Friday , September 13 2024

यमुना नदी में 3 बच्चों की डूबने से हुई मौके पर मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन में एक बच्चे को बचाया गया

दिल्ली के वजीराबाद यमुना में दर्दनाक हादसा पेश आया है. यमुना नदी में 3 बच्चों की डूबने से मौत हो गई, जबकि एक बच्चे को सुरक्षित बचा लिया गया. विजय राठौर नामी बच्चे को पानी से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस ने बताया कि गणेश विसर्जन में शामिल होने आए बच्चे पानी की गहराई का अंदाजा लगा पाने में नाकाम रहे और तेज बहाव की चपेट में आ गए. शवों को निकालने के लिए दूसरा ऑपरेशन भी चलाया जाएगा.

एक अधिकारी ने बताया, “जब उन्होंने मदद के लिए चिल्लाना शुरू किया, तब मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने जल्द ही पीसीआर को बुलाया.” हादसे के बाद मृत बच्चों के परिजनों में मातम का माहौल है. बता दें कि दिल्ली में आज सुबह से बारिश भी हो रही है.