Sunday , May 19 2024

आज घर पर बनाए टेस्टी मखाने की खीर, देखें इसकी रेसिपी

मखाने की खीर बनाने के लिए सामग्री

  1. आधा कप मखाना
  2. 2 चम्मच घी
  3. थोड़ा सा इलाइची पाउडर
  4. 3 कप दूध
  5. स्वादानुसार शहद या शक्कर
  6. बादाम, पिस्ता, काजू टुकड़ों में कटा हुआ

ऐसे बनाएं मखाने की खीर

मखाने की खीर बनाने के लिए सबसे पहले पैन में थोड़ा सा घी डालकर मखानों को हल्का फ्राई कर लें। अब एक गहरा पैन रखें और उसमें दूध डालकर उबाल लें। उबाल आ जाने के बाद इसमें मखाने डाल दें। इसके बाद इसमें सभी ड्राई फूट्स डालकर अच्छी तरह से मिला लें। इसे गाढ़ा होने तक लगतार चलाएं। इसके बाद इलायची पाउडर और शहद या शक्कर डालकर 1-2 पकाने के बाद गैस बंद कर दें। आप चाहे तो खीर को गर्म या ठंडा सर्व कर सकते हैं।