Sunday , May 19 2024

विदेश

WHO ने एक बार फिर दुनिया को किया कोरोना से सचेत, इन 110 देशों में तेज़ी से बढ़ रहे मामले

भारत में पहली बार मिले कोरोना वायरस  को लेकर विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के मुखिया ने चेतावनी दी है। टेड्रोस ने यह भी कहा कि कोरोना वायरस को ट्रैक करने की हमारी क्षमता खतरे में है क्योंकि रिपोर्टिंग और जीनोमिक सीक्वेंसेस घट रहे हैं.

डब्‍ल्‍यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अदहानोम गेब्रेयेसस ने आगाह किया कि दुनिया कोविड-19 महामारी के बेहद ‘खतरनाक दौर’ में है उन्होंने कहा कि जिन देशों की कम आबादी को टीके लगे हैं वहां अस्पतालों में फिर से मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है।

 इसी को लेकर WHO के महानिदेशक, टेड्रोस एडनॉम घेबियस ने कहा, ने चेतावनी जारी की है. उन्होंने आगे कहा, ‘अब दुनिया के कई देशों में BA.4 और BA.5 वेरिएंट आगे बढ़ा रहा है. दुनियाभर के 110 देशों में इन वेरिएंट्स के मामले सामने आ रहे हैं. इससे कुल वैश्विक मामलों में 20 फीसदी का इजाफा हुआ. अपनी जनसंख्या के करीब 70% लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाएं.

डब्‍ल्‍यूएचओ चीफ ने कहा, ‘जन स्वास्थ्य और सामाजिक उपाय जैसे कि कड़ी निगरानी, जांच, शुरुआती स्तर पर बीमारी का पता लगाना, पृथक वास और चिकित्सीय देखभाल अब भी महत्वपूर्ण हैं।’WHO ने कहा कि कोरोना महामारी  का रूप बदल रहा है, लेकिन यह अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. यही वजह है कि दुनियाभर के 110 देशों में इसके मामले बढ़ रहे हैं.

क्या FATF की ग्रे लिस्ट में आगे भी बना रहेगा पाकिस्तान का नाम ? वेरिफिकेशन के बाद ही तय होगा भविष्य

आर्थिक मंदी झेल रहे पाकिस्तान के लिए एक और बुरी खबर है। ग्लोबल टेरर फाइनेंसिंग वॉचडॉग फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) ने साफ किया हैFATF की निगरानी में पाकिस्तान देशों की ‘ग्रे लिस्ट’ में बना रहेगा.

एफएटीएफ का कहना है कि पाकिस्तान ने टेरर फाइनेंसिंग और मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर शर्तों को पूरा नहीं किया है.FATF चीफ ने अपने बयान में कहा कि इस संबंध में निर्णय ऑनसाइट दौरे के बाद लिया जाएगा।
अक्टूबर 2018, 2019, 2020, अप्रैल 2021, अक्टूबर 2021 और मार्च 2022 में हुए एफएटीएफ रिव्यू में भी पाकिस्तान को राहत नहीं मिली थी. इस दौरान पाकिस्तान में आतंकी संगठनों को विदेशों से और घरेलू स्तर पर आर्थिक मदद मिली है. एफएटीएफ की ब्लैक लिस्ट में ईरान और उत्तर कोरिया शामिल हैं.

अगर ऑनसाइट दौरे में पाया जाता है कि इसकी कार्रवाई टिकाऊ है तो इसे हटा दिया जाएगा। प्लीयर ने आगे कहा कि अक्टूबर से पहले एक ऑनसाइट निरीक्षण किया जाएगा और पाकिस्तान को हटाने की औपचारिक घोषणा की जाएगी।

एफएटीएफ के अध्यक्ष मार्कस प्लीयर ने कहा कि हमारी एक टीम अक्टूबर से पहले पाकिस्तान जाकर, ऑनसाइट शर्तों को पूरा करने के उसके दावों का परीक्षण करेगी, जिसके बाद पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट से बाहर निकालने का फैसला किया जाएगा.एफएटीएफ के अध्यक्ष मार्कस प्लीयर ने कहा, “पाकिस्तान को आज ग्रे लिस्ट से नहीं हटाया जा रहा है।

अमेरिका में बढ़ा वारदात का सिलसिला, Texas में ट्रक के भीतर मृत मिले 46 लोगों के शव

