Saturday , July 27 2024

अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड दौरे पर जनता से किये ये 6 बड़े वादे, सुनकर खुश हो जाएंगे आप

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड पहुंचे हैं। मिशन उत्तराखंड के तहत केजरीवाल का ये तीसरा दौरा है। आज वो हल्दानी पहुंचे हैं और थोड़ी देर में केजरीवाल तिरंगा यात्रा को झंडी दिखाने वाले हैं।

केजरीवाल ने कहा कि हम 21 सालों की दुर्दशा को 21 महीने में ठीक करने का प्लान बना रहे हैं। सड़क से लेकर रोजगार तक सभी मामलों को ठीक करने का प्लान हम लोगो ने राज्य के लोगों के साथ मिलकर तैयार किया है। केजरीवाल ने अपने पुराने वादे को दोहराते हुए कहा कि यहां सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे, पुराने बिल माफ करेंगे, 24 घंटे बिजली देंगे।

ऐसे में युवाओं को घर-गांव छोड़ कर बाहर जाना पड़ा है। यहां की सबसी बड़ी समस्या पलायन बन गया है, उत्तराखंड एक तरह से पलायन प्रदेश बन गया है। हर युवा को रोजगार चाहिए, ये हो सकता है। इसके लिए अच्छी नियत वाली सरकार चाहिए। हम 6 महीने में एक लाख नौकरियां देंगे।