________

जसवंतनगर(इटावा)।भारत विकास परिषद मुख्य शाखा जसवंतनगर का 29 वां दायित्वग्रहण समारोह रविवार ,30 अप्रैल को प्रभु मैरिज होम जसवंत नगर में आयोजित होगा।

   भाविप मुख्य शाखा जसवंतनगर  कस्बे की वर्तमान में सबसे प्राचीन समाज सेवी संस्था है। इस कार्यक्रम के लिए मुख्य अतिथि पांचाल प्रांत के अध्यक्ष डॉ रमेश शुक्ला ,अति विशिष्ट अतिथि इसी प्रांत के संजय मिश्रा ,विशिष्ट अतिथि जय किशन तिवारी और श्रीकांत होंगे। शपथअधिकारी के रूप में ब्रह्माव्रत प्रांत के पूर्व अध्यक्ष मुन्ना लाल वर्मा पधारेंगे ।समारोह की अध्यक्षता सत्यनारायण शंखवार उर्फ पुद्दल करेंगे ।कार्यक्रम का संयोजक आशीष चौरसिया और अमित शिवहरे को बनाया गया है।
   यह जानकारी शाखा के वर्तमान अध्यक्ष डॉ पुष्पेंद्र पुरवार तथा सचिव डॉक्टर स्वराज्य प्रकाश श्रीवास्तव ने देते हुए बताया है कि नए सत्र के लिए डॉ सुरेंद्र धनगर अध्यक्ष, अनुभव यादव सचिव तथा सुमित गुप्ता कोषाध्यक्ष के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे।
*वेदव्रत गुप्ता
___

By Editor