Sunday , October 6 2024

प्रोजेक्ट नई किरण-वैचारिक मतभेद की वजह से 4 बिछडे परिवारो को मिलाया

 

ए के सिह  संवाददाता औरैय

प्रोजेक्ट नई किरण-

पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती अपर्णा गौतम के निर्देशन में थानाध्यक्ष महिला थाना संगम भदौरिया द्वारा आज दिनांक 12.09.2021 को बिछड़े परिवारों को मिलाय गया। आपसी वैचारिक मतभेद की वजह से 04 परिवा कुछ दिनो से अलग रह रहे थे एक दूसरे के साथ रहने को राजी नही थे जिसके कारण परिवार टूटने की कगार पर था चारो परिवारों को महिला थाने बुलाकर काउंसलिंग की गई और समझा बुझाकर पति-पत्नी के मध्य मन मुटाव कलह को दूर कर एक साथ रहने को राजी कर परिवार से मिलाया गया। परिवार को हसी खुशी महिला थाना से बिदा किया गया। गई। नई किरण प्रोजेक्ट के अन्तर्गत विखरे परिवार को एक सूत्र में बांधने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान प्रोजेक्ट नई किरण के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।