इटावा/भरथना।कस्बा के मोहल्ला गिरधारीपुरा निवासी राजीव ने बताया कि शनिवार की देर शाम करीब सात बजे जीजा अवनीश निवासी एरवा कटरा जिला औरैया के साथ बाइक से भरथना स्थित आवास पर आ रहा था।

भरथना-बिधूना पर स्थित बाहरपुर नहर पुल के पास सामने से आ रहे वाहन की हेड लाइट की तेज रोशनी पड़ने से बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक सहित नाला में गिर पड़ा। घटना में जीजा के अंदरूनी चोटे आई है।घटना के दौरान बाइक चालक हेलमेट लगाए था।

By Editor