Saturday , July 27 2024

कन्नौज ब्रांड बनाएं, मैं करूंगा ब्रांडिंग-सुब्रत पाठक सांसद

उक्त उद्गार सांसद  पाठक द्वारा विकास भवन सभागार में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत टूलकिट एवं मुद्रा योजना के अंतर्गत स्वीकृति पत्र वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित जनता को व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा जनता के मध्य प्रत्येक परिवार में अच्छे आय के स्त्रोत को उत्पन्न करने हेतु आपके परिवार में कार्यकुशलता के आधार पर आप सभी को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से विभिन्न विधाएं जैसे लोहार, राजमिस्त्री, सुनार, दर्जी, हलवाई आदि विधाओं को प्रारम्भ करने हेतु टूलकिट वितरण के अतिरिक्त मुद्रा योजना के अंतर्गत विभिन्न ट्रेडों जैसे दर्जी, बढ़ई व नाई में अपने व्यापार को कुशलता से प्रारंभ करने हेतु स्वीकृति पत्र वितरित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकता है, आप सभी आत्मनिर्भर बनाना एवं आपकी आय में आपकी अपेक्षा अनुसार वृद्धि करना।
उन्होंने जनपद के कुशल कामगारों से वार्ता करते हुए उन्हें अपनी विधाओं में कुशल रूप से आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया एवं उनको आश्वस्त किया कि “आप अपने कार्य का ब्रांड बनाएं जिसकी ब्रांडिंग मेरे द्वारा की जाएगी”। उन्होंने कहा कि आपको आगे बढ़ाने एवं जनपद की बढ़ोतरी हेतु जो भी कार्य हितकर होंगे उसमें मैं आपके साथ हूँ। उन्होंने कहा कि आपको उपलब्ध किटों के माध्यम से एवं मुद्रा योजना के अंतर्गत बैंक द्वारा उपलब्ध कराए गए लोआन के माध्यम से आप अपना स्वरोजगार खोलें एवं आत्मनिर्भर बनें। उन्होंने कहा कि जनपद के कामगारों को आगे बढ़ाने हेतु शासन व प्रशासन स्तर पर उपलब्ध कार्यों से भी आपकी कार्यकुशलता के अनुरूप भी मदद किये जाने का आश्वासन दिया।
तदोपरान्त जिलाधिकारो श्री राकेश कुमार मिश्र द्वारा विश्वकर्मा जयंती के शुभावसर पर जनपद के विभिन्न विधाओं में कार्यरत कारीगरों एवं सभागार में उपलब्ध कामगारों को बधाई देते हुए आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में आज विश्वकर्मा दिवस के शुभावसर पर श्री कवि कुमार, श्री दीपक कुमार को लोहार, श्री मनोज कुमार को राजमिस्त्री, मो0 अली, श्री राघवेंद्र सिंह एवं जितेंद्र सिंह को सुनार, सुश्री बबली को दर्जी एवं श्रीमती रेखा को हलवाई ट्रेड में कुल 07 व्यक्तियों को टूलकिट का वितरण एवं मुद्रा योजना के अंतर्गत 12 व्यक्तियों को दर्जी ट्रेड में 18.50 लाख, बढई ट्रेड में 02 कामगारों को 04 लाख एवं नाई ट्रेड में 03 व्यक्तियों को 4.50 लाख रुपये कुल 27 लाख के ऋण स्वीकृति पत्र का वितरण मा0 सांसद जी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में शासन स्तर पर आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण प्रोजेक्टर के माध्यम से समस्त उपस्थित जनता, अधिकारी द्वारा सुना गया।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी श्री आर0एन0 सिंह, जिला विकास अधिकारी श्री नरेंद्र देव द्विवेदी, प्र0 उपायुक्त उद्योग श्री धनंजय सिंह, सहायक आयुक्त उद्योग श्रीमती रुचि शुक्ला, एल0डी0एम0 श्री अभिषेक सिन्हा सहित संबंधित लाभार्थी उपस्थित थे।