जसवंतनगर (इटावा)। विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी ए के सिंह की सूचना अनुसार बुधवार 25 जनवरी को जसवंतनगर कस्बे के टाउन फीडर से जुड़े रेल मंडी इलाके की विद्युत आपूर्ति सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी।

उन्होंने बताया है कि इस दौरान रेल मंडी फीडर को ,जो अभी एक ही फीडर पर चल रहा है, उसे दो फीडर रेल मंडी प्रथम और रेल मंडी द्वितीय में विभक्त करके अलग-अलग एरिया जोड़े जाएंगे, ताकि रेल मंडी इलाके की विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से चल सके।

*वेदव्रत गुप्ता 

By Editor