Sunday , May 19 2024

JSSC ने पीजीटी भर्ती 2023 के लिए मांगे आवेदन, ऐसे करें अप्लाई

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने पीजीटी भर्ती 2023 के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती अभियान के माध्यम से पीजीटी पदों पर 3000 से ज्यादा खाली पद भरे जाएंगे.

महत्वपूर्ण तारीखें

  • ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत: 5 अप्रैल, 2023
  • ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट: 4 मई, 2023
  • आवेदन शुल्क जमा करने की लास्ट डेट: 6 मई, 2023
  • ऑनलाइन एप्लीकेशन करेक्शन का मौका: 10 अप्रैल से 12 अप्रैल, 2023 तक

कौन कर सकता है आवेदन?
मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से संबंधि विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा बीएड एग्जाम पास किया हो. अगर आयु सीमा की बात करें तो कम से कम उम्र 21 वर्ष और अधिकत 40 वर्ष है.

आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि एसएससी और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 50 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा.

इतना मिलेगा वेतन
पीजीटी पदों पर सरकारी नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल-8 के तहत 47,600 रुपये से 1,51,100 रुपये तक वेतन दिया जाएगा.