Sunday , May 5 2024

तो क्या सच में चोरी छुपे युद्ध की तैयारी कर रहा हैं पकिस्तान ? देखिए यहाँ

पाकिस्तान सेना ने युद्ध  तैयारियों और देश के सामने भविष्य के खतरों पर अपने पूर्व प्रमुख जनरल (सेवानिवृत्त) कमर जावेद बाजवा के बयान के हवाले से मीडिया में आयी खबरों को  खारिज किया और कहा कि उनकी अनाधिकारिक रूप से की गयी टिप्पणियों को ”संदर्भ से काटकर पेश किया गया।”

मीर ने दावा किया कि बाजवा ने 2021 में 20-25 पत्रकारों के साथ एक बैठक में कहा था कि ”पाकिस्तान सेना युद्ध करने के लिए सक्षम नहीं है।” ‘ मीर ने टीवी कार्यक्रम में खुलासा किया कि बाजवा ने बैठक में कहा था कि पाकिस्तान, भारत के साथ युद्ध करने की स्थिति में नहीं है।

इन खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान सेना ने कहा, ”हाल में पाकिस्तानी सेना के शस्त्रागार में कुछ हथियार प्रणालियों की स्थिति के मद्देनजर उसकी युद्धक क्षमता पर मीडिया में चर्चा हुई है।”

उसने कहा, ”इसके संबंध में पाकिस्तान के भविष्य के खतरों पर पूर्व सेना प्रमुख के विचार संदर्भ से काटकर पेश किए गए हैं, जिसके बारे में उन्होंने मीडियाकर्मियों से एक अनौपचारिक वार्ता में बातचीत की थी।”