Thursday , October 10 2024

*कानपुर में जलती चिता से उठ खड़ी हुई लाश,काँप उठे देखने वाल*

कानपुर: बिठूर घाट मै जलती चिता से मानव उठा और तड़पता रहा, अधिक जलने से हुई मौत…।  यूपी के कानपुर में आज सुबह एक हैरान कर देने वाली घटना हुई। अंतिम संस्कार के समय, अग्नि देने के पश्चात मुर्दे में अचानक हलचल होने लगी और वह जलती चिता से उठ कर बाहर आ गया। सूत्रों के मुताबिक घटना कानपुर स्थित बिठूर घाट की है, जहां अंतिम संस्कार की क्रिया चल रही थी।मंत्रों के बाद चिता पर पारिवारिक जनों द्वारा अग्नि दी गई, जैसे ही अग्नि की लपटें तेज हुई, चिता में हलचल होने लगी। देखते ही देखते चिता में लेटा व्यक्ति चिता से बाहर की ओर गिर गया और तड़पने लगा। किसी तरह व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया, जहां अत्यधिक जल जाने के कारण उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.