अमेरिका के दक्षिण-पश्चिम टेक्सास के सैन एंटोनियो में एक ट्रैक्टर-ट्रेलर के अंदर कम से कम 46 लोग मृत मिले और 16 अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने घटना की पुष्टि की है। ट्रक शहर के दक्षिण की ओर बाहरी इलाके के दूरदराज में रेल पटरियों के पास मिला है।

हालांकि सैन एंटोनियों की पुलिस ने अभी इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।  पुलिस की गाड़ियां और एंबुलेंस एक बड़े ट्रक के चारों ओर दिख रही हैं। ये अवैध रूप से अमेरिका में घुसने का मामला माना जा रहा है, क्योंकि जहां ये ट्रक मिला है वह अमेरिका और मैक्सिको बॉर्डर 250 किमी है।

पुलिस प्रमुख विलियम मैकमैनस ने बताया कि शाम करीब छह बजे मदद के लिए चीख-पुकार सुनकर घटनास्थल (San Antonio) पर मौजूद शहर के एक कर्मी को स्थिति का अंदाजा हुआ.सिटी काउंसिल की प्रमुख एड्रियाना रोचा गार्सिया के मुताबिक ट्रक में मृत मिले लोग प्रवासी हैं। उन्होंने ये भी बताया कि सैन एंटोनियो पुलिस प्रमुख ने उन्हें इस बात की जानकारी दी है।

बड़ी खबर: पैगंबर विवाद के बीच इस खाड़ी देश में भव्य हिंदू मंदिर बनाने की तैयारी शुरू, PM मोदी ने बताया खास पल

पिछले दिनों नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी के बाद बेशक यूएई समेत अन्य खाड़ी देशों की ओर से भारत को आपत्ति दर्ज कराई गई और तनाव का माहौल रहा,  अब धीरे-धीरे हालात सामान्य होते नजर आ रहे हैं.बहरीन के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री प्रिंस सलमान बिन हमद अल खलीफा ने मंगलवार को स्वामी ब्रह्मविहारीदास और BAPS स्वामीनारायण संस्था के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की।

हाल ही में एक खाड़ी देश से हिंदुओं के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक, यूएई के बाद जल्द ही यहां एक और देश में हिंदू मंदिर बनकर तैयार होगा. इसको लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इस दौरान बहरीन में बनने वाले स्वामीनारायण हिंदू मंदिर के निर्माण को लेकर चर्चा हुई।

इसी साल एक फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहरीन यात्रा के दौरान इस मंदिर के निर्माण को लेकर बहरीन ने भूमि को उपहार के रूप में देने की घोषणा की थी।इस मंदिर का निर्माण 1 फरवरी को बहरीन द्वारा भेंट की गई एक जमीन पर किया जाना है. मीटिंग का नेतृत्व बीएपीएस मध्य पूर्व के प्रमुख और अंतर्राष्ट्रीय समन्वयक स्वामी ब्रह्मविहारीदास ने किया.

साउथ अफ्रीका के नाइटक्लब में अबतक मिले 21 स्टूडेंट्स के शव, संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

दक्षिण अफ्रीका की पुलिस तटीय शहर ईस्ट लंदन के एक नाइट क्लब में रविवार तड़के हुई कम से कम 21 किशोरों की मौत के मामले की जांच कर रही है।मारे गए बच्चे हाई स्कूल एग्जाम खत्म होने का जश्न मनाने के लिए क्लब गए हुए थेमारे गए बच्चों के शरीर पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं मिले हैं. घटना में मारे गए स्टूडेंट्स की उम्र 13-17 साल बताई जा रही है.

ब्रिगेडियर थेम्बिंकोसी किनाना ने कहा- ‘हमें सूचना मिली कि साउथ अफ्रीका के सीनरी पार्क के पास एक नाइटक्लब में 21 स्टूडेंट्स की मौत हो गई है. 8 लड़कियों और 13 लड़कों के शव मिले हैं. 17 शव क्लब के अंदर से मिले. 4 बच्चों की मौत इलाज के दौरान हो गई.’इस घटना में जान गंवाने वालों की संख्या पहले 20 बताई गई थी, जो अब बढ़कर 21 हो गई है।

क्लब के मालिक सियाखंगेला नदेवु ने स्थानीय प्रसारक ‘ईएनसीए’ को बताया कि उन्हें रविवार सुबह घटनास्थल पर बुलाया गया था। नदेवु ने कहा, ”मुझे अब भी नहीं पता कि वास्तव में क्या हुआ था, लेकिन जब मुझे सुबह बुलाया गया तो बताया गया कि कुछ लोग जबरन वहां घुसने की कोशिश कर रहे थे।”

किनाना ने कहा- ‘मौत के कारण का पता लगाया जा रहा है. घटना की जांच की जा रही है. फिलहाल लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. प्राइमरी इन्वेस्टिगेशन से लगता है कि मौत जहर की वजह से हुई है.

