Monday , May 13 2024

खेल

दक्षिण अफ्रीका के दौरे से पहले आई बड़ी खबर, मुंबई में ट्रेनिंग सेशन के दौरान चोटिल हुए ये खिलाडी

दक्षिण अफ्रीका (SA) के दौरे पर रवाना होने से पहले भारतीय टीम (IND) को बड़ा झटका लगा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मुंबई में ट्रेनिंग सेशन के दौरान चोटिल हो गए.

अगर रोहित की चोट गंभीर हुई, तो यह टीम इंडिया के लिए काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है. भारतीय टीम 15 या 16 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर रवाना होगी और टेस्ट सीरीज की शुरुआत 26 दिसंबर से हो जाएगी.

पिछले दिनों दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम का ऐलान करते वक्त बीसीसीआई ने बताया था कि रोहित शर्मा टीम इंडिया के नए वनडे कप्तान होंगे और दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर उनकी कप्तानी में ही वनडे सीरीज खेली जाएगी.

इसके मुताबिक भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा. दूसरा मैच 3 जनवरी से जोहानिसबर्ग और तीसरा और आखिरी मुकाबला 11 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा.

Hardik Pandya की फिटनेस को लेकर बोले शोएब अख्तर-“वे पक्षियों की तरह दुबले-पतले हैं…”

2019 वर्ल्ड कप में भारत (India) के सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद से ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अपनी फिटनेस (Fitness) के कारण चर्चा में हैं. तब से पांड्या के अंतरराष्ट्रीय करियर ग्राफ में बड़ा बदलाव देखा गया. ऑलराउंडर हार्दिक ने इस वर्ष भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया.

शोएब अख्तर कहा कि उन्होंने हार्दिक की फिटनेस सम्बन्धी समस्या को लेकर चेतावनी दी थी. अख्तर ने कहा कि दुबले-पतले शरीर ने 28 वर्षीय पांड्या की पीठ की समस्याओं को बढ़ाया है. शोएब अख्तर ने कहा मैंने दुबई में बुमराह और यहां तक कि हार्दिक पांड्या से भी कहा था. वे पक्षियों की तरह दुबले-पतले हैं. उनकी पीठ की मांसपेशियां नहीं थीं.

उन्होंने कहा मैंने हार्दिक की पीठ को छुआ, मांसपेशियां तो थीं लेकिन बहुत दुबली थीं. इसलिए मैंने उन्हें चेतावनी दी कि वह चोटिल हो जाएंगे. लेकिन उन्होंने कहा कि वह बहुत क्रिकेट (Cricket) खेल रहे हैं.

शोएब अख्तर ने आगे कहा कि 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के ग्रुप मैच के दौरान गेंदबाजी करते समय हार्दिक को स्ट्रेच किया गया था. तब से उनका करियर पीठ के मुद्दों से काफी प्रभावित हुआ है.

Pro Kabbadi League: क्या इस सीजन में चैंपियन बन पाएगी पुनेरी पलटन ? नए कप्तान नितिन तोमर से आस

प्रो कबड्डी लीग में इस बार पुनेरी पलटन  अपना इतिहास जरूर बदलवा चाहेगी. पिछले सीजन में यह टीम 10वें स्थान पर रही थी.पलटन लीग के इतिहास में अब तक चैंपियन नहीं बन पाई है. इस सीजन के लिए पुनेरी पलटन टीम की कप्तानी स्टार रेडर नितिन तोमरकरेंगे और मुख्य डिफेंडर विशाल भारद्वाज उपकप्तान की भूमिका निभाएंगे.

पुनेरी पलटन का प्रो-कबड्डी लीग के इतिहास में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. ओवरऑल लीग की बात करें तो टीम ने 128 में से 50 मुकाबले जीते हैं. 67 में उसे हार मिली है, जबकि 11 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं.

सीजन 8 के लिए विदेशी खिलाड़ियों की नीलामी में पलटन ने सिर्फ एक खिलाड़ी को खरीदा है. टीम ने विक्टर ओबरियो को 10 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया.

इसी वजह दोनों खिलाड़ियों को इस बार कप्तान और उप कप्तान बनाया गया है. पिछले सीजन में टीम की कप्तानी सुरजीत सिंह ने की थी, लेकिन इस सीजन में वो पुनेरी पलटन का हिस्सा नहीं है.

एशेज के पहले टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस वजह से जीता मैच, क्या जानते हैं आप ?

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया  के बीच एशेज का पहला टेस्ट मुकाबला गाबा के मैदान पर खेला गया. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट से जीत हासिल की.

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन पहली पारी में टीम के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखर गए. टीम पहले दिन सभी विकेट खोकर केवल 147 रन ही बना सकी

इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 425 रन बनाए और 278 रनों की बड़ी बढ़त हासिल कर ली. इससे इंग्लैंड पर दबाव बढ़ गया और मैच गंवा दिया.इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन और डेविड वॉर्नर ने एंडरसन को टीम में शामिल न करने को लेकर पहले ही हैरानी जताई थी.

