नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की ओपनिंग सेरेमनी चर्चाओं में बनी हुई है। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की जानी-मानी हस्तियों को देखा गया। इस दौरान ये इवेंट सेलिब्रिटीज के साथ-साथ उनके कपड़े, एक्स लवर्स और भी कई कारणों की वजह से लाइमलाइट बटोरता रहा।

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और उनकी होने वाली वाइफ राधिका मर्चेंट ने एंट्री ली तो सबकी निगाहें अनंत अंबानी के हाथों पर ही अटक गईं।  अनंत अंबानी ने अपने हाथो में एक ऐसी लग्जरी घड़ी पहनी थी जिसने सबका ध्यान खींच लिया है। इस घड़ी की कीमत सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। अनंत अंबानी की घड़ी के प्राइस की चर्चा फिलहाल सोशल मीडिया पर काफी ज़ोरो से हो रही है।

 अंबानी परिवार के इस शहज़ादे के हाथ में बंधी ये घड़ी कितने लाख या करोड़ की है।  अनंत अंबानी इवेंट के दूसरे दिन ब्लैक आउटफिट में पहुंचे थे। उन्होंने हाथों में रेयर लग्जरी वॉच पहनी थी। ये कोई आम घड़ी नहीं बल्कि Patek Philippe ब्रांड की सुपर लग्जरी घड़ी थी।

By Editor