अमेरिका में बढ़ा महिलाओं का प्रदर्शन गर्भपात का अधिकार मिलने पर ही करेंगी ये काम, चल रहा बड़ा कैंपेन

अमेरिका में पिछले कुछ दिनों से सुप्रीम कोर्ट लगातार चर्चा में बना हुआ है. पहले सुप्रीम कोर्ट ने बंदूक संबंधी न्यूयॉर्क के कानून को निरस्त करके सुर्खियां बटोरीं, तो एक दिन बाद ही कोर्ट ने गर्भपात के संवैधानिक अधिकार को समाप्त कर दिया US में गर्भपात पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का जमकर विरोध हो रहा है।

अदालत का फैसला महिलाओं के गर्भपात के अधिकार का खत्म करता है, जिससे 26 राज्य गर्भपात पर प्रतिबंध लगा सकते हैं।महिलाओं से पुरुषों से तब तक सेक्स से बचने के लिए कह रही हैं जब तक कि गर्भपात का अधिकार संघीय कानून नहीं बन जाता है। देश भर में सेक्स स्ट्राइक की मांग सोशल मीडिया पर जोर पकड़ रही है।

महिलाओं से पुरुषों से तब तक सेक्स से बचने के लिए कह रही हैं जब तक कि गर्भपात का अधिकार संघीय कानून नहीं बन जाता है।सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में गर्भपात को कानूनी तौर पर मान्यता देने वाले 50 साल पुराने फैसले को पलट दिया. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “अमेरिका की महिलाएं यह संकल्प लें, क्योंकि हम अनपेक्षित गर्भावस्था का जोखिम नहीं उठा सकते हैं। इसलिए हम किसी भी पुरुष के साथ यौन संबंध नहीं रखेंगे। जब तक हम गर्भवती होना नहीं चाहें।”

अमेरिका के 40 हजार सैनिकों पर लटकी बर्खास्तगी की तलवार, कोविड वैक्सीन न लगवाना पड़ेगा महंगा

अमेरिका में ‘आर्मी नेशनल गार्ड’ के करीब 40 हजार सैनिकों ने कोविड-19 से बचाव के लिए गुरुवार को तय अंतिम समय सीमा तक अनिवार्य रूप से टीका लगवाने की शर्त को पूरा नहीं किया तो 14 हजार सैनिकों ने टीका लगवाने से साफ तौर पर इंकार कर दिया है।

आंकड़ों के मुताबिक छह राज्य ऐसे हैं जहां पर 20 से 30 प्रतिशत गार्ड सैनिकों ने टीकाकरण नहीं कराया है जबकि 43 राज्यों में ऐसे सैनिकों की संख्या 10 प्रतिशत से अधिक है।आर्मी नेशनल गार्ड के लेफ्टिनेंट जनरल जॉन जेनसेन ने  इंटरव्यू में कहा कि हम वह सबकुछ कर रहे हैं जिससे सभी सैनिकों को टीका लगवाने और अपना सैन्य करियर जारी रखने का अवसर मिले।

गार्ड के अधिकारियों ने बताया कि वे समय पर टीका लगवाने के लिए सैनिकों को प्रोत्साहित करने के लिए यथासंभव कोशिश कर रहे हैं।उन्होंने बताया की करीब सात हजार सैनिकों ने टीकाकरण से छूट देने की मांग की है जिन्हें मनाने का प्रयास कर रहे हैं।

इनमें से लगभग सभी ने धार्मिक कारणों से टीकाकरण से इंकार किया है।गार्ड के अधिकारियों ने बताया कि वे समय पर टीका लगवाने के लिए सैनिकों को प्रोत्साहित करने के लिए यथासंभव कोशिश कर रहे हैं।

South Africa के एक नाइट क्लब में हुई 17 लोगों की मौत, मामले की छानबीन में लगी पुलिस

दक्षिण अफ्रीका से रविवार को बड़ी घटना सामने आ रही है। यहां के ईस्ट लंदन शहर के एक नाइट क्लब में 17 लोग मृत पाए गए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी है।इन सभी लोगों की मौत किस वजह से हुई है, इस बात का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है.

