Sunday , October 6 2024

आवारा गौवंश ने वृद्ध को पटक कर मार डाला, पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा

पंकज शाक्य संवाददाता मैनपुर

किशनी/मैनपुरी- क्षेत्र के गांव भाग्यनगर खिरिया में खेत की फसल देखने जा रहे किसान को आवारा गौवंश ने जमीन पर पटक दिया ।जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है।
गुरुवार को जिला पंचायत सदस्य गजराज यादव के चाचा 65 वर्ष फूल सिंह पुत्र अनोखेलाल शाम 5 बजे खेत पर फसल देखने जा रहे थे। खेत के पास घूम रहे आवारा गौवंश ने उनको उठाकर पटक दिया जिससे वह जमीन पर गिर गए। गौवंश के पटकने से फूलसिंह की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया। वही मौत की खबर सुनकर घर मे कोहराम मच गया।