गाबा में खेले गए पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. एक तरफ गेंदबाजों ने इंग्लैंड को बेहद कम स्कोर पर रोक दिया, तो बल्लेबाजों ने भी बड़ा स्कोर बना कर मैच पर शिकंजा कसने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप में भाग लेंगी पीवी सिंधु, भारत को खिताब दिलाने पर रहेगी नजर

भारत की दो बार की ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु रविवार से स्पेन के ह्यूएलवा में शुरू हो रही बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप में अपने खिताब की रक्षा करने के लिए बड़े मंच पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगी।

मौजूदा समय में सिंधु जबरदस्त फॉर्म में हैं उन्होंने फ्रेंच ओपन, इंडोनेशिया मास्टर्स और इंडोनेशिया ओपन में लगातार तीन सेमीफाइनल खत्म होने के बाद सीजन के अंत में विश्व टूर फाइनल में अपना दूसरा रजत पदक हासिल किया था।
उन्होंने यह खिताब दो साल पहले स्विट्जरलैंड के बासेल में किया जीता था। स्पेन में हो रहे इस टूर्नामेंट में इंडोनेशिया का दल और दो बार के विजेता केंटो मोमोटा जैसे खिलाड़ी भाग नहीं ले रहे हैं। जिसके चलते टूर्नामेंट पर असर पड़ा है।

ऐसा माना जा रहा है कि कई चोटी की महिला खिलाड़ियों के टूर्नामेंट से हटने के बाद सिंधु खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है.थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग चीनी ताइपे की शीर्ष वरीयता प्राप्त ताइ जू यिंग और कोरिया की युवा सनसनी एन सेयॉन्ग से कड़ी टक्कर मिलेगी।

विजय हजारे ट्रॉफी 2021-22 टूर्नामेंट में जारी हैं रुतुराज गायकवाड़ का शानदार फॉर्म, जल्द बनाएंगे ये बड़ा रिकॉर्ड

आईपीएल के पिछले सत्र में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से बतौर सलामी बल्लेबाज धमाल मचा चुके रुतुराज गायकवाड़ का शानदार फॉर्म विजय हजार ट्रॉफी 2021-22 टूर्नामेंट में जारी है। 24 साल के गायकवाड़ ने महाराष्ट्र की ओर से बतौर कप्तान लगातार तीन शतक जड़ दिए हैं।

गायकवाड़ ने 124 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। गायकवाड़ की पारी की बदौलत महाराष्ट्र ने केरल के खिलाफ 50 ओवरों में 291/8 रन बनाए। गायकवाड़ इस मैच में टीम की रनगति तेज करने की कोशिश के बीच 46वें ओवर में आउट हुए।

इससे पहले रुतुराज गायकवाड़ ने सिर्फ 112 गेंदों में 136 रन बनाए, जिससे महाराष्ट्र ने राजकोट में मध्य प्रदेश के खिलाफ 329 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया।

वे 143 गेंदों में 154 रन बनाकर टीम को अपने दूसरे राउंड के मैच में 273 के लक्ष्य को हासिल करने में मदद की। विजय हजारे ट्रॉफी सत्र से पहले कप्तान नियुक्त किए जाने के बाद रुतुराज महाराष्ट्र के लिए सिर्फ 3 मैचों में 414 रन बना चुके हैं।

घरेलू 50 ओवर के टूर्नामेंट में 4 शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शामिल होने के लिए रुतुराज गायकवाड़ को एक और शतक की जरूरत है। इससे पहले ऐसा विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल और पृथ्वी शॉ कर चुके हैं। वैसे पडिक्कल विजय हजारे ट्रॉफी के एक सीजन में लगातार 4 शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं।

एशेज टेस्ट: इंग्लैंड की टीम को 9 विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलियाई ने मैच को किया अपने नाम…

पहले एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम के गेंदबाजों बल्लेबाजों ने क्रीज में शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए इंग्लैंड की टीम को हराकर 9 विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया।पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने धराशायी करते हुए 50.1 ओवर में ऑल आउट करते हुए 147 रन पर रोक दिया। जिसमें आस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ने पांच विकेट लिए।

पहली पारी की दूसरी इनिंग्स में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने शानदार तरीके से इंग्लैंड टीम के गेंदबाजों का सामना करते हुए 148 गेंदों में चार छक्के 14 चौके की मदद से 152 रन की शानदार पारी खेली।

दूसरी पारी की पहली इनिंग्स में इंग्लैंड की टीम ने 103 ओवर में दस विकेट खोकर 297 रन बनाएं। जिसमें डेविड मालन जो रूट की बल्लेबाजी ने टीम में रन जोड़े, लेकिन वह ज्यादा देर टिक नहीं पाए मालन (82) जो रूट (89) रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद क्रम से सभी बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए जिससे विरोधी टीम को जीत के लिए सिर्फ 20 रन का ही लक्ष्य दे पाए।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

