Saturday , July 27 2024

इटावा उसराहार हजारी महादेव मंदिर पर होगा 42 लाख रुपये की लागत से सत्संग भवन और सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण,

अनिल गुप्ता उसराहार

हजारी महादेव मंदिर पर होगा 42 लाख रुपये की लागत से सत्संग भवन और सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण, शासन द्वारा मंजूर की गयी धनराशि के बाद निर्माण निगम ने सत्संग भवन के निर्माण का काम शुरू करा दिया था।
कालिका माता सुंदर कांड सेवा समिति ऊसराहार द्वारा तत्कालीन जिलाधिकारी जेबी सिंह से हजारी महादेव मंदिर के ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए जीर्णोद्धार के कार्य कराने की मांग फरवरी 2020 में कई गयी थी जिसके बाद उन्होंने उपजिलाधिकारी ताखा को प्रस्ताव तैयार करने को कहा था जिसके बाद योजना का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया गया था लेकिन कोरोना की वजह से धनराशि रोक दी गयी थी अब जाकर दोबारा शासन ने धनराशि भेज दी है जिसके बाद हजारी महादेव मंदिर परिसर में अति आधुनिक सुविधाओं से युक्त सत्संग भवन बनाया जाएगा वहीं शिवरात्रि और श्रावण मास की भीड़ को देखते हुए महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग अलग शौचालयों का निर्माण भी किया जाएगा यहां 8 शौचालय बनाए जाएगें निर्माण की जिम्मेदारी निर्माण निगम को दी गयी है जिसके बाद निर्माण निगम की कार्यदाई संस्था ने निर्माण प्रारंभ कर दिया है इस सम्बन्ध में कालिका माता सुंदर कांड सेवा समिति ऊसराहार के सदस्य राजकिशोर गुप्ता का कहना है कि यह हर्ष का विषय है कि ऐतिहासिक हजारी महादेव मंदिर के सत्संग भवन में शीघ्र ही भजन कीर्तन गूंजते सुनाई पडेंगे धनराशि मंजूरी मिलने पर समिति के सदस्य गौरव गुप्ता अनिल गुप्ता राजन सिंह यादव लालू गुप्ता राजीव गुप्ता प्रासूं अनिल कौशल रवि वर्मा रवि चक्रवर्ती राहुल वर्मा ने हर्ष जताया इस सम्बंध में उपजिलाधिकारी ताखा सत्यप्रकाश मिश्रा का कहना है कि हजारी महादेव मंदिर पर्यटन की दृष्टि से भी बेहतर है यात्रियों को इससे सहूलियत मिलेगी।