Saturday , July 27 2024

फिरोजाबाद सीएमओ द्वारा उत्पीड़न करने के विरोध में प्राइवेट चिकित्सकों ने दिया धरना

नरेन्द्र वर्मा संवाददाता फिरोजाबा
फिरोजाबाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर जनपद में प्राइवेट चिकित्सकों के क्लीनिको पर छापामार कार्यवाही कर सील करने के विरोध में आक्रोशित प्राइवेट चिकित्सकों ने रविवार को गांधी पार्क में धरना देकर सीएमओ के खिलाफ नारेबाजी की और उत्पीड़न वंदना करने पर आंदोलन की चेतावनी दी
प्राइवेट चिकित्सक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर उदयवीर सिंह यादव एवं प्रदेश महासचिव डॉक्टर डी आर वर्मा ने बताया उनका संगठन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पंजीकृत एनजीओ के रूप में विगत 30 वर्षों से सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रमों में उत्कृष्ट सेवाएं करता रहा है इसके लिए मंत्रियों सांसदों विधायकों जिला अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने समय-समय पर सम्मानित भी किया है उन्होंने बताया वर्तमान में डेंगू और वायरल फीवर फैला हुआ है जिसके लिए रोगी उनके क्लीनिक पर बड़ी संख्या मैं पहुंच रहे हैं जिनका वह उपचार भी कर रहे हैं उन्होंने आरोप लगाया कि जिला अस्पताल में चिकित्सकों के बैठने का कोई समय निर्धारित नहीं है अधिकांश मरीज बिना दिखाएं लौट जाते हैं यही नहीं बेड खाली ना होने का बहाना बनाकर रोगियों को भर्ती नहीं किया जा रहा है उन्हें भगा दिया जाता है उनका आरोप है अपनी इस नाकामी को छुपाने के लिए सीएमओ द्वारा जांच के नाम पर बिना किसी पूछताछ के उनकी दुकानों को सील किया जा रहा है जिससे सामाजिक प्रतिष्ठा तथा सरकार की छवि धूमिल हो रही है उन्होंने कहां है चिकित्सकों के अनावश्यक उत्पीड़न के संबंध में जिला अधिकारी और उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अलावा सदर विधायक मनीष असीजा को भी अवगत करा दिया गया है लेकिन इसके बावजूद भी प्राइवेट चिकित्सकों का उत्पीड़न नहीं रुक रहा है जिसके विरोध में आज सभी चिकित्सक धरने पर बैठे हैं उन्होंने चेतावनी दी चिकित्सकों का अनावश्यक उत्पीड़न नहीं रोका गया तो चिकित्सक आंदोलन करने को बाध्य होंगे धरने पर जिला अध्यक्ष डॉमुनींद्र शर्मा नगर अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुलश्रेष्ठ जिला सचिव ज्ञान सिंह शाक्य डॉक्टर अनुज प्रताप सिंह डॉ सतीश चंद्र यादव आदि अनेकों डॉक्टरो ने भाग लिया धरने पर बैठे चिकित्सक सीएमओ मुर्दाबाद के अलावा सीएमओ कार्य करो वरना घर को वापस जाओ आदि नारे लगा रहे थे