Tuesday , December 10 2024

हैवानियत की हदे पार कर चुका ये पति, पत्नी की चाकू घोंपकर हत्या करने के बाद पहुंचा थाने व फिर…

दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में एक शख्स ने पत्नी की चाकू घोंपकर हत्या कर दी और फिर चाकू लेकर थाने पहुंच गया। उसने पत्नी से बदला लेने के लिए वारदात को अंजाम दिया।  शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवा दिया है।

बाहरी जिले के डीसीपी परविंदर सिंह ने बताया कि शनिवार की सुबह करीब पौने आठ बजे पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचना मिली कि मंगोलपुरी स्थित आई -ब्लाक में एक व्यक्ति ने पत्नी को पत्नी को चाकू मार दिया है।

इस बीच हाथ में चाकू लिए एक व्यक्ति मंगोलपुरी थाने भी पहुंचा और उसने चाकू घोंपकर अपनी पत्नी की हत्या कर देने की बात पुलिस कर्मियों से कही।

ऐसे में मौके पर तुरंत थाने की पुलिस पहुंच गई और देखा कि आई ब्लाक में एक छोटी दुकान प परिसर में खून के धब्बे पड़े हैं। पड़ोसी घायल महिला को अस्पताल ले जा चुके थे, जहां उन्हें मृत घोषित किया जा चुका था।