शेयर बाजार में चाहे गिरावट का दौर क्यों न चल रही है, लेकिन पैसे डबल करने वाले शेयर मिल ही जाते हैं। ऐसा पिछले एक माह में भी हुआ है। इस दौरान अडानी विवाद के चलते शेयर बाजार काफी दबाव में रहा। इन शेयरों के नाम हो सकता है कि आपने सुने न हों, लेकिन इन शेयरों ने एक माह में बहुत ही अच्छा रिटर्न दिया है। 100 फीसदी से लेकर 164 फीसदी तक का रिटर्न दिया है।

TaylorMade Renewables शेयर का रेट आज से एक महीने पहले 45.85 रुपये था। वहीं अब इस शेयर का रेट 120.95 रुपये है। इस प्रकार से इस शेयर ने 1 माह में 163.79 फीसदी का रिटर्न दिया है।

  • Eyantra Ventures शेयर का रेट आज से एक महीने पहले 32.80 रुपये था। वहीं अब इस शेयर का रेट 86.15 रुपये है। इस प्रकार से इस शेयर ने 1 माह में 162.65 फीसदी का रिटर्न दिया है।
  • Integrated Tech शेयर का रेट आज से एक महीने पहले 14.20 रुपये था। वहीं अब इस शेयर का रेट 37.20 रुपये है। इस प्रकार से इस शेयर ने 1 माह में 161.97 फीसदी का रिटर्न दिया है।
  • Softrak Venture शेयर का रेट आज से एक महीने पहले 2.79 रुपये था। वहीं अब इस शेयर का रेट 7.23 रुपये है। इस प्रकार से इस शेयर ने 1 माह में 159.14 फीसदी का रिटर्न दिया है।
  • Aveer Foods शेयर का रेट आज से एक महीने पहले 154.95 रुपये था। वहीं अब इस शेयर का रेट 393.45 रुपये है। इस प्रकार से इस शेयर ने 1 माह में 153.92 फीसदी का रिटर्न दिया है।

By Editor