Thursday , October 10 2024

इस्तीफा दे सकते हैं सुंदर पिचाई, Gemini AI की विफलता के बाद बन रहा दबाव

गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि गूगल के चैटटूल Bard और Gemini की विफलता और इससे उपजे विवाद के बाद उनपर पद छोड़ने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। गूगल ने भले ही ChatGPT की टक्कर में Gemini को पेश किया लेकिन इसने एक नए विवाद को पैदा कर दिया है। यदि वास्तव में सुंदर पिचाई का इस्तीफा होता है तो इसके लिए Gemini ही जिम्मेदार होगा।

Gemini के इमेज टूल के साथ शुरू हुआ बवाल
जेमिनी के एआई इमेज जेनरेशन टूल ने कुछ एतिहासिक चीजों की गलत तस्वीरें बनाई। इसके अलावा इसने कुछ नस्लभेदी तस्वीरें भी बनाई जिसे लेकर काफी बवाल हुआ और एलन मस्क ने Gemini को नस्लवादी करार दे दिया। Gemini की इस हरकत के बाद इससे इमेज जेनरेशन फीचर को ही कुछ समय के लिए हटा दिया गया। Gemini के कारण हुई फजीहत के बाद पिचाई ने अपने कर्मचारियों को संबोधित किया और कहा कि यह “पूरी तरह से अस्वीकार्य” है। इस विवाद के Google-पैरेंट Alphabet का स्टॉक भी गिर गया।