पूर्वी लंदन के केप प्रांत के किनारे पर स्थित सीनरी पार्क के एन्योबेनी टैवर्न में रविवार की तड़के इमरजेंसी सर्विस को बुलाया गया था.पूर्वी केप पुलिस के प्रवक्ता ब्रिगेडियर टेम्बिंकोसी किनाना ने बताया कि मरने वालों में 18 से 20 साल के युवा भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि 17 लोग नाइट क्लब के एक स्थानीय केबिन के अंदर मृत पाए गए थे.

उनके मुताबिक, अभी मौत के कारणों का निर्धारण करना जल्दबाजी होगी. डेली डिस्पैच के रिपोर्टर ने कहा कि मरने वालों की संख्या 22 हो सकती है.घटना की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है। अधिकारियों का कहना है कि जांच जारी है।घटना के आसपास की परिस्थितियों की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि हम इस स्तर पर कोई अटकलें नहीं लगाना चाहते हैं, इसलिए हमारी जांच जारी है.

गर्भपात को कानूनी तौर पर मंजूरी देने वाले पांच दशक पुराने फैसले को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने पलटा

अमेरिका में गर्भपात का 50 साल पुराना संवैधानिक संरक्षण समाप्त हो गया है। अब महिलाओं के गर्भपात के हक को लेकर अमेरिका के सभी राज्य अपने-अपने अलग नियम बनाएंगे। . ऐसा कर कोर्ट ने अपने ही पांच दशक पुराने उस ऐतिहासिक फैसले को बदल दिया है जहां पर महिलाओं को गर्भपात करवाने का कानूनी दर्जा दिया गया था.

पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के आदेश की निंदा की. उन्होंने इसे लाखों अमेरिकियों द्वारा अनुभव की गई ‘जरूरी स्वतंत्रता’ पर हमला बताया है. ओबामा ने ट्वीट किया- आज, सुप्रीम कोर्ट ने ना सिर्फ 50 साल के इतिहास को पलट दिया, बल्कि राजनेताओं और विचारकों की सनक के लिए सबसे गहन व्यक्तिगत निर्णय को खारिज कर दिया.

बहुमत से लिए गए फैसले को सुनाते हुए न्यायमूर्ति सैमुअल अलिटो ने कहा, “गर्भपात एक गहरा नैतिक मुद्दा प्रस्तुत करता है, जिस पर अमेरिकी तीव्र परस्पर विरोधी विचार रखते हैं।सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि संविधान गर्भपात का अधिकार नहीं देता है.

“बलोचिस्तान की समस्याओं का समाधान करना सरकार की जिम्मेदारी ईस्ट इंडिया कंपनी नहीं है चीन” पीएम शहबाज शरीफ

पाकिस्तान के लिए अर्थव्यवस्था चलाना मुश्किल हो रहा है। इसके लिए सरकार तरह-तरह के जुगाड़ में जुटी है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एलान  किया कि अब वह अमीरों पर 10 फीसदी सुपर टैक्स लगाएगी।

इस दौरे पर उन्होंने बलोचिस्तान के लोगों से क्षेत्र में विकास के लिए निवेश कर रहे विदेशी निवेशकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है।शहबाज शरीफ ने कहा है कि चीन पाकिस्तान का सबसे करीबी दोस्त है।

चीन और ब्रिटिश राज के दौरान ‘ईस्ट इंडिया कंपनी’ में कोई समानता नहीं है। चीन ने हमेशा पाकिस्तान की कूटनीतिक और आर्थिक स्तर पर समर्थन किया है। उन्होंने यह भी कहा कि देश ने अधिक मुश्किलों का सामना किया है। हमेशा गरीबों ने कुर्बानी दी है।

बलोचिस्तान की दिक्कतों को लेकर शहबाज ने कहा कि स्थानीय लोगों के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान करना सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने आगे कहा कि मछुआरों को उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाएगा।उन्होंने लिखा कि 4 परसेंट का सुपर टैक्स सभी सेक्टर्स पर लागू होगा।

उन्होंने कहा कि यह बेहद आसान था कि लोगों को परेशानी में छोड़ दिया जाए और दूसरों की तरह मूक दर्शक बनकर तमाशा देखा जाए। उन्होंने कहा कि कठिन हालात होने के बावजूद सरकार ने कठोर कदम उठाने का फैसला किया।