Saturday , July 27 2024

21 सूत्रीय मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षकों का बीआरसी पर धरना

जसवंतनगर(इटावा)। प्राथमिक शिक्षकों ने मंगलवार को अपनी मांगों को लेकर यहां जबरदस्त धरना-प्रदर्शन किया।

यह उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर जसवंतनगर इकाई के नेतृत्व मे ब्लाक संसाधन केंद्र के प्रांगण में आयोजित हुआ। विरोध प्रदर्शन करते हुए उच्चाधिकारियों को मांग पत्र सौंपकर उनके निराकरण की मांग की गई।। शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष विनोद यादव की मौजूदगी में यह आयोजित हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विनोद यादव पूर्व लेखाकार प्रांतीय एवं उपाध्यक्ष इटावा ने की।
शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली, कैश लेस चिकित्सा, एसीपी और उपार्जित अवकाश के साथ सेकंड सटरडे की छुट्टी, कक्षावार अध्यापको , हर विद्यालय में प्रधानाध्यापक, लिपिक, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और चौकीदार की नियुक्ति की मांग के साथ स्टूडेंट्स के बैठने के लिए फर्नीचर, बिजली, पंखे, शुद्ध पेयजल और स्कूलों की चहारदीवारी बनाने, लिपिक और चौकीदार, रसोईयों का प्रतिमाह 10 हजार वेतन सहित 21 मांगे शामिल की गई हैं।
मौजूद लोगों में जितेंद्र यादव बबलू अध्यक्ष, हरिमोहन राजपूत मंत्री, सारदेव, दाऊ दयाल, प्रमिला चौहान, सलमान, दीपक दुबे विपिन आदि शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया