Saturday , May 18 2024

हाइवे पर लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 15,000/- रुपये का वाछिंत इनामी एवं गिरोह का सरगना सहित 02 बदमाश गिरफ्तार

*प्रेस नोट दिनांक- 07.02.2023*

अपराध नियंत्रण की दिशा में कार्य करते हुए इटावा पुलिस द्वारा हाइवे पर लूट करने वाले गिरोह के 02 सदस्यों को लूटे हुये मोबाइल फोन, 01 मोटरसाइकिल व अवैध असलहा सहित गिरफ्तार किया गया

जनपद इटावा में आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन के निर्देशन, पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के मार्गदर्शन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध इटावा व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में एसओजी, सर्विलांस टीम व थाना फ्रेण्ड्स कालोनी पुलिस द्वारा की गई संयुक्त कार्यवाही ।

*गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण-*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं वारंटी/ वाछिंत अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एसओजी, सर्विलांस इटावा व थाना फ्रेण्ड्स कालोनी पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना के आधार पर आज दिनांक 07.02.2023 को थाना फ्रेण्ड्स कालोनी क्षेत्रान्तर्गत जुगरामऊ तिराहा के पास से 02 अभियुक्तों को 01 अपाचे मोटरसाइकिल व अवैध असलहा सहित गिरफ्तार किया गया ।

*पुलिस पूछताछ-*

पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग अक्सर रात्रि में हाइवे व आसपास के क्षेत्रों में लूट करने के उद्देश्य से अपने साथियों के साथ ऑटो में सवार होकर राहगीरों व हाइवे किनारे खडे ट्रकों से लूट की घटना कारित करते थे । गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर दिनांक 01/02.02.2023 की रात्रि को हाइवें पर पिकअप चालक से लूटे गये मोबाइल फोन को क्षतिग्रस्त अवस्था में, 01 पिट्ठू बैग, 01 एडमिड कार्ड बरामद किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा निम्न लूट की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया गया ।

1. दिनांक 14.01.2023 को गिरफ्तार अभियुक्त अब्बा उर्फ आदिल द्वारा अपने अन्य 04 साथियो के साथ मिलकर थाना चौबिया क्षेत्रान्तर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर रोड़ के किनारे खडे ट्रक से बैग में रखे पैसे व ड्राइवर का मोबाइल चोरी कर लिया गया था । जिसके संबंध में थाना चौबिया पर मु0अ0स0 9/23 धारा 379,411 भादवि पंजीकृत करते हुए दिनांक 19.01.2023 को 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है ।

उक्त घटना के मास्टरमाइंड अभियुक्त आदिल उर्फ अब्बा उपरोक्त पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा 15,000/- रुपये के नगद पुरस्कार की घोषणा की गयी थी ।

2. दिनांक 01.02.2023 की रात्रि को गिरफ्तार अभियुक्तो द्वारा अपने 02 अन्य साथियों के साथ मिलकर थाना फ्रेण्डस कालोनी क्षेत्र में हाइवे किनारे अनार की पेटियों से भरी महिन्द्रा पिकअप गाडी व चालक का मोबाइल को लूट लिया गया था । जिसके संबंध में थाना फ्रेण्ड़्स कालोनी पर मु0अ0स0 38/23 धारा 392,411,413,414 भादवि पंजीकृत करते हुए पुलिस टीम द्वारा दिनांक 06.02.2023 को अभियुक्त अक्षय पुत्र कन्हैया लाल को लूटी हुयी पिकअप सहित गिरफ्तार किया गया ।

3. दिनांक 02.02.2023 को गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा अपने 02अन्य साथियों के साथ मिलकर थाना इकदिल क्षेत्र में एक सवारी को अपने ऑटो में बैठाकर 3000 रुपये , मोबाइल फोन व थैला लूट लिया गया था । जिसके संबंध में थाना इकदिल पर मु0अ0स0 35/23 धारा 392,411 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया ।

