फोटो: जसवंत नगर के मेडिकल प्रैक्टिशनरस बैठक के दौरान एकजुट
______
     जसवंतनगर(इटावा)। कोरोना काल से पहले यहां के डॉक्टर्स  द्वारा गठित की गई  “जसवंतनगर प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन” फिर से सक्रिय हुई है। कमेटी का पुनर्गठन किया गया है।
  डॉक्टर्स  कमेटी ने कई  निर्णय  लिए हैं।एक निर्णय  है कि यहां के डॉक्टर्स  चिकित्सा सेवाओ के साथ अब  समाज सेवा के  कार्य भी करेंगे।  निशुल्क स्वास्थ्य  शिविर, नेत्र शिविर के अलावा रक्तदान शिविर  लगाएंगे। समाज सेवा के अन्य कार्य भी करेंगे।
   सभी डॉक्टर्स ने आपसी एकता रखेंगे।  एक दूसरे पर टीका टिप्पणी नही करेंगे।
     बुधवार रात नगर के दो दर्जन से ज्यादा डॉक्टरों ने अपनी एसोसिएशन की बैठक एक रेस्टोरेंट में की । होम्योपैथी, एलोपैथी ,आयुर्वेद, पैथोलॉजी आदि के प्रैक्टिशनर मौजूद थे।
     एसोसिएशन के पुनर्गठन  में  दंत रोग विशेषज्ञ डॉ प्रदीप यादव  अध्यक्ष, वरिष्ठ होम्योपैथी चिकित्सक डॉ एस आर बघेल  सचिव तथा डॉ विनय यादव  कोषाध्यक्ष ,साथ ही नगर के वरिष्ठतम चिकित्सकों डॉ स्वराज्य श्रीवास्तव और डॉ पुष्पेंद्र नाथ पुरवार  संरक्षकगण  बने। डॉ अंजना पुरवार तथा डॉ रिद्धिमा गौर महिला संरक्षक  बनी है।
      डॉ शिव गौर, डॉ सुरेश धनगर, डॉ रवि वर्धन जैन, डॉ ध्रुव यादव, डॉ अवनी कुमार,डॉ भानु यादव , डॉ विश्वेंद्र प्रताप गौर तथा  पैथोलॉजी टेक्नीशियन दीपक यादव ,सुमित यादव आदि सदस्य भी मौजूद रहे।
  डॉ स्वराज्य श्रीवास्तव और दीपक यादव ने  संचालन किया।
  इटावा के एक वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी द्वारा जसवंत नगर के डॉक्टरों से  वसूली करने को लेकर तय किया गया  कि स्वास्थ्य मंत्री और जिला प्रशासन को सबूत सहित  एक ज्ञापन दिया जायेगा।
 *वेदव्रत गुप्ता
___

By Editor