Friday , April 26 2024

विश्व बैंक के अध्यक्ष अपने दो दिवसीय भारत दौरे पर पहुंचे दिल्ली लेकिन नहीं कर पाएंगे पीएम मोदी से मुलाकात

विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अजय बंगा अपने दो दिवसीय भारत दौरे पर भारत पहुंच गए हैं. हालांकि दिल्ली में जांच के दौरान अजय बंगा की रिपोर्ट   कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.

ट्रेजरी विभाग ने बताया कि बंगा अपने विश्व दौरे के अंतिम चरण में दिल्ली में थे.  अजय बंगा का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात तय थी. मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक इसके अलावा, अजय बंगा केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस.

जयशंकर समेत कई अन्य लोगों से भी मिलने वाले थे. इस मुलाकात में विश्व बैंक और आर्थिक विकास की चुनौतियां पर चर्चा होनी थी.
PM मोदी के खिलाफ करूंगी मानहानि का केस, मुझे कहा था शूर्पणखा- रेणुका चौधरी

दो दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे थे बंगा इसके बाद उन्होंने यूरोप, लैटिन अमेरिका फिर एशिया के देशों का दौरा किया.यहां यूएस वित्त विभाग ने गुरुवार को बताया कि जांच में अजय बंगा कोरोना (कोविड-19) पॉजिटिव मिले हैं.  उनमें कोरोना के लक्षण दिख नहीं रहे हैं. फिलहाल उनको आइसोलेट कर दिया गया है.