*गिरफ्तार अभियुक्त-*

1. आदिल उर्फ अब्बा पुत्र गफूर निवासी काशीराम कालोनी थाना सिविल लाइन इटावा

2. सौरिब उर्फ छोटू पुत्र असलम उर्फ गुड्डू निवासी स्वरुप नगर थाना कोतवाली इटावा

*बरांमदगी-*

1. 01 अवैध तमंचा 315 बोर

2. 02 जिंदा कारतूस 315 बोर

3. 01 अपाचे मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट

4. 01 क्षतिग्रस्त मोबाइल फोन

5. 01 पिट्ठू बैग

6. 01 एडमिट कार्ड

*पंजीकृत अभियोग-*

1. मु0अ0स0 38/23 धारा 392,411,413,414 भादवि थाना फ्रेण्ड्स कालोनी इटावा

2. मु0अ0स0 42/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम आदिल उर्फ अब्बा थाना फ्रेण्डस कालोनी इटावा

*आपराधिक इतिहास-*

1. आदिल उर्फ अब्बा पुत्र गफूर निवासी काशीराम कालोनी थाना सिविल लाइन इटावा

1. मु0अ0स0 478/17 धारा 379,411 भादवि थाना सिविल लाइन इटावा

2. मु0अ0स0 48/18 धारा 379,401, 411,413 भादवि थाना सिविल लाइन इटावा

3. मु0अ0स0 49/18 धारा 379,401, 411,413 भादवि थाना सिविल लाइन इटावा

4. मु0अ0स0 50/18 धारा 399,401, 411,413 भादवि थाना सिविल लाइन इटावा

5. मु0अ0स0 301/18 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना सिविल लाइन इटावा

6. मु0अ0स0 265/20 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना सिविल लाइन इटावा

7. मु0अ0स0 317/20 धारा 380,411,457 भादवि थाना सिविल लाइन इटावा

8. मु0अ0स0 318/20 धारा 380,411,457 भादवि थाना सिविल लाइन इटावा

9. मु0अ0स0 301/20 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना कोतवाली इटावा

10. मु0अ0स0 35/23 धारा 392,411 भादवि थाना इकदिल इटावा

11. मु0अ0स0 38/23 धारा 392,411,413,414 भादवि थाना फ्रेण्ड्स कालोनी इटावा

2. सौरिब उर्फ छोटू पुत्र असलम उर्फ गुड्डू निवासी स्वरुप नगर थाना कोतवाली इटावा

1. मु0अ0स0 317/20 धारा 380,411,457 भादवि थाना सिविल लाइन इटावा

2. मु0अ0स0 318/20 धारा 380,411,457 भादवि थाना सिविल लाइन इटावा

3. मु0अ0स0 328/20 धारा 411 भादवि थाना सिविल लाइन इटावा

4. मु0अ0स0 330/20 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सिविल लाइन इटावा

5. मु0अ0स0 35/23 धारा 392,411 भादवि थाना इकदिल इटावा

6. मु0अ0स0 38/23 धारा 392,411,413,414 भादवि थाना फ्रेण्ड्स कालोनी इटावा

7. मु0अ0सं 307/22 धारा 41/102 सीआरपीसी व धारा 411,414 भादवि थाना सिरसागंज फिरोजाबाद

*पुलिस टीम-* *प्रथम टीम-* निरी0 श्री अनिल कुमार विश्वकर्मा प्रभारी एसओजी टीम, उ0नि0 श्री समित चौधरी प्रभारी सर्विलांस टीम मय टीम

*द्वितीय टीम-* उ0नि0 श्री विवेक चौधरी थानाध्यक्ष फ्रेण्ड्स कालोनी, उ0नि0 श्री राजेश कुमार, उ0नि0 श्री संजय सिंह, हे0का0 रविन्द्र कुमार, का0 मौनपाल, का0 सौरभ कुमार