जसवंतनगर (इटावा)। सोमवार दोपहर दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक पर जसवंतनगर क्षेत्र में तम्हैरा की  मड़ैया के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव रेल पटरीयों के बीचो बीच बरामद हुआ है।

 समझा जाता है कि किसी अज्ञात ट्रेन से कटकर इस अज्ञात 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है।

 शव जसवंतनगर बलरई के मध्य खंभा नंबर 1175/25 के पास मिला है।  दोपहर 12:30 बजे के करीब इसे देखा गया और लोगों ने पुलिस को जब सूचना दी ,तो उपनिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने पहुंचकर  अज्ञात शव के रूप में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
*वेदव्रत गुप्ता
____

By Editor