Wednesday , December 4 2024

UP assembly elections 2022: BJP के खिलाफ चुनावी दंगल में उतरेगी जीतन राम मांझी की HAM पार्टी

उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर सभी सियासी दल तैयारियों में जुट गए हैं. वहीं अब दूसरे राज्यों की पार्टियां भी यूपी विधासनभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने को तैयार हैं.

राष्ट्वादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के समाजवादी पार्टी  के साथ गठबंधन कर विधानसभा चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद अब जीतन राम मांझीकी पार्टी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा ने भी यूपी में विधानसभा चुनाव  लड़ने के संकेत दिए हैं.

मीडिया सूत्रों के मुताबिक, संतोष मांझी का मानना है कि बिहार की तरह यूपी में भी जातीय समीकरण उन्हें जीत दिला सकती है. वे यहां स्वजातीय लोगों से संवाद करेंगे और आगे की रणनीति तैयार करेंगे.

अब यह पार्टियां अकेले चुनाव लड़ेंगी या किसी पार्टी के साथ गठबंधन करेंगी, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. इसके अलावा बीजेपी की पूर्व सहयोगी शिवसेना (Shiv Sena) भी यूपी के सियासी रण में ताल ठोंकेगी. यहां उनका सबसे बड़ा मुद्दा हिन्दुत्व होगा.