Friday , May 17 2024

टॉप 20 अरबपतियों की लिस्ट में शामिल होगा इस भारतीय का नाम, कुल नेटवर्थ 55.40 अरब

अडानी ग्रुप के फाउंडर और चेयरमैन गौतम अडानी ने 27 फरवरी से अपनी नेटवर्थ में 17.70 बिलियन डॉलर का इजाफा किया है जो उन्हें ग्लोबल लेवल पर टॉप 20 अरबपतियों की लिस्ट के करीब लेकर आ गया है।

66 वर्ष के अडानी की कुल कुल नेटवर्थ 55.40 अरब डॉलर हो चुकी है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स की लिस्ट में वह अब 21वें पायदान पर पहुंच गए हैं। अगर अडानी ने टॉप 20 में पहुंचना है तो उन्हें करीब 5 अरब डॉलर की जरुरत होगी।

अडानी ग्रुप के शेयरों अडानी इंटरप्राइजेज, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी पॉवर, अडानी ट्रांसमिशन और अडानी टोटल गैस में में तेज रिकवरी की बदौलत गौतम अडानी की वेल्थ में 27 फरवरी को 37.7 बिलियन डॉलर के निचले लेवल से जबरदस्त वापसी हुई है। अडानी ग्रुप की कंपनियां पिछले पांच दिनों में 31 फीसदी तक चढ़ी हैं। अडानी ग्रुप ने निवेशकों की चिंताओं को दूर करने के लिए कई कदम उठाए हैं, जिसकी वजह से अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में इजाफा देखने को मिला है।