Saturday , July 27 2024

SCO देशों के शिखर सम्मेलन को विडियो कांफ्रेस के ज़रिए संबोधित करेंगे पीएम मोदी, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 सितंबर शुक्रवार को दुशानबे में हो रही SCO देशों के शिखर सम्मेलन को वर्चुअल यानी विडियो कांफ्रेस के ज़रिए संबोधित करेंगे. हालांकि इस सम्मेलन मे स्वयं हिस्सा लेने विदेश मंत्री डा एस जयशंकर आज खुद दुशानबे पहुंच रहे हैं.

आतंकवाद, अफ़ग़ानिस्तान और आर्थिक सहयोग जैसे अहम मुद्दों पर ज़ोर रहेगा। प्रधानमंत्री मोदी भी अफ़्गानिस्तान में बदले हालातों को देखते हुए अफ़्गानिस्तान की स्थिति पर अपना रुख रखते हुए सभी हे साझा रणनीति पर चर्चा कर सकते हैं।

अफगानिस्तान को SCO में ऑबज़र्वर की भूमिका हासिल है मगर हाल में अफगानिस्तान में तालिबानी हुकूमत के काबिज़ होने के बाद इस बार तालिबान सरकार के किसी प्रतिनिधि के हिस्सा लेने की गुंजाइश नहीं है.