Friday , September 13 2024

कन्नौज: बुढ़वा मंगल पर हनुमान मंदिरों में हुआ सुंदरकांड व भंडारे का आयोजन

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। भादौ मास में बुढ़वा मंगल पर आज हनुमान जी के मंदिरों में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया और हवन के बाद भण्डारे के आयोजन किये गये। पूरा दिन जगह जगह जय जय जय हनुमान गोसाई कृपा करहु गुरुदेव की नाई के स्वर गूंजते रहे।
श्री बालाजी महाराज आदर्श सेवा समिति द्वारा बुढ़वा मंगल पर महादेवी घाट पर प्रातः 09 बजे हनुमत याद के उपरांत सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया जिसमें भक्तों ने बड़े भक्ति भाव से भाग लिया। प्रबंधक विष्णु कुमार शुक्ला के अलावा अभिषेक दुबे, अमित दुबे, दिनेश चंद्र अग्निहोत्री, दीवान ठाकुर, पंकज पांडेय, राजकुमार वर्मा, महेंद्र यादव, कुलदीप शुक्ला, रामसुमिरन शुक्ला, प्रसून अग्निहोत्री, अशोक तिवारी, सोनाली शुक्ला, अनमोल शुक्ला, नीलम शुक्ला, गुड्डू शुक्ला, सिद्धनाथ शुक्ला ने सुंदरकांड के बाद संत महात्माओं का स्वागत कर भोजन कराया। बड़ी संख्या में लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया। सरायमीरा स्थित रेलवे रोड तिराहे पर स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर श्रीराम दरबार में बुढ़वा मंगल पर भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया।
प्रातः 9 बजे हनुमान जी का अभिषेक किया गया और उसके बाद सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। बाबा कुआँ स्थित हनुमान मंदिर में भी हनुमान जी का भव्य श्रृंगार किया गया और उसके बाद सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया जिसके बाद भक्तो को प्रसाद वितरित किया गया। ग्वाल मैदान स्थित ठाकुर द्वारे में भी हनुमान जी का पूजन अर्चन किया गया और फिर भंडारे का आयोजन किया गया।
तलैया चौकी स्थित हनुमान मंदिर में रामजी सैनी, गोविंद सैनी, आनंद सैनी सहित अन्य भक्तों ने हनुमान जी का पूजन अर्चन किया। तिर्वा स्थित बालाजी मंदिर एवं मकरन्द नगर तिराहा स्थित हनुमान मंदिर में बुढ़वा मंगल पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किये गए। तिर्वा में पंचमुखी हनुमान मंदिर में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद गुप्ता द्वारा हवन पूजन किया गया।