमा मालिनी को ट्रोल करता नजर आ रहा है।हेमा मालिनी का एक ट्वीट, जिसमें उन्होंने बिहू को बिहार का त्योहार बता दिया।

बिहू असम में मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण त्योहार है। असम में ‘बोहाग बिहू’ नव वर्ष के आगमन का प्रतीक है। फसल पककर तैयार होने के जश्न से जुड़ा यह त्योहार असम में खूब धूमधाम से मनाया जाता है।

हेमा मालिनी ने बधाई देने के लिए किए ट्वीट में इसे गलती से इसे बिहार का त्योहार बता दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना शुरू हो गई। इसके बाद हेमामालिनी ने एक और ट्वीट किया और अपनी गलती के लिए माफी भी मांगी।

हेमा मालिनी ने अपने फैंस के साथ शेयर किया मेट्रो एक्सपीरियंस, बताई मेट्रो से ट्रेवल करने की वजह

ढ़ते ट्रैफिक से बॉलीवुड फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस हेमा मालिनी इतनी परेशान हुई कि मेट्रो से सफर करने का मन बना लिया। इसकी तस्वीरें भी उन्होंने शेयर की। हेमा ने कैप्शन में अपने मेट्रो एक्सपीरियंस को साझा किया।

हेमा मालिनी ने लिखा- मैं आपसे अपने सबसे यूनिक एवं बेहद मजेदार अनुभव को साझा कर रही हूं। ‘मुझे कार से दहिसार जाने में 2 घंटे लगते थे। बहुत थक जाती थी। शाम को मैंने डिसाइड किया कि मैं मेट्रो से ट्राय करूंगी। और क्या बताऊं! कितना अच्छा लगा।’ ‘ये सच है कि कंस्ट्रक्शन के समय हमें जाम में फंसे रहना पड़ता था।साफ सुथरी मेट्रो, तेज, और मैं आधे घंटे में जुहू पहुंच गई।’

हेमा ने आगे लिखा- मैंने डीएन नगर से जुहू के लिए ऑटो किया और अपने घर गई। वहां उपस्थित सिक्योरिटी मुझे घूरती ही रह गई। उन्हे भरोसा नहीं हो रहा था। हेमा को मेट्रो से सफर करते देख प्रशंसकों को भी भरोसा नहीं हुआ। लोग कमेंट कर हेमा मालिनी के सिंपल लुक की भी प्रशंसा कर रहे हैं।

जियो स्टूडियो की इस फिल्म में नजर आएँगे Kartik Aaryan और Shraddha Kapoor, बड़ा प्रोजेक्ट लगा हाथ

जियो स्टूडियो ने  आगामी 100 फिल्में और वेब सीरीज का धमाकेदार ऐलान किया है। इनमें शाहरुख खान की डंकी, शाहिद कपूर की ब्लडी डैडी, श्रद्धा कपूर की स्त्री 2, वरुण धवन की भेड़िया समेत तमाम प्रोजेक्ट्स शामिल हैं।

 निर्माता दिनेश विजन की ‘भूल चूक माफ’। कार्तिक आर्यन और श्रद्धा कपूर मुख्य किरदारों में होंगे। वहीं, फिल्म के निर्देशन का जिम्मा संभाला है करण शर्मा ने, जिन्होंने इससे पहले ‘महारानी’ वेब सीरीज से खूब तारीफ पाई थी।

कार्तिक और श्रद्धा को फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में साथ देखा गया था। फिल्म में रणबीर- श्रद्धा मुख्य किरदारों में थे, वहीं कार्तिक ने कैमियो निभाया था। कोई शक नहीं कि कार्तिक और श्रद्धा की जोड़ी फैंस को काफी आकर्षित करेगी।

फिल्मों की बात करें तो फिलहाल कार्तिक ‘सत्यप्रेम की कथा’ की शूटिंग कर रहे हैं। कबीर खान के साथ अपनी अगली फिल्म शुरु करेंगे। वहीं, श्रद्धा की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘स्त्री 2’ की रिलीज डेट का भी ऐलान हो गया है।

79 साल की आयु में रंगमंच कलाकार उत्तरा बावकर का हुआ निधन, लंबी बीमारी के बाद ली आखरी साँस

शहूर अभिनेत्री और रंगमंच कलाकार उत्तरा बावकर (79) का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। पिछले एक साल से बीमार चल रहीं बावकर ने पुणे के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली।
उन्होंने दिल्ली के राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से अभिनय की शिक्षा ली थी।राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में अभिनय की बारीकियां सीखने वालीं उत्तरा बावकर ने ‘मुख्यमंत्री’ में पद्मावती, ‘मीना गुर्जरी’ में मीना, शेक्सपियर के ‘ओथेलो’ में डेसडेमोना और नाटककार गिरीश कर्नाड के नाटक ‘तुगलक’ में मां की भूमिका के अलावा विभिन्न लोकप्रिय नाटकों में यादगार किरदार निभाया था। 

