Friday , January 24 2025

गलत नाम फीडिंग के कारण भटक रहा चौकीदार

 

इटावा जिले के बकेवर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कर्वाखेड़ा निवासी गरीब चौकीदार वीरेंद्र बाबू अपने हार्निया की बीमारी का आपरेशन कराने के लिए बेबस लाचार होकर इधरउधर भटक रहा है । बीमारी से परेशान चौकीदार वीरेंद्र बाबू ने बताया कि उसके पास इतना पैसा नही है कि वह हार्निया का आपरेशन करा सके । ऐसा भी नही है कि मुफ्त इलाज कराने की चलाई जा रही गोल्डन कार्ड योजना मे नाम न हो नाम तो है मगर तकनीकी खामी से योजना की सूची मे उसका नाम वीरेंद्र बाबू के स्थान पर वीरेंद्र वव्वू के नाम से दर्ज हो गया है जिसके चलते इस लाचार को गोल्डेन कार्ड स्कीम का लाभ भी नही मिल पा रहा । लाचार चौकीदार ने दानवीरों से अपने इलाज के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की गुहार लगाई है।