Thursday , May 2 2024

आखरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में बंपर तेजी, सेंसेक्स 1000 अंक चढ़ा

प्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में बंपर तेजी आई। दोपहर बाद सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा चढ़कर कारोबार कर रहा था। ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स ने 59,930.38 अंक के हाई को टच किया तो वहीं 59,241.20 अंक दिन का लो रहा।

 दोपहर बाद बीएसई इंडेक्स के 30 शेयरों में एसबीआई, एयरटेल, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, टाटा मोटर्स, कोटक बैंक, एचडीएफसी, एचसीएल, टाइटन, महिंद्रा, एलएंडटी, पावरग्रिड, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, टीसीएस और एचयूएल टॉप गेनर रहे। इंडेक्स के दो शेयर टेक महिंद्रा और अल्ट्राटेक लूजर रहे।

प्री-ओपनिंग में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स के सभी स्टॉक्स हरे निशान पर थे। शुरुआती कारोबार में अडानी ग्रुप का स्टॉक्स में बंपर तेजी नजर आ रही थी।

निफ्टी 50 के कुल 48 स्टॉक्स हरे निशान पर थे। यहां केवल डॉक्टर रेड्डी और सिप्ला ही लाल निशान पर थे। निफ्टी टॉप गेनर में अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स, एसबीआई, रिलायंस और टाटा स्टील जैसे स्टॉक्स थे।