17 वर्ष में पहली बार चैंपियंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में नॉकआउट की रेस से बाहर हुई ये टीम

पांच बार का यूरोपीय चैंपियन बार्सिलोना 17 वर्ष में पहली बार चैंपियंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के नॉकआउट में नहीं पहुंच पाई है।

बार्सिलोना को ग्रुप ई के अपने अंतिम मुकाबले में बायर्न म्यूनिख के हाथों एकतरफा मुकाबले में 0-3 से हार झेलनी पड़ी। इस हार के साथ ही उसका बीते निरंतर 17 सालों से नॉकआउट में पहुंचने का अभियान भी रुक गया है।

जिसके पूर्व बार्सिलोना 2004 में अंतिम-16 में अपना स्थान नहीं पंहुचा पाई। दिग्गज लियोनल मेसी के क्लब का साथ छोड़ने के उपरांत से बार्सिलोना अपने सबसे खराब दौर से गुजर रहा है। टीम ला लिगा में टीम 15 मैचों में सिर्फ 6 जीत से सातवें स्थान पर है।

बायर्न म्यूनिख ने तीनों गोल 28 मिनट के अंदर दागे। उसके लिए थॉमस मूलर (34वें मिनट), लेरॉय साने (43वें मिनट) और जमाल मुसियाला (62वें मिनट) ने गोल दागे। म्यूनिख की यह निरंतर छठी जीत है।

यंग ब्यॉज ने मैनचेस्टर यूनाइटेड को 1-1 की बराबरी पर रोक दिया। मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए मेसन ग्रीनवुड (9वें मिनट) और यंग ब्यॉज फैबियन रिएडर (42वें मिनट) ने एक-एक गोल दाग दिया।

 

पाकिस्तान सुपर लीग 2022 में आखरी बार नजर आएँगे ये दिग्गज खिलाड़ी, बने इस टीम का हिस्सा

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2022 में अंतिम बार खेलते नज़र आएंगे.आफरीदी और इंग्लिश बल्लेबाज जेम्स विंस आगामी सीजन मे क्वेटा ग्लैडियेटर्स में शामिल होंगे.

एक अन्य डील में ग्लैडियेटर्स ने विकेटकीपर-बैट्समैन आजम खान को इस्लामाबाद यूनाइटेड के हाथों ट्रेड कर दिया, अपनी चौथी PSL फ्रेंचाइजी में जाने के बाद आफरीदी ने कहा कि, ‘मैं क्वेटा ग्लैडियेटर्स में शामिल होने को लेकर बेहद उत्साहित हूं, एक ऐसा पक्ष जिसने 2019 में खिताब जीतने के बाद भी पिछले कुछ आयोजनों में उतार-चढ़ाव देखा है.’

आफरीदी ने आगे कहा कि, ‘PSL एक ऐसा आयोजन है जो एक प्लेयर को अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रोत्साहित और प्रेरित करता है. मैं अपनी टीम की सहायता करने के लिए उसी मोटिवेशन का इस्तेमाल करूंगा और ऐसा प्रदर्शन करूंगा.

रवि शास्त्री ने फिर किया एक बड़ा खुलासा कहा-“कुछ लोग नहीं चाहते थे कि मै भारतीय टीम का कोच बनूं”

भारतीय क्रिकेट इन दिनों कुछ बदलाव के दौर से गुजर रहा है।टीम इंडिया लीडरशिप रोल में बदलाव कर रही है, जिसमें पूर्व कोच रवि शास्त्री के कोचिंग कार्यकाल के खत्म होने के बाद राहुल द्रविड़ मुख्य कोच बने तो वहीं विराट कोहली अब टी20 फॉर्मेट के बाद वनडे के कप्तान भी नहीं रहे हैं।

रवि शास्त्री को आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 के बाद से ही कोचिंग कार्यकाल खत्म हो गया और अब राहुल द्रविड़ इस भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं, लेकिन इसी बीच पूर्व कोच रवि शास्त्री एक के बाद एक खुलासे कर रहे हैं।

रवि शास्त्री ने टाइम्स ऑफ इंडिया को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने जबरदस्त हमला किया है। रवि शास्त्री ने दो-टूक अंदाज में ये कह दिया कि कुछ लोग नहीं चाहते थे कि वो कोच पद पर बने रहे, तो भरत अरुण को भी गेंदबाजी कोच नहीं चाहते थे।

‘अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान, मैं एक बड़े विवाद में उलझ गया था और ये सचमुच उन लोगों के चेहरे पर धब्बा था, जो मुझे इस जिम्मेदारी से दूर करना चाहते थे। उन्होंने किसी को चुना और 9 महीने बाद, वे उसी आदमी के पास वापस आ गए जिसे उन्होंने बाहर फेंक दिया था। ये वही लोग थे जो नहीं चाहते थे कि भरत अरुण कोचिंग स्टाफ में आए।’