Saturday , July 27 2024

किसान खेत मे समय से बीज,पानी व उर्वरक का उपयोग कर फसल की उपज बढ़ाये

अरूण दुबे भरथना

किसान खेत मे समय से बीज,पानी व उर्वरक का उपयोग कर फसल की उपज बढ़ाये।यह बात खंड विकास अधिकारी प्रतिमा शर्मा ने किसान पाठशाला के दौरान कही।

क्षेत्र अंतर्गत जारपुरा स्थित प्राथमिक विद्यालय में उप कृषि निदेशक इटावा द्वारा किसान कल्याण मिशन के तहत आयोजित किसान पाठशाला में तकनीकी सहायक कृषि सुरजीत सिंह ने किसानों से अपनी उपज बढ़ाने के लिए खेत मे बीज,पानी व उर्वरक का सही समय मे उपयोग करने की सलाह दी,साथ ही खेत की फसल में लगने वाला रोगों पर नजर बनाए रखने व अन्य बिंदुओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

ग्राम प्रधान सुमित यादव की मौजूदगी में आयोजित किसान पाठशाला में लज्जाराम,उदय प्रकाश,विनोद कुमार आदि किसान उपस्थित रहे।

फ़ोटो