तेज धूप के कारण त्वचा टैन और बेजान दिखने लगती है। बहुत से लोग इससे छुटकारा पाने के लिए केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स या ब्लीच का सहारा लेते हैं लेकिन आप घरेलू नुस्खों से भी इस समस्या को दूर कर सकते हैं।

हम आपको पपीते से सनटैन दूर करने के तरीकें बताएंगे। पपीते में पपैन एंजाइम होता है जो सन टैन और दाग-धब्बों कम होते हैं।वैसे तो सेंसटिव स्किन के लिए भी पपीता फायदेमंद होता है लेकिन इसमें कोई भी इंग्रीड‍िएंट मिक्स करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।पपीते के पल्पल में व‍िटाम‍िन ई कैप्‍सूल और थोड़ा-सा गुलाब जल म‍िक्स करें।

चेहरे पर 15-20 मिनट लगाएं और फिर गुलाबजल से मसाज करें। 2-3 मिनट मसाज करने के बाद चेहरे को ताजे पानी से धो लें। इसके बाद मॉइश्चराइजर लगाना ना भूलें। हफ्ते में 2-3 दिन यह पैक लगाएं।

पपीते में एक्‍सफोलि‍एट‍िंग और क्लीजिंग गुण होते हैं, जो रोमछ‍िद्रों को आसानी से साफ करते हैं। इसके लिए पपीते के पल्प में एलोवेरा जेल मिलाकर चेहरे पर अच्‍छी तरह लगाएं। 15 मिनट बाद चेहरे को ताजे पानी से धोएं। यह पैक त्वचा को डीप क्‍लीन करने में मदद करेगा।

By Editor