गोविंद निहलानी की फिल्म ‘तमस’ में अपने अभिनय के बाद उत्तरा बावकर सुर्खियों में आई थीं। उन्होंने सुमित्रा भावे की फीचर फिल्मों में भी काम किया था। बावकर ने ‘मुख्यमंत्री’ में पद्मावती, ‘मेना गुर्जरी’ में मेना, शेक्सपियर के ‘ओथेलो’ में डेसडेमोना और नाटककार गिरीश कर्नाड के नाटक ‘तुगलक’ में मां की भूमिका निभाई थी। वह गोविंद निहलानी की फिल्म तमस में अपनी भूमिका के बाद सुर्खियों में आई थीं।

“सितारों के बच्चों के लिये अपने पिता की सफलता को दोहरा पाना बेहद मुश्किल होता है”: परीक्षित साहनी

बॉलीवुड के प्रख्यात अभिनेता बलराज साहनी के बेटे परीक्षित साहनी ने हाल ही में कुछ ऐसा खुलासा किया है कि सुनकर आप सभी के होश उड़ जाएंगे. उन्होंने  कहा कि ”सितारों के बच्चों के लिये अपने पिता की सफलता को दोहरा पाना बेहद मुश्किल होता है क्योंकि उन्हें सबकुछ प्लेट में सजाकर मिल जाता है और उन्हें इसके लिये मशक्कत नहीं करनी पड़ती.”

‘अभिनेता ने कहा, ‘या मेरे पिता की जीवनी पढ़िये और देखिये कि इस मुकाम तक पहुंचने के दौरान उन्होंने किस कदर मेहनत की. इन चीजों ने उन्हें बनाया. उन्होंने जिंदगी के दोनों पहलू देखे हैं.’

उन्होंने कहा कि ”दूसरी तरफ सितारों के बच्चे सर्वश्रेष्ठ स्कूलों और कॉलेजों में जाते थे. हम बिगड़ैल बच्चे थे. अभिनय को लेकर उनके अंदर वह जुनून नहीं था जैसा उनके पिता में था. इसलिये उन्होंने कभी किसी को अच्छी भूमिका की पेशकश न करने के लिये दोष नहीं दिया.”

 अनिल कपूर की सुपरहिट फिल्म मिस्टर इंडिया में कैलेंडर का रोल निभाने के बाद फेमस हो गए थे सतीश कौशिक

सतीश कौशिक ने इंडस्ट्री में सारे स्टीरियोटाइप्स तोडे़ और वे सही मायने में लेजेंड थे. एक्टर के तौर पर करियर शुरू किया और एक सक्सेसफुल राइटर-डायरेक्टर साबित किए.कुछ दिन पहले ही सतीश कौशिक ने दुनिया को अलविदा कह दिया. अगर आज वे होते तो अपना 67वां जन्मदिन मना रहे होते.

 

एक्टर ने वैसे तो कई सारे रोल्स अपने करियर के दौरान प्ले किए. लेकिन आज उनकी पहली बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर हम बात करेंगे सतीश कौशिक के उन पांच रोल्स के बारे में जिन्हें देख आप एक्टर को एक बढ़ियां ट्रिब्यूट दे सकते हैं और साथ ही कर सकते हैं खुद का भी भरपूर मनोरंजन.

अनिल कपूर की सुपरहिट फिल्म मिस्टर इंडिया में कैलेंडर का रोल प्ले करने वाले सतीश कौशिक के लिए ये रोल उनके करियर का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. इस रोल के बाद से डायरेक्टर्स को पता था कि  सतीश को इस फिल्म में सिर्फ एक रोल चाहिए था और इत्तेफाक से उन्हें ऐसा रोल मिल गया जो उनके नाम के साथ हमेशा के लिए जीवंत हो गया.

ब्यूटी ब्रैंड मेबेलिन के इवेंट में नजर आई शाहरुख की बेटी सुहाना, जमकर वायरल हो रहा Video

किंग खान शाहरुख और गौरी खान की बेटी सुहाना खान एक्ट्रेस बनने जा रही हैं। वे जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म से पहले ही सुहाना खान के हाथ एक और बड़ा प्रोजेक्ट लग गया है।

फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले ही सुहाना खान ने एक बड़ा प्रोजेक्ट अपने नाम कर लिया है। उन्हें कल ब्यूटी ब्रैंड मेबेलिन के इवेंट में देखा गया जहां वह इसका फेस नजर आ रही थीं। जिस पल से सुहाना खान ने इवेंट में एंट्री की उस पल से ही उन्होंने इवेंट की सारी लाइमलाइट अपने नाम कर ली।

ब्लड रेड कलर की ड्रेस में सुहाना खान बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं हालांकि पूरे इवेंट के दौरान वह थोड़ी सहमी हुई लग रही थीं लेकिन उनकी लगातार क्यूट स्माइल और पोलाइट बर्ताव ने महफिल जीत ली।

