डानी ग्रुप  को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर है. संसद में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी  ने अडानी ग्रुप को लेकर सरकार पर ताबड़तोड़ कई आरोप लगाए.

राहुल गांधी ने संसद में कहा कि मैंने यात्रा की और इस दौरान तमिलनाडु, केरल से लेकर हिमाचल तक हर राज्य में एक ही नाम सुनने को मिला. अडानी, अडानी, अडानी… राहुल ने संसद में अपने भाषण के दौरान अडानी ग्रुप को मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट  के मिले प्रबंधन पर भी सवाल उठाए.

राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा बिना अनुभव वाले लोगों को एयरपोर्ट का काम नहीं मिलता है. अडानी से पास अनुभव नहीं था, लेकिन नियम बदलकर उन्हें देश में छह एयरपोर्ट की जिम्मेदारी दे दी गई.

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट का प्रबंधन GVK ग्रुप के पास था. लेकिन सरकार ने GVK ग्रुप को CBI और ED का डर दिखाकर, इसे अडानी ग्रुप को सौंपने के लिए मजबूर कर दिया.

By Editor