Friday , April 19 2024

पीएम स्वनिधि के ऋण दिलाने के लिए नासवीं के “इरशादअहमद” सम्मानित

 फोटो:- इरशाद अहमद को सम्मानित करते सांसद रामशंकर कठेरिया और एडीएम इटावा
_____
जसवंतनगर (इटावा)। जिला नगरीय अभिकरण डूडा द्वारा स्वनिधि महोत्सव का आयोजन गुरुवार को नगर पालिका प्रांगण इटावा में किया गया।
    रेहड़ी पटरी वालों के राष्ट्रीय संगठन नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं इस समय राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य तथा नगरपालिका जसवंतनगर के पी एम स्वनिधि योजना के ब्रांड एंबेसडर “इरशाद अहमद” को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को सर्वाधिक ऋण वितरण एवं डिजिटल लेनदेन में उत्कृष्ट योगदान के लिए इटावा के सांसद रमाशंकर कठेरिया एवम एडीएम जय प्रकाश द्वारा प्रशस्ति पत्र एवम प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया। इरशाद अहमद इटावा उद्योग व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष  भी है। सुभाष यादव स्वनिधि लिपिक नगरपालिका जसवंतनगर  तथा कृष्ण कांत प्रजापति* को भी उनके साथ सम्मानित किया गया ।
    समारोह में इरशाद अहमद ने कहा  कि प्रधानमन्त्री नरेंद्र  मोदी  की महत्वकांछी पी एम स्वनिधि स्ट्रीट वेंडर्स आत्म निर्भर योजना से करोड़ो देशवासी साधनहीन गरीब रेहड़ी पटरी वालों को महाजन के चुंगल से मुक्ति मिली है। वित्तीय संस्थाओं से रेहड़ी पटरी वाले आत्मनिर्भर हो रहे हैं।
 उन्होंने अपील की कि पी एम स्वनिधि का लाभ पंजीकृत वेंडरों को दिलवाने के लिए जनप्रतिनिधि एवम सामाजिक कार्यकर्ता आगे आएं। जिससे निर्धन गरीब अशिक्षित वर्ग को भ्रष्टाचार मुक्त लाभ मिले। वह लोग 10 हज़ार, 20 हज़ार, 50 हज़ार और अब एक लाख रुपए का ऋण लेकर अपने रोजगार को उन्नतिशील बनाकर देश की अर्थव्यवस्था में अपना अमूल्य योगदान दे सकते हैं।
*वेदव्रत गुप्ता
_____