तक की कमेंट सेक्शन में फैंस ने उनकी दीपिका पादुकोण तक से तुलना कर दी। सोशल मीडिया पर उनकी फोटो से लेकर वीडियो तक वायरल हो रहे हैं।

 

सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर उत्साहित दिखे फैंस

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर काफी बज़ बना हुआ है। 10 अप्रैल को फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है,  ‘भाईजान’ के फैंस उनकी इस फिल्म को लेकर और भी ज्यादा उत्साहित हैं।

फिल्म को लेकर अच्छी खबर सामने आई है। पूजा हेगड़े सलमान खान, शहनाज गिल स्टारर किसी का भाई किसी का जान की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। उनके फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।फिल्म की एडवांस बुकिंग लंदन में शुरू हो गई है।  किसी का भाई किसी की जान को लेकर फैंस इतने एक्साइटेड हैं कि ऑस्ट्रेलिया और कुछ यूरोपियन देशों में टिकट की बिक्री फिल्म के ट्रेलर रिलीज से पहले ही शुरू हो गई थी।

एक मीडिया संस्थान की रिपोर्ट की मानें तो , कहा जा रहा है कि मिडल ईस्ट में भी फिल्म की एडवांस बुकिंग जल्द शुरू होनेवाली है। हालांकि, इसे लेकर किसी भी तरह की अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।भारत में इस फिल्म की एडवांस बुकिंग कब से शुरू की जाएगी। खबरों की मानें तो फिल्म के मेकर्स ने यह फैसला लिया है कि किसी का भाई किसी की जान की एडवांस बुकिंग 17 अप्रैल से शुरू की जाएगी ।

 

फिल्म भोला ने की 13वें दिन लगभग 1.15 करोड़ रुपये की कमाई, देखें बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

अजय देवगन और तब्बू की भोला ने 13वें दिन लगभग 1.15 करोड़ रुपये की कमाई की. जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 76 करोड़ रुपये हो गया. फिल्म का क्रेज अब भी सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है, ये ट्रेंड कर रहा है.

फिल्म सप्ताह के दिनों में गिरती रहती है. इस दर पर, भोला को 100 करोड़ रुपये के क्लब में प्रवेश करना मुश्किल हो सकता है. कथित तौर पर, भोला का लाइफटाइम कलेक्शन कुल 80 करोड़ रुपये से 85 करोड़ रुपये के करीब होने का अनुमान है.

भोला ने पहले सप्ताह में अच्छा प्रदर्शन किया और अपने शुरुआती सप्ताहांत में 44 करोड़ रुपये की कमाई की. सिनेमाघरों में अपने दूसरे सप्ताहांत पर, भोला 70 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में सफल रही.

भोला लोकेश कनगराज द्वारा लिखित और निर्देशित तमिल फिल्म ‘कैथी’ की आधिकारिक हिंदी रीमेक है. फिल्म में अजय देवगन एक नायक की भूमिका में हैं, जो कल्पना से परे हर एक खलनायक को हिलाकर रख देते हैं. इसे “वन-मैन आर्मी” की कहानी के रूप में स्टाइल किया गया है,

जीशान खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी एक तस्वीर की शेयर, लोगों ने कहा ‘आतंकवादी’

टीवी हो या बॉलीवुड, सेलिब्रिटीज को प्यार के साथ कई बार नफरत भी झेलनी पड़ती है। सेलेब्स ट्रोलिंग के अक्सर शिकार होते हैं। हाल ही में, जीशान खान भी ट्रोलिंग का शिकार हुए और एक शख्स ने उन्हें ‘आतंकवादी’ तक कह दिया।
जीशान खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी एक तस्वीर शेयर की। फोटो में वह ब्लैक लुक में कैमरे के लिए पोज देते हुए नजर आए। उनकी इस फोटो पर जहां कई लोगों ने तारीफ की तो एक यूजर ने उन्हें ‘आतंकवादी’ कह दिया।

एक्टर ने जवाब देते हुए कहा, ‘हां क्योंकि तुझ जैसों के लिए तो मैं सामने आ गया ना! तो ऐसे ही फट जाएगी’। तो वहीं जीशान के फैंस उनका सपोर्ट कर रहे हैं।जीशान खान कई टीवी शोज में काम कर चुके हैं।

उन्हें पहले ‘कुमकुम भाग्य’ से पहचान मिली फिर वह ‘बिग बॉस ओटीटी’ में भी दिखाई दिए। यहां भी उन्होंने काफी लाइमलाइट बटोरी। आखिरी बार जीशान को एकता कपूर के शो ‘लॉक अप’ में देखा गया।  उन्होंने कंगना रनौत के बारे में कहा था कि उन्हें कुछ समझ